An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



ओलम्पियाड प्रतियोगिता वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी (Quiz) | विषय : हिंदी, गणित, अंग्रेजी, कक्षा - कक्षा 4 और 5

  • BY:
     R. F. Tembhre
  • Updated on:
    October 28, 2025

प्रतियोगिता वैकल्पिक प्रश्न

नोट - यह वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी कक्षा 4 एवं 5 के विद्यार्थियों के स्तरानुसार हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषयों पर आधारित है। सभी प्रश्नों की उत्तर शीट नीचे देखें।

प्रश्न 1. 'जलज' किस शब्द का पर्यायवाची है?
(A) आग
(B) कमल
(C) हवा
(D) बादल

प्रश्न 2. 'दिन' का विलोम शब्द क्या है?
(A) सुबह
(B) रात
(C) शाम
(D) दोपहर

प्रश्न 3. 'शेर' का स्त्रीलिंग क्या है?
(A) शेरनी
(B) शेरिन
(C) शेरिनि
(D) शेरनी

प्रश्न 4. 'किताब' का बहुवचन शब्द क्या है?
(A) किताबों
(B) किताब
(C) किताबें
(D) किताबा

प्रश्न 5. किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को क्या कहते हैं?
(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) संज्ञा

प्रश्न 6. 'अंगूठा दिखाना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) पास बुलाना
(B) मना कर देना
(C) खुश होना
(D) अंगूठे की जाँच करना

प्रश्न 7. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है?
(A) कौआ
(B) मोर
(C) कबूतर
(D) तोता

प्रश्न 8. हिंदी वर्णमाला में कुल कितने स्वर होते हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 11
(D) 13

प्रश्न 9. निम्न में से सही वाक्य चुनें।
(A) मैं खाना खाती हूँ।
(B) हम खाना खाता है।
(C) वह खाना खाती हैं।
(D) मैं खाना खाता हूँ।

प्रश्न 10. जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) अव्यय
(D) सर्वनाम

प्रश्न 11. वह, तुम, मैं कौन-से शब्द हैं?
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) क्रिया

प्रश्न 12. 'शिक्षक' शब्द का सही स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) शिक्षका
(B) शिक्षिका
(C) शिक्षिनी
(D) शिक्षकि

प्रश्न 13. 'नदी' शब्द का लिंग क्या है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसक लिंग
(D) उभयलिंग

प्रश्न 14. 'बुद्धिमान' का विलोम शब्द क्या है?
(A) मूर्ख
(B) ज्ञानी
(C) होशियार
(D) चालक

प्रश्न 15. महात्मा गाँधी का पूरा नाम क्या था?
(A) करमचंद गाँधी
(B) मोहनदास करमचंद गाँधी
(C) गोपाल कृष्ण गाँधी
(D) मोहनदास गाँधी

प्रश्न 16. 'सूर्य' का पर्यायवाची शब्द क्या नहीं है?
(A) दिवाकर
(B) रवि
(C) शशि
(D) भास्कर

प्रश्न 17. 'गाय' के रहने के स्थान को क्या कहते हैं?
(A) बाड़ा
(B) अस्तबल
(C) घोंसला
(D) बिल

प्रश्न 18. 54 + 26 कितना होगा?
(A) 70
(B) 80
(C) 90
(D) 60

प्रश्न 19. 95 में से 42 घटाने पर क्या आएगा?
(A) 53
(B) 43
(C) 57
(D) 55

प्रश्न 20. 15 को 5 से गुणा करने पर क्या प्राप्त होता है?
(A) 65
(B) 70
(C) 75
(D) 80

प्रश्न 21. 100 को 10 से भाग देने पर भागफल क्या होगा?
(A) 1
(B) 10
(C) 100
(D) 50

प्रश्न 22. संख्या 789 में अंक 8 का स्थानीय मान क्या है?
(A) 8
(B) 800
(C) 80
(D) 89

प्रश्न 23. एक घंटे में कितने मिनट होते हैं?
(A) 30
(B) 60
(C) 90
(D) 100

प्रश्न 24. 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं?
(A) 100
(B) 10
(C) 1000
(D) 500

प्रश्न 25. सबसे छोटी सम संख्या (Even Number) कौन-सी है?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 0

प्रश्न 26. एक दिन में कितने घंटे होते हैं?
(A) 12
(B) 48
(C) 24
(D) 30

प्रश्न 27. अगर एक दर्जन में 12 केले होते हैं, तो 3 दर्जन में कितने केले होंगे?
(A) 24
(B) 30
(C) 36
(D) 48

प्रश्न 28. 4 अंकों की सबसे छोटी संख्या क्या है?
(A) 9999
(B) 1000
(C) 1001
(D) 9000

प्रश्न 29. संख्या 25 का दोगुना (Double) क्या होगा?
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 75

प्रश्न 30. 1 रुपये में कितने पैसे होते हैं?
(A) 10
(B) 50
(C) 100
(D) 1000

प्रश्न 31. एक वर्ग की भुजा 5 सेमी है, तो उसका परिमाप (Perimeter) कितना होगा?
(A) 10 सेमी
(B) 15 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 25 सेमी

प्रश्न 32. 350 + 450 का योग क्या है?
(A) 700
(B) 800
(C) 850
(D) 750

प्रश्न 33. अगला पद क्या होगा: 2, 4, 6, 8, __?
(A) 9
(B) 10
(C) 12
(D) 11

प्रश्न 34. 1/2 और 1/4 में कौन-सी भिन्न बड़ी है?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) दोनों बराबर हैं
(D) जानकारी अधूरी है

प्रश्न 35. What is the opposite of 'Big'?
(A) Tall
(B) Small
(C) Wide
(D) Huge

प्रश्न 36. What is the plural of 'Boy'?
(A) Boy's
(B) Boys
(C) Boyes
(D) Boy

प्रश्न 37. Which word is an action word (Verb)?
(A) House
(B) Run
(C) Happy
(D) Blue

प्रश्न 38. Identify the Noun in the sentence: 'The **dog** barks loudly.'
(A) The
(B) Dog
(C) Barks
(D) Loudly

प्रश्न 39. Complete the sentence: The book is ___ the table.
(A) under
(B) in
(C) on
(D) at

प्रश्न 40. How many vowels are there in the English alphabet?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

प्रश्न 41. Use the correct article: ___ elephant is a large animal.
(A) A
(B) An
(C) The
(D) No article

प्रश्न 42. Choose the correct form of the verb: She ___ to school yesterday.
(A) go
(B) goes
(C) went
(D) gone

प्रश्न 43. Synonym for 'Happy'.
(A) Sad
(B) Angry
(C) Joyful
(D) Sleepy

प्रश्न 44. Which word rhymes with 'Cat'?
(A) Cot
(B) Mat
(C) Cut
(D) Cap

प्रश्न 45. What is the name of the place where a doctor works?
(A) School
(B) Shop
(C) Hospital
(D) Park

प्रश्न 46. Which word describes a Noun?
(A) Verb
(B) Adverb
(C) Adjective
(D) Preposition

प्रश्न 47. Choose the correct spelling:
(A) Elifant
(B) Elephent
(C) Elephant
(D) Elefhant

प्रश्न 48. What is the opposite of 'Hot'?
(A) Warm
(B) Cold
(C) Cool
(D) Heat

प्रश्न 49. What is the plural of 'Foot'?
(A) Foots
(B) Feet
(C) Footes
(D) Foot

प्रश्न 50. Complete the sentence: My brother is ___.
(A) an tall
(B) a tall
(C) the tall
(D) tall


उत्तर शीट

प्रश्न 1. उत्तर (B)
प्रश्न 2. उत्तर (B)
प्रश्न 3. उत्तर (A)
प्रश्न 4. उत्तर (C)
प्रश्न 5. उत्तर (D)
प्रश्न 6. उत्तर (B)
प्रश्न 7. उत्तर (B)
प्रश्न 8. उत्तर (C)
प्रश्न 9. उत्तर (D)
प्रश्न 10. उत्तर (B)
प्रश्न 11. उत्तर (C)
प्रश्न 12. उत्तर (B)
प्रश्न 13. उत्तर (B)
प्रश्न 14. उत्तर (A)
प्रश्न 15. उत्तर (B)
प्रश्न 16. उत्तर (C)
प्रश्न 17. उत्तर (A)
प्रश्न 18. उत्तर (B)
प्रश्न 19. उत्तर (A)
प्रश्न 20. उत्तर (C)
प्रश्न 21. उत्तर (B)
प्रश्न 22. उत्तर (C)
प्रश्न 23. उत्तर (B)
प्रश्न 24. उत्तर (C)
प्रश्न 25. उत्तर (B)
प्रश्न 26. उत्तर (C)
प्रश्न 27. उत्तर (C)
प्रश्न 28. उत्तर (B)
प्रश्न 29. उत्तर (B)
प्रश्न 30. उत्तर (C)
प्रश्न 31. उत्तर (C)
प्रश्न 32. उत्तर (B)
प्रश्न 33. उत्तर (B)
प्रश्न 34. उत्तर (B)
प्रश्न 35. उत्तर (B)
प्रश्न 36. उत्तर (B)
प्रश्न 37. उत्तर (B)
प्रश्न 38. उत्तर (B)
प्रश्न 39. उत्तर (C)
प्रश्न 40. उत्तर (B)
प्रश्न 41. उत्तर (B)
प्रश्न 42. उत्तर (C)
प्रश्न 43. उत्तर (C)
प्रश्न 44. उत्तर (B)
प्रश्न 45. उत्तर (C)
प्रश्न 46. उत्तर (C)
प्रश्न 47. उत्तर (C)
प्रश्न 48. उत्तर (B)
प्रश्न 49. उत्तर (B)
प्रश्न 50. उत्तर (B)


आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित लिंक्स👇🏻

ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 English Reader से ओलम्पियाड हेतु प्रश्न
2. ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 2 और 3 के विद्यार्थियों के लिए 50 वैकल्पिक प्रश्न

ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 एवं 3 हेतु हिंदी ओलंपियाड के लिए 100 प्रश्न

ओलंपियाड क्विज हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
2. अंग्रेजी ओलंपियाड 2023-24 कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
3. अंग्रेजी कक्षा 2 व 3 के लिए ओलंपियाड 2023-24 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
4. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा- 2 व 3 मॉडल उत्तर शीट विषय- अंग्रेजी 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
7. ओलम्पियाड सत्र 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
8. ओलंपियाड अभ्यास प्रश्नपत्र अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
9. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship) कक्षा 2 व 3

ओलंपियाड क्विज गणित कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 व 3 हेतु गणित ओलम्पियाड 100 प्रश्न

ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु कक्षा 2 व 3 की लिंक्स👇
1. ओलम्पियाड हेतु पुस्तकें एवं कक्षा 2 व 3 पूँछ की पूछ कहानी एवं अभ्यास प्रश्न

ओलंपियाड क्विज कक्षा 2 से 5 हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
कक्षा 2 से 5 तक हिंदी ओलंपियाड हेतु 100 प्रश्न

ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी कक्षा 2 से 5 की तैयारी हेतु लिंक्स👇👇
1. कक्षा 2 से 5 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
2. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
4. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
6. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
7. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
8. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
9. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
10. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ओलम्पियाड प्रतियोगिता वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी (Quiz) | विषय : हिंदी, गणित, अंग्रेजी, कक्षा - कक्षा 4 और 5

कक्षा 4 और 5 के छात्रों के लिए 50 वैकल्पिक प्रश्नों (MCQs) की तैयारी करें। यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी, गणित और अंग्रेजी के महत्वपूर्ण विषयों को कवर करती है। उत्तर शीट के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत करें।

Read more

कक्षा 2 और 3 के छात्रों के लिए 50 वैकल्पिक प्रश्न : ओलंपियाड प्रतियोगिता की तैयारी हेतु प्रश्नोत्तरी

ओलंपियाड प्रतियोगिता : प्राथमिक स्तर के लिए सरल और रोचक प्रश्नोत्तर। कुल प्रश्न: 50 | सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए हैं।

Read more

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 विषय English उत्तर शीट 22 जनवरी 2025 | 6th to 8th English Answer sheet olympiad

इस भाग में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता 22 जनवरी 2025 कक्षा 6 से 8 विषय English की उत्तर शीट की उत्तर शीट दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe

Note― अपनी ईमेल id टाइप कर ही सब्सक्राइब करें। बिना ईमेल id टाइप किये सब्सक्राइब नहीं होगा।