An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



कक्षा- 1 एवं 2 की वर्कशीट्स को हल कराने के लिए शिक्षकों के क्या दायित्व हैं?
What are the Responsibilities of Teachers to Solve Worksheets of Class 1 and 2 ?

■■ शिक्षक क्या-क्या करना चाहिए?
(What should the teacher do?)

★ वर्कशीट के बारे में बच्चों के माता-पिता (अभिभावकों) को सूचित करें और उन्हें बताएँ कि उनको बच्चों के द्वारा अभ्यास के दौरान उन्हें आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए मदद करें।

★ Inform the parents (guardians) of the children about the worksheet and tell them that they need help to solve the problems faced by the children during the practice Do.

★ शिक्षक जब बच्चे से संपर्क करने जायेंगे तब बच्चों के द्वारा हल की गई वर्कशीट्स की जाँच करें एवं उन्हें यथोचित फीडबैक प्रदान करें।

★ When the teacher is going to contact the child, check the worksheets solved by the children and provide them with proper feedback.

★ वर्कशीट को जाँचते समय अगर शिक्षकों को बच्चे के द्वारा कोई त्रुटि मिलती है तो उसे सुधार कर बच्चे को सही जानकारी से अवगत करायें।

★ If the teacher finds any error by the child while checking the worksheet, then correct it and make the child aware of the correct information.

★ समय-समय पर अभ्यास पुस्तिका की वर्कशीट्स पर अपने हस्ताक्षर करें।

★ Make your signature on the worksheets of the practice book from time to time.

★ समय-समय पर बच्चों के माता-पिता/अभिभावकों से बच्चों के पढ़ाई के बारे में अवश्य चर्चा करें।

★ From time to time, be sure to discuss with the parents / guardians about the children's reading.

★ विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुलाना चाहिए। बच्चे से गृह संपर्क कर वर्कशीट या प्रश्न पत्र प्रदान करते हुए आवश्यक जानकारी प्रदान करना चाहिए।

★ Students should not call the school. The child should contact the home and provide necessary information by providing worksheet or question paper.

★ विद्यार्थियों से सतत रूप से फोन या फेस टू फेस संपर्क कर उन्हें आने वाली समस्याओं का आवश्यक निदान करना चाहिए।

★ The students should make the necessary diagnosis by constantly contacting them by phone or face to face.

★ वर्तमान में शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों के सहयोगी होने की भूमिका में कार्य करते हुए मूल्यांकन की वर्कशीट/प्रश्नपत्र को हल कराने में पालकों एवं विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना चाहिए।

★ Presently, teachers should provide necessary guidance to parents and students in solving assessment worksheet / question paper while acting in the role of being supportive of their students.

■■ कक्षा 1 एवं 2 कि अभ्यास पुस्तिका (वर्कबुक) के संदर्भ में आवश्यक बात :-
(Essential Point of Reference in class 1 and 2 Workbook)

◆ आजकल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण शालाएँ बंद हैं, ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए शासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस विकट स्थिति में भी शिक्षकगण लगातार बच्चों में बुनियादी कौशलों को बेहतर बनाने हेतु सार्थक प्रयास कर रहे हैं। कक्षा-1 व 2 के बच्चों का प्रतिभा पर्व एवं वार्षिक मूल्यांकन हेतु- मूल्यांकन वर्कशीट्स के साथ-साथ अभ्यास वर्कशीट्स वाली अभ्यास पुस्तिका बच्चों के लिए उपलब्ध हैं इन वर्कबुक्स बच्चों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति एवं लेखन संबंधी दक्षताओं के साथ चिंतन, तुलना, विश्लेषण, वर्गीकरण, क्रमबद्ध सोच, निष्कर्ष निकालने की दक्षताओं को विकसित करने की दृष्टि से तैयार की गई है। जिसे पाठ्यक्रम आधारित कक्षा शिक्षण के समय भी उपयोग किया जा सकता है। इन अभ्यास पुस्तिकाओं में विद्यार्थियों को और अधिक सृजनशील बनाने के लिए अभ्यास के अतिरिक्त अवसर दिए गए हैं, क्योंकि निरंतर अभ्यास से ही बच्चों की दक्षताएँ स्थाई एवं शुदृढ़ होंगी।

◆ Nowadays the schools are closed due to Corona virus (Covid-19), in such a situation, there are constant efforts by the government to prevent children's education. Even in this critical situation, teachers are constantly making meaningful efforts to improve basic skills in children. For Talent Festival and Annual Evaluation of Class I and II children - Practice books with evaluation worksheets as well as practice worksheets are available for children. These workbooks are used for thinking, comparison, analysis, classification of children with independent expression and writing skills. Systematic thinking is designed with a view to developing conclusions. Which can also be used during course-based classroom teaching. These practice books provide additional practice opportunities for students to be more creative, as continuous practice will sustain and strengthen children's skills.

◆ इस अभ्यास पुस्तिका (वर्कबुक) के द्वारा शिक्षक एवं अभिभावक बच्चों में वांछित सीखने की सम्प्राप्ति का मूल्यांकन करने में सक्षम होंगे।

◆ Through this workbook, teachers and parents will be able to evaluate desired learning attainment in children.

◆ बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित होगी एवं बच्चों में वांछित अधिगम क्षेत्र, शाला में कराया गया अभ्यास कार्य एवं उनके अध्ययन संबंधित क्रियाकलापों की जानकारी होगी।

◆ Parents' participation in children's educational activities will be ensured and children will have knowledge of desired learning area, practice work done in school and their study related activities.

■■ अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण बिंदु :-
(Important Point for Parents)

★ घर में बच्चे के लिए पढ़ने का स्थान एवं समय निर्धारित करें। प्रतिदिन तय किए गए समय पर बच्चों की पढ़ने की आदत डालें। जब बच्चा पढ़ाई करें, उस समय उसे अन्य कार्य नहीं करवाएँ।

★ Set the place and time of reading for the child at home. Cultivate children's reading habit at the time fixed daily. When the child studies, do not let him do any other work.

★ पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों को हर दिन घर पर कम से कम 3 घंटे पढ़ने को बिठाएँ।

★ Let the children of first to fifth grade spend at least 3 hours reading at home every day.

★ शिक्षक द्वारा बच्चे से संपर्क या मोहल्ला क्लास में अध्यापन में बच्चे को क्या गृहकार्य मिला है, इस बात इस पर चर्चा करें एवं गृहकार्य को पूरा करने में उसकी सहायता करें।

★ Discuss what homework the child has got in contact with the child by the teacher or teaching in the Mohalla class and help him to complete the homework.

★ जब शिक्षक घर पर आए तो अभिभावक उनसे बच्चों की प्रगति पर चर्चा करें।

★ When teachers come home, parents discuss with them the progress of children.

★ बच्चों को अन्य गतिविधियों जैसे संगीत, कला, खेल जैसी गतिविधियाँ कराने के लिए प्रोत्साहित करें।

★ Encourage children to do other activities like music, art, sports.

★ यदि बच्चों को कोई विषय समझ नहीं आ रहा है तो उसे अपने से बड़े छात्रों, बड़े भाई-बहनों या शिक्षक से उस विषय को समझाने के लिए प्रेरित करें।

★ If the children do not understand a topic, then motivate them to explain it to the older students, older siblings or teachers.

★ यदि बच्चे को कोई समस्या आ रही है तो शिक्षक के साथ मिलकर उसे सुलझाने का प्रयास करें।

★ If the child is facing any problem, try to solve it with the teacher.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    Mukesh vaishnav

    Posted on January 22, 2021 06:01AM

    Bhut hi accha samjhaya gya.

    Reply
  • img

    Vishnu Prasad Lakhera

    Posted on January 23, 2021 07:01AM

    Good result honga

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची | अधिभार निकालने का सूत्र | formula to calculate surcharge

इस लेख में विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची दी गई है इसी के साथ अधिभार निकालने के सूत्र की जानकारी दी गई है।

Read more

स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेश || Orders to put up pictures of leaders in schools.

इस लेख में स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेशों की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe