जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2025-26 (प्राथमिक स्तर) कक्षा 4 वह 5 - प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी
ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2025-26 (प्राथमिक स्तर)
परीक्षा का विवरण और निर्देश
यह प्रश्न पत्र जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलम्पियाड 2025-26 के लिए तैयार किया गया है। यह कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक स्तर का पेपर है।
मुख्य बिंदु:
कुल प्रश्न: 60
समय: 2:00 घण्टा
अंक योजना: प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है।
प्रश्नों का प्रकार: सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) हैं। सही उत्तर के लिए OMR शीट में गोला भरना होगा।
विषय सूची:
इस प्रश्न पत्र में हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन के प्रश्न शामिल हैं। प्रश्न पत्र का उद्देश्य छात्रों की समझ और तार्किक क्षमता का आकलन करना है।
प्रतियोगिता वैकल्पिक प्रश्न
नोट - सभी प्रश्नों के सही विकल्प का चयन करें।
प्रश्न 1. 'सत्संगति' का अर्थ है-
(A) अच्छा संगीत
(B) बुरी संगति
(C) अच्छी संगति
(D) सौ संगति
उत्तर—(C) अच्छी संगति
प्रश्न 2. 'काजल की कोठरी' से आशय है-
(A) अँधेरी जगह
(B) बुरी संगति
(C) अच्छी संगति
(D) काली जगह
उत्तर—(B) बुरी संगति
प्रश्न 3. 'मित्र' का विलोम शब्द है-
(A) सखा
(B) दोस्त
(C) सहपाठी
(D) शत्रु
उत्तर—(D) शत्रु
प्रश्न 4. मित्र चुनते समय सावधान क्यों रहना चाहिए?
(A) अच्छे मित्र हमें सही सलाह देते हैं।
(B) अच्छे मित्र कुछ नहीं करते हैं।
(C) अच्छे मित्र हमें सलाह नहीं देते हैं।
(D) अच्छे मित्र हमें मुसीबत में छोड़ देते हैं।
उत्तर—(A) अच्छे मित्र हमें सही सलाह देते हैं।
प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द युग्म समानार्थी शब्द वाला है?
(A) लाभ-हानि
(B) जीवन-मृत्यु
(C) अच्छा-बुरा
(D) बड़े-बूढ़े
उत्तर—(D) बड़े-बूढ़े (बाकी विलोम हैं)
प्रश्न 6. 'अच्छे लोगों के साथ रहने से हमारी आदतों में सुधार होता है।' - वाक्य में रेखांकित शब्द है-
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) क्रिया
(D) सर्वनाम
उत्तर—(D) सर्वनाम
प्रश्न 7. शब्दकोश के अनुसार इनमें से शब्दों का वर्णक्रम सही है-
(A) लाभ, समय, काजल, अनेक
(B) समय, अनेक, लाभ, काजल
(C) अनेक, समय, लाभ, काजल
(D) अनेक, काजल, लाभ, समय
उत्तर—(D) अनेक, काजल, लाभ, समय
प्रश्न 8. 'दुर्ग' का अर्थ है-
(A) दुर्गा
(B) किला
(C) माता
(D) रत्न
उत्तर—(B) किला
प्रश्न 9. निम्नलिखित में से 'ता' प्रत्यय वाला शब्द कौन-सा है?
(A) वीरता
(B) माता
(C) पिता
(D) पता
उत्तर—(A) वीरता
प्रश्न 10. शिवाजी के चरित्र पर किसकी शिक्षा का प्रभाव पड़ा?
(A) शिवाई देवी की
(B) मित्रों की
(C) जीजाबाई की
(D) शिवनेरी की
उत्तर—(C) जीजाबाई की
प्रश्न 11. शिवाजी के व्यक्तित्व का विकास एक साहसी पुरुष के रूप में हुआ क्योंकि उनकी माता बचपन से ही उन्हें-
(A) मातृभक्ति की कहानियाँ सुनाती थीं।
(B) धर्म से जुड़ी कहानियाँ सुनाती थीं।
(C) महापुरुषों की कहानियाँ सुनाती थीं।
(D) परियों की कहानियाँ सुनाती थीं।
उत्तर—(C) महापुरुषों की कहानियाँ सुनाती थीं।
प्रश्न 12. जीजाबाई ने अपने पुत्र का नाम शिवाजी किसके नाम पर रखा था?
(A) शिवजी के नाम पर
(B) शिवाई देवी के नाम पर
(C) शिवानी देवी के नाम पर
(D) शिवनेरी दुर्ग के नाम पर
उत्तर—(B) शिवाई देवी के नाम पर
प्रश्न 13. 'दाँत खट्टे करना' मुहावरे का अर्थ है?
(A) दुश्मन को हराना
(B) दुश्मन से हारना
(C) दाँत खट्टे होना
(D) दाँतों में दर्द होना
उत्तर—(A) दुश्मन को हराना
प्रश्न 14. पल्स पोलियो की खुराक किस उम्र के बच्चों को पिलाई जाती है?
(A) 5 वर्ष से अधिक उम्र के
(B) केवल 5 वर्ष की उम्र के
(C) 5 वर्ष से कम उम्र के
(D) किसी भी उम्र के बच्चों को
उत्तर—(C) 5 वर्ष से कम उम्र के
प्रश्न 15. पाइप या खंभों पर लगे ऐसे सूचना पटों को क्या कहते हैं?
(A) पेम्पलेट
(B) होर्डिंग्स
(C) पेंटिग
(D) लाइटिंग
उत्तर—(B) होर्डिंग्स
Question 16. Choose the correct pronunciation of the word: Wind
(A) विन्ड्
(B) विनड
(C) विन
(D) वींड
उत्तर—(A) विन्ड्
Question 17. Choose the correct English spelling: क्लाउड
(A) cloud
(B) sloud
(C) claud
(D) colud
उत्तर—(A) cloud
Question 18. Choose the correct English spelling: ब्यूटिफुल्
(A) beautiflu
(B) baeutiful
(C) beautiful
(D) beiuteful
उत्तर—(C) beautiful
Question 19. Choose the correct English spelling: सेलिब्रेट्
(A) celebrete
(B) celebrate
(C) celebarte
(D) cellebrate
उत्तर—(B) celebrate
Question 20. Fill in the missing letters: w__dc_t_er (लकड़हारा)
(A) woodcutter
(B) woodcuttar
(C) woodcateer
(D) woodcatter
उत्तर—(A) woodcutter
Question 21. Fill in the missing letters: q__r__l (झगड़ा)
(A) querrel
(B) querral
(C) quarral
(D) quarrel
उत्तर—(D) quarrel
Question 22. Choose the rhyming word for: miles
(A) peels
(B) smiles
(C) child
(D) wild
उत्तर—(B) smiles
Question 23. Choose the rhyming word for: brick
(A) drink
(B) break
(C) trick
(D) sink
उत्तर—(C) trick
Question 24. Find the odd one out:
(A) table
(B) chair
(C) bench
(D) tree
उत्तर—(D) tree
Question 25. Find the odd one out:
(A) coffee
(B) tea
(C) milk
(D) bread
उत्तर—(D) bread
Question 26. Choose the correct plural form of: mouse
(A) mouses
(B) mousies
(C) moose
(D) mice
उत्तर—(D) mice
Question 27. Choose the correct singular form of: feet
(A) feets
(B) foots
(C) foot
(D) footes
उत्तर—(C) foot
Question 28. Choose the correct synonym for: begin
(A) end
(B) close
(C) start
(D) stop
उत्तर—(C) start
Question 29. Choose the correct antonym for: respect
(A) disobey
(B) deny
(C) regard
(D) contempt
उत्तर—(D) contempt
Question 30. Choose the correct antonym for: scatter
(A) disperse
(B) collect
(C) distribute
(D) separate
उत्तर—(B) collect
प्रश्न 31. दी गई आकृतियों (9, 2, 4) पर लिखे अंकों की सहायता से बनने वाली सबसे बड़ी संख्या है-
(A) 924
(B) 492
(C) 942
(D) 294
उत्तर—(C) 942
प्रश्न 32. दी गई आकृति का कितना भाग छायांकित है?
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 2/4
(D) 3/4
उत्तर—(A) 1/4
प्रश्न 33. दिए गए नेट से बनने वाली त्रिआयामी आकृति कौन-सी होगी?
(A) घन
(B) शंकु
(C) बेलन
(D) घनाभ
उत्तर—(A) घन
प्रश्न 34. एक टंकी को पूरा भरने के लिए 6 बाल्टी पानी लगता है। एक बाल्टी में 4 मग पानी आता है। तो टंकी में कितने मग पानी आयेगा?
(A) 10
(B) 24
(C) 6
(D) 4
उत्तर—(B) 24
प्रश्न 35. एक दवा पर उत्पादन तिथि 17/03/2025 तथा समाप्ति तिथि 16/03/2028 लिखी है। दवा के उपयोग की अवधि कितनी है?
(A) 28 महीने
(B) 30 महीने
(C) 35 महीने
(D) 36 महीने
उत्तर—(D) 36 महीने
प्रश्न 36. खाली बॉक्स में आने वाली संख्या कौन-सी है? (11, 22, ?, 44)
(A) 22
(B) 44
(C) 33
(D) 22
उत्तर—(C) 33
प्रश्न 37. दिए गए पैटर्न को पूरा करने में कौन सा टाइल उपयोग करना होगा?
उत्तर—(विकल्प चित्र पर आधारित है)
प्रश्न 38. एक दुकानदार के पास 425 सेब व 2000 संतरे हैं। वह उन्हें 22 डिब्बों में बराबर-बराबर रखता है। प्रत्येक डिब्बे में फल रखने के बाद शेष बचे फलों की संख्या होगी?
(A) 5
(B) 4
(C) 7
(D) 3
उत्तर—(A) 5 (कुल 2425 फल / 22 = 110, शेष 5)
प्रश्न 39. बॉक्स में कौन-सी संख्या लिखने पर सभी भिन्न समतुल्य हो जाएँगे? (1/2 = 2/4 = 12/?)
(A) 8
(B) 12
(C) 14
(D) 24
उत्तर—(D) 24
प्रश्न 40. दी गई आकृतियों को देखकर बताइए, कौन-सा कथन सत्य है? (आकृति क: 12x34, आकृति ख: 27x19)
(A) आकृति (क) का परिमाप आकृति (ख) से अधिक है।
(B) आकृति (ख) का परिमाप आकृति (क) से अधिक है।
(C) आकृति (क) और (ख) दोनों का परिमाप बराबर है।
(D) आकृति (क) का क्षेत्रफल आकृति (ख) के बराबर है।
उत्तर—(C) आकृति (क) और (ख) दोनों का परिमाप बराबर है। (दोनों का योग 92 है)
प्रश्न 41. यदि 5 आकृतियों का कुल मान 1000 मिली लीटर है, और एक आकृति 200 मिली लीटर है, तो मान होगा?
(A) 1 लीटर 200 मिली लीटर
(B) 1000 मिली लीटर
(C) 20 मिलीलीटर
(D) 400 मिली लीटर
उत्तर—(B) 1000 मिली लीटर (200 x 5)
प्रश्न 42. घड़ी में मिनट की सुई को 4 से चलकर उसे दुबारा 4 तक आने में कितने मिनट लगेंगे?
(A) 40 मिनट
(B) 50 मिनट
(C) 60 मिनट
(D) 30 मिनट
उत्तर—(C) 60 मिनट
प्रश्न 43. दिन के 3:30 बजे को 24 घंटे वाली घड़ी में लिखा जाता है-
(A) 03:30
(B) 15:30
(C) 08:30
(D) 20:30
उत्तर—(B) 15:30
प्रश्न 44. दिए गए पैटर्न को पूरा कीजिए (संख्या क्रम: 1, 2, 4, 8, 16, 32)।
उत्तर—(अगली संख्या 64 होनी चाहिए, परंतु विकल्पों के अनुसार चित्र पैटर्न देखना होगा।)
प्रश्न 46. विद्युत (बिजली) का काम करते समय विद्युत कर्मी को सुरक्षा की दृष्टि से हाथों में कौन-सी वस्तु से बने दस्ताने पहनना चाहिए-
(A) रेशम के
(B) कपड़े के
(C) ऊन के
(D) रबर के
उत्तर—(D) रबर के
प्रश्न 47. किसी भी सार्वजानिक स्थान/घर/स्कूल या एकांत स्थान पर अगर कोई आपके साथ अनुचित व्यवहार/स्पर्श करता है तो आप क्या करेंगे?
(A) चुपचाप सहन करेंगे
(B) अपने परिवार के किसी विश्वसनीय सदस्य को बताएंगे
(C) डरे और सहमे सहमे से रहेंगे
(D) अपने आप को कमरे में बंद कर लेंगे
उत्तर—(B) अपने परिवार के किसी विश्वसनीय सदस्य को बताएंगे
प्रश्न 48. अखिलेश को अपनी नानी के यहाँ जाना है उसने रेलवे स्टेशन पर समय सारणी को देखा, इनमें से उसे क्या-क्या जानकारी प्राप्त हुई-
(A) भोजन की उपलब्धता की जानकारी
(B) ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी
(C) ट्रेन के आने-जाने के समय की जानकारी
(D) स्टेशन में उपलब्ध सुविधा की जानकारी
उत्तर—(C) ट्रेन के आने-जाने के समय की जानकारी
प्रश्न 49. जब एक मधुमक्खी को फूलों का रस मिल जाता है, तब वह दूसरी मधुमक्खियों को वहाँ रस होने की सूचना कैसे देती है?
(A) गाकर देती है
(B) हँसकर देती है
(C) लड़कर देती है
(D) नाच कर देती है
उत्तर—(D) नाच कर देती है
प्रश्न 50. धीरे खर्चो, मुझे बचाओ, सीमित है मेरा भंडार। लाखों साल में बन पाता हूँ, नहीं अब मेरी भरमार।। बताओ मेरा नाम-
(A) औषधीय तेल
(B) ईंधन का तेल (पेट्रोलियम)
(C) खाने का तेल
(D) बालों का तेल
उत्तर—(B) ईंधन का तेल (पेट्रोलियम)
प्रश्न 51. यदि सारे जंगल नष्ट हो जाए, तो आपके अनुसार पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(B) पर्यावरण अच्छा हो जाएगा
(C) पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा
(D) पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाएगी
उत्तर—(C) पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा
प्रश्न 52. जब हम ऐतिहासिक स्मारकों/स्थलों का भ्रमण करते हैं, तो वहाँ हमें क्या करना चाहिए?
(A) दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए
(B) दीवारों पर अपना नाम लिखना चाहिए
(C) दीवारों में छेद करना चाहिए
(D) जोर-जोर से आवाजें लगानी चाहिए
उत्तर—(A) दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए
प्रश्न 53. रमा को डॉक्टर ने अंकुरित अनाज खाने को कहा है, उसे चनों को अंकुरित करने के लिए उन्हें-
(A) कई दिनों तक पानी में डूबोकर रखना चाहिए
(B) भिगोकर गीले कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए
(C) धोकर धूप में रख देना चाहिए
(D) उबालकर फ्रिज में रख देना चाहिए
उत्तर—(B) भिगोकर गीले कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए
प्रश्न 54. मधुबनी पेंटिंग की डिजाइन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाला सामान है-
(A) पेंसिल का रंग
(B) ऑयल पेंट
(C) पीसे चावल के घोल में रंग मिलाकर
(D) रासायानिक रंग
उत्तर—(C) पीसे चावल के घोल में रंग मिलाकर
प्रश्न 55. कुछ जीवों के कान बाहर दिखाई देते हैं, और कुछ जीवों के कान बाहर दिखाई नहीं देते हैं। दिए गए समूह में से कान बाहर दिखाई नहीं देने वाले समूह को छाँटिए-
(A) केंचुआ, बंदर, भालू
(B) ऊँट, छिपकली, गाय
(C) छिपकली, साँप, केंचुआ
(D) बत्तख, बिल्ली, घोड़ा
उत्तर—(C) छिपकली, साँप, केंचुआ
प्रश्न 56. राखी उदास है, वह अपने घर का रास्ता भूल गई है। पेड़ के नीचे बैठकर सोच रही है, किस तरफ जाऊँ। आप उसे घर जाने के लिए किस तरफ जाने का सुझाव देंगे?
(A) ऊपर की तरफ
(B) नीचे की तरफ
(C) दायें की तरफ
(D) बायें की तरफ
उत्तर—(प्रश्न चित्र पर आधारित है)
प्रश्न 57. रीना के हाथों से मीठा खाते समय कुछ भाग जमीन पर गिर गया थोड़ी देर में उस पर बहुत सी चींटियाँ एकत्र हो जाती हैं। यह चींटियों की किस विशेषता के कारण होता है?
(A) चींटियों को मीठा खाना पसंद है
(B) चींटियों को मिल बाँटकर खाने की आदत होती है
(C) चींटियों की सूँघने की क्षमता तीव्र होती है
(D) चींटियों में संगठन भावना होती है
उत्तर—(C) चींटियों की सूँघने की क्षमता तीव्र होती है
प्रश्न 58. जब आप किसी भी समस्या या आपदा में हैं, तब किन संस्थानों की जरूरत पड़ सकती है?
(A) मंदिर, वेयर हाऊस, बैंक
(B) डाकघर, स्कूल, ग्राम पंचायत
(C) धर्मशाला, चिड़ियाघर, एंबुलेंस
(D) दमकल केन्द्र, अस्पताल, पुलिस थाना
उत्तर—(D) दमकल केन्द्र, अस्पताल, पुलिस थाना
प्रश्न 59. किस खाद्य पदार्थ के समूह को खाने से चटपटा और खट्टे-मीठे स्वाद का अनुभव होता है?
(A) चटनी, नींबूपानी, इमली
(B) ब्रेड, रोटी, पूड़ी
(C) गुड़, चीनी, शहद
(D) केला, चीकू, संतरा
उत्तर—(A) चटनी, नींबूपानी, इमली
प्रश्न 60. हर बच्चे को विद्यालय जाने का अधिकार है। इसे क्या कहते हैं?
(A) नाम का अधिकार
(B) शिक्षा का अधिकार
(C) भोजन का अधिकार
(D) खेलने का अधिकार
उत्तर—(B) शिक्षा का अधिकार
**फाइल का नाम:** जशिके ओलंपियाड प्रतियोगिता 2025 प्रश्न पत्र 4 से 5.pdf
नीचे PDF का **प्रीव्यू** देखें और डाउनलोड करने के लिए **बहुरंगी बटन** पर क्लिक करें।
PDF Preview लोड हो रहा है...
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com
पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)
Leave a reply
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित लिंक्स👇🏻
ओलंपियाड क्विज की तैयारी हेतु पर्यावरण अध्ययन की लिंक्स👇
1. पर्यावरण कक्षा 4 व 5 के 100 प्रश्न ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2023-24
2. ओलम्पियाड पर्यावरण अध्ययन कक्षा 3 से 5
3. कक्षा 4 एवं 5 हेतु पर्यावरण अध्ययन ओलंपियाड प्रतियोगिता हेतु 100 अभ्यास प्रश्न
4. पर्यावरण ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 4 व 5 के लिए 100 प्रश्न
5. हिन्दी ओलम्पियाड : कक्षा 4 एवं 5 हेतु अनुप्रास अलंकार पर आधारित 50 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न (MCQs) उत्तर सहित
ओलंपियाड क्विज की तैयारी हेतु अंग्रेजी की लिंक्स👇
1. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी (कक्षा 4 व 5 हेतु अभ्यास प्रश्न पत्र)
ओलंपियाड क्विज कक्षा 2 से 5 हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 से 5 तक हिंदी ओलंपियाड हेतु 100 प्रश्न
2. कक्षा 4 वह 5 हेतु हिन्दी ओलंपियाड : शब्द भेद (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया) पर 50 महत्वपूर्ण वैकल्पिक प्रश्न (MCQs)
ओलंपियाड प्रतियोगिता अंग्रेजी कक्षा 2 से 5 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
13. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
14. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
15. कक्षा 2 से 5 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
16. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 17
17. कक्षा 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 18
18. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 19
19. कक्षा 3 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -21
20. ग्रामर पार्ट प्राइमरी स्तर कक्षा 3 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न भाग -22
21. अंग्रेजी रीडर कक्षा 2 से 5 से ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -23
22. कक्षा 4 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -24
23. कक्षा 4 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -25
24. कक्षा 4 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -26

