![](assets/images/blogs/apple-1868496_1280.webp)
एम शिक्षा मित्र एप पर शिक्षण योजना अपलोड ऐसी होगी।
राज्य शिक्षा केंद्र -मध्य प्रदेश, भोपाल के पूर्व में दिए गए आदेशानुसार शिक्षक साथियों को अपने अध्यापन किए जाने वाले विषयों के प्रत्येक पाठ की शिक्षण योजनाएं तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया था किंतु एनआईसी के द्वारा पोर्टल पर अपलोड के ऑप्शन नहीं दिए गए थे जोकि बाद में एम शिक्षा मित्र एप्लीकेशन पर 'शिक्षण योजना अपलोड करें' और 'शिक्षक डायरी' के ऑप्शन आ गए।
M Shiksha Mitra app पर टीचिंग प्लान अपलोड करने के ऑप्शन को एक्टिवेट कर दिया गया है। शिक्षक साथी लर्निंग आउटकम बैस्ड टीचर हैंडबुक में वर्णित 9 बिंदुओं पर अपनी शिक्षण योजना जिन्हें तैयार करके आवश्यक जानकारी को 9 बिंदुओं में टाइप कर अपलोड कर पाएंगे। शिक्षक साथियों को पुनः प्रत्येक बिंदु पर अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से जानकारी को टाइप करना होगा और अपलोड करना होगा साथ ही फोटो खींचकर भी अपलोड करेंगे।
पोर्टल पर किस तरह से शिक्षण योजना को टाइप कर अपलोड करना है इसका विस्तृत विवरण नीचे दिए गए वीडियो में दिया गया है । आप इस वीडियो का अवलोकन करें और जानें कि किस तरह शिक्षण योजना अपलोड करनी है।
M Shiksha Mitra app पर टीचिंग प्लान अपलोड करने के ऑप्शन को एक्टिवेट कर दिया गया है। शिक्षक साथी लर्निंग आउटकम बैस्ड टीचर हैंडबुक में वर्णित 9 बिंदुओं पर अपनी शिक्षण योजना जिन्हें तैयार करके आवश्यक जानकारी को 9 बिंदुओं में टाइप कर अपलोड कर पाएंगे। शिक्षक साथियों को पुनः प्रत्येक बिंदु पर अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से जानकारी को टाइप करना होगा और अपलोड करना होगा साथ ही फोटो खींचकर भी अपलोड करेंगे।
पोर्टल पर किस तरह से शिक्षण योजना को टाइप कर अपलोड करना है इसका विस्तृत विवरण नीचे दिए गए वीडियो में दिया गया है । आप इस वीडियो का अवलोकन करें और जानें कि किस तरह शिक्षण योजना अपलोड करनी है।
RF competition
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments