स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त, 2022 को पीएम पोषण अन्तर्गत विशेष भोज (सब्जी-पूरी खीर/सब्जी-पूरी हलुआ, लड्डू ) के आदेश
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण विन्ध्याचल भवन, भोपाल एवं संदर्भित पत्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विशेष भोज कराने के संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के अनुसार निम्न बिन्दु महत्वपूर्ण हैं।
(1) स्वतन्त्रता दिवस को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को पीएम पोषण के अंतर्गत "विशेष भोज" होगा।
(2) विशेष भोज में सब्जी-पूरी खीर अथवा सब्जी-पूरी हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा।
(3) इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि भोजन स्वच्छ स्थान पर बने एवं शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण हो।
(4) संबंधित प्रधानाध्यापक / शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्व होगा कि वे अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार करायेंगे।
(5) प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व मातायें भी विशेष भोज में सहभागी होंगी तथा उनके द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जावेगा।
(6) विशेष भोज हेतु भोजन पकाने की लागत राशि के आकलन में लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ-साथ विशेष भोज ग्रहण करने वाले समस्त अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन माताएँ एवं जन प्रतिनिधियों की संख्या का भी समावेश किया जा सकता है।
(7) विशेष भोज हेतु अतिरिक्त लागत राशि का समायोजन खाद्यान्न के बारदानों की नीलामी पश्चात प्राप्त होने वाली राशि से किया जायेगा।
(8) विशेष भोज हेतु जन सहयोग एवं जनभागीदारी लिया जाना भी श्रेयस्कर होगा। परिषद् के पत्र क्रमांक 6066 / 22/ वि-9/ पीएम पोषण / 2022 भोपाल दिनांक 14.06.2022 से तिथि भोज संबंधी निर्देश जारी किये गये है। इसके अनुरूप जनसहयोग की व्यवस्था की जा सकती है। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए।
(9) विशेष भोज में जिला, विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ सम्मानीय जिला कलेक्टर महोदय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत के साथ-साथ मुख्यातिथि भी विशेष भोज में सहभागिता की जाएगी।
(10) विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षा केन्द्र के प्रभारी को इस आयोजन की मॉनीटरिंग का दायित्व भी होगा।
(11) कोविड-19 के संबंध में प्राप्त समस्त निर्देशों का पालन किया जायेगा।
इस 👇 बारे में भी जानें।
1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक के उत्पाद प्रतिबंधित - आदेश
इस 👇 बारे में भी जानें।
अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया।
अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण विन्ध्याचल भवन, भोपाल के पत्र का अवलोकन करें।
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments