3.0 FLN के जो कोर्स शिक्षकों ने पूर्ण नहीं कर पाए हैं, उन्हें पूर्ण किया जा सकेगा || राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा NISHTHA 3.0 FLN कोर्स पुनः खुले।
NISHTHA 3.0 FLN ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र 2021-22
NISHTHA 3.0 FLN प्रशिक्षण मॉड्यूल जिन शिक्षक साथियों ने किसी कारणवश पूर्ण नहीं कर पाया है, उन शिक्षक साथियों के लिए पुनः ये कोर्स ओपन किए जा रहे हैं। जिन्हें निम्नांकित अवधि में पूर्ण किया जा सकता है।
क्र. | कोर्स | अवधि |
---|---|---|
1. | कोर्स 1 से 6 | 1अप्रैल से 30 अप्रैल |
2. | कोर्स 7से 12 | 1 मई से 31 मई |
T.L.M. से सम्बंधित इन 👇 लेखों को पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. TLM- सब्जियोंके नाम हिन्दी व अंग्रेजी में।
2. संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त TLM
हम सभी शिक्षकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। जिन शिक्षक साथियों ने किसी कारण से कोर्स पूरे नहीं किए हैं, वे तो इन्हें पूरा करेंगे ही, साथ ही वे शिक्षक साथी जो पुनः इन कोर्सेज के माध्यम से अपनी समझ को और भी अधिक सुदृढ़ करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है।
नीचे क्रमशः कोर्सेज की लिंक दी गई है। लिंक इस पर क्लिक करके सीधे कोर्स पर जा सकते हैं।
प्रारंभ के 6 कोर्स की लिंक निम्नानुसार है
कोर्स 1: बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन का परिचय कोर्स 2: दक्षता आधारित शिक्षा की और बढ़ना कोर्स 3: बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते हैं? कोर्स 4: बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता कोर्स 5: विद्याप्रवेश एवं बालवाटिका की समझ कोर्स 6: बुनियादी भाषा और साक्षरताI hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments