An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विकास के स्वरूप (बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र)
Nature of development- Child Development and Pedagogy

(1) आकार में परिवर्तन (Change in the Size):–

बालक के शारीरिक विकास क्रम में आयु बढ़ने के साथ-साथ शरीर के आकार एवं वजन में निरंतर परिवर्तन होते रहते हैं।

(As the age progresses in the physical development of the child, there are constant changes in body size and weight.)

(2)आनुपातिक परिवर्तन (Proportional Change) :–

बालक के स्वरूप में परिवर्तन अनुपातिक होता है। मानव के शरीर में सभी अंग आनुपातिक रूप से परिपक्व होते हैं, अर्थात एक साथ अंगों में परिपक्वता नहीं आती हैं। इस तरह से बालक के विभिन्न विकास के दौरों में अनुपातिक परिवर्तन देखा जाता है।

(Changes in the appearance of the child are proportional. All organs in a human body mature proportionally, that is, organs do not come to maturity simultaneously. In this way, proportional changes are seen in the different developmental stages of the child.)

(3) पुराने स्वरूप में परिवर्तन (Changes in the Old Form) :–

जब बालक में नई विशेषताएं जागृत होती हैं, तो पुरानी विशेषताएँ गायब हो जाती हैं। जैसे बालक के दूध के दाँत, अस्पष्ट ध्वनियाँ, रेंगना, तुललाना, रोना आदि गुण समाप्त होने लगते हैं।

(When new features are awakened in the child, the old features disappear. As the baby's milk teeth, indistinct sounds, creep, cry etc. qualities begin to disappear.)

(4) नवीन गुणों की प्राप्ति (Acquisition of New Qualities)–

जब बालक विकास के क्रम में आगे बढ़ता है तब उसमें नवीन गुण जागृत होते हैं, जिनके दम पर वह अपने जीवन पथ में विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त करता है।

(When the child progresses in the order of development, then new qualities are awakened in him, on which he achieves various achievements in his life path.)

RF competition
NFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

व्यक्तित्व और उसका मापन | व्यक्तित्व की परिभाषाएं इसके अंग, निर्धारक तत्व, अंतर्मुखी एवं बहिर्मुखी व्यक्तित्व, संतुलित व्यक्तित्व | Personality and its measurement introvert and extrovert personality

इस लेख में शिक्षक चयन परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यक्तित्व मापन इसकी प्रविधियाँ ,अंतर्मुखी एवं बहिर्मुखी व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई है।

Read more

बहुआयामी बुद्धि (Multi-Dimensional Intelligence) किसे कहते हैं | बहुआयामी बुद्धि सिद्धांत | बहुआयामी बुद्धि से लाभ

इस लेख में शिक्षक चयन परीक्षाओं की तैयारी हेतु बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत बहुआयामी बुद्धि क्या होती है इसके बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe