An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



अंग्रेजी वर्णमाला की सूक्ष्म जानकारी
English alphabet information.

अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जिसके वर्ण दो प्रकार के होते हैं, जिनका प्रयोग केवल लेखन में किया जाता है किंतु उच्चारण दोनों तरह के वर्णों का एक समान होता है–

जैसे–M एवं m दोनों को 'एम' पढ़ा जाता है।

English is a language that has two types of characters, which are used only in writing, but the pronunciation is the same for both types of characters -

For example– both M and m are read as /M/.

◆ लेखन की दृष्टि से वर्ण वर्गीकरण (Characters Classification in terms of writing)–

[1] Capital Letters (बड़े अक्षर)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

◆ Capital letter के विशिष्ट प्रयोग

(Specific uses of Capital letters)– (1) जब वाक्य की शुरुआत की जाए तो प्रथम शब्द का प्रथम latter कैपिटल अर्थात बड़ा अक्षर होता है।

(When beginning a sentence, the first latter of the first word is capital ie capital letter.)

जैसे- This is a temple.

(2) किसी Proper noun अर्थात व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द का पहला अक्षर चाहे वाक्य के बीच में ही क्यों न आया हो कैपिटल ही लिखा जाता है।

(The first letter of a proper noun ie proper noun, even if it is in the middle of the sentence, is written as capital.)

जैसे– I am going to Jabalpur.

(3) किसी के नाम का संक्षिप्तकरण को भी कैपिटल लेटर्स में लिखते हैं।

(The abbreviation of one's name is also written in capital letters.)

जैसे– Such as A. P. J. Abdul Kalam, M.P. (Madhya Pradesh)

उपरोक्त के अलावा भी कई स्थानों पर भाषा की सुग्राहिता हेतु कैपिटल लेटर का प्रयोग किया जाता है।

(In addition to the above, capital letters are used in many places for the sensitization of the language.)

[2] Small Letters- (छोटे अक्षर)

a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z. ◆ Small Letters के प्रयोग
(Use of Small Letters)–

इन वर्णों का प्रयोग वाक्य प्रारंभ में शब्द के प्रथम अक्षर, व्यक्तिवाचक संज्ञाओं के प्रथम अक्षर एवं शब्द संक्षेप आदि को छोड़कर विवरण प्रस्तुत करने के लिए इनका प्रयोग प्रचुर मात्रा में किया जाता है।

(These characters are used extensively for presenting details except the first letter of the word, the first letter of proper nouns and the word abbreviation etc. in the beginning of a sentence.)

टीप– अंग्रेजी भाषा को लिपिबद्ध करने के तरीकों के आधार पर अंग्रेजी कैपिटल एवं स्माल दोनों तरह के लेटर्स के प्रायः तीन रूप प्रचलित हैं।

(Note:– Depending on the methods of writing the English language, there are often three forms of letters, both English capital and small.)

[1] Print Letters–

ये पुस्तकें, पत्र आदि की छपाई मशीनों, टाइपराइटर्स या कंप्यूटर्स से किए जाने पर प्रयुक्त किए जाते हैं।

(Print Letters– These are used when printing books, letters, etc. from machines, typewriters or computers.)

जैसे– Aa, Bb, Cc, Dd, Ee, Ff, Gg, Hh, Ii, Jj, Kk, Ll, Mm, Nn, Oo, Pp, Qq, Rr, Ss, Tt, Uu, Vv, Ww, Xx, Yy, Zz

[2] Script Letters–

सामान्य रूप से प्रिंट लेटर्स के समान यदि हाथ से अक्षरों का लेखन किया जाता है तो उन्हें स्क्रिप्ट लेटर कहते हैं।

(Script Letters- In general, if written by hand, similar to print letters, they are called script letters.)

Example Aa Bb Cc Dd Ee Ff Gg Hh Ii Jj Kk Ll Mm Nn Oo Pp Qq Rr Ss Tt Uu Vv Ww Xx Yy Zz. [3] Cursive Letters–

अंग्रेजी वर्णमाला के ही अक्षर जिन्हें अति शीघ्रता से हस्त लेखन करने हेतु लपेटी मारते हुए (घसीटकर) लिखा जाता है। उन्हें कर्सिव अक्षर कहते हैं।

(Cursive Letters– The letters of the English alphabet that are written very quickly while dragging (dragging) to hand writing. They are called cursive letters.)

Example– Aa Bb Cc Dd Ee Ff Gg Hh Ii Jj Kk Ll Mm Nn Oo Pp Qq Rr Ss Tt Uu Vv Ww Xx Yy Zz. टीप-

हालाँकि लिपिबद्ध करने हेतु letters दो तरह के ही माने जा सकते हैं।

(Note- Although letters can be considered of two types for writing.)

(i) Print Script (मुद्रण लिपि)
(ii) Cursive Script (हस्त लिपि)

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

  • img

    J.Parte

    Posted on January 16, 2021 04:01AM

    So....Nice

    Reply
  • img

    Vishnu Prasad Lakhera

    Posted on January 23, 2021 07:01AM

    Good

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like




अंग्रेजी वर्णमाला की सूक्ष्म जानकारी
English alphabet information.

अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जिसके वर्ण दो प्रकार के होते हैं, जिनका प्रयोग केवल लेखन में किया जाता है किंतु उच्चारण दोनों तरह के वर्णों का एक समान होता है–

जैसे–M एवं m दोनों को 'एम' पढ़ा जाता है।

◆ लेखन की दृष्टि से वर्ण वर्गीकरण (Characters Classification in terms of writing)–

[1] Capital Letters (बड़े अक्षर)

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Read more

Follow us

Catagories

subscribe