
आदि और इत्यादि में अंतर aadi and ityadi me antar
आदि के प्रयोग पहली स्थिति-
इस शब्द का प्रयोग उस समय किया जाता है जब वाक्य में कुछेक संज्ञाएँ एक साथ किसी वाक्य में आती हैं।
उदाहरण- किसान को कृषि हेतु खाद, बीज, दवाइयां आदि खरीदना पड़ता है।
दूसरी स्थिति- वाक्य में जब एक ही समुदाय वर्ग की वस्तुओं का वर्णन किया गया हो तब आदि का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण- मैंने बाजार से सब्जियों में गाजर, मूली, टमाटर, पालक, भटे आदि खरीदे।
इत्यादि के प्रयोग-
पहली स्थिति- इत्यादि शब्द का प्रयोग उस समय किया जाता है जब वाक्य में बहुत सी संज्ञाएँ एक साथ प्रयुक्त हुई हो।
उदाहरण- हमें अपने भोजन में सब्जियाँ, दालें, फल, दूध, अंडा, मांस, अंकुरित अनाज इत्यादि शामिल करना चाहिए।
दूसरी स्थिति-
वाक्य में जब भिन्न-भिन्न वर्ग की संज्ञाओं (वस्तुओं) का वर्णन किया गया हो तो भी वह इत्यादि शब्द का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण- इंसान को जीने के लिए घर, अनाज, रुपया-पैसा, कपड़ा, दवा-दारू, रिश्ते-नाते इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है।
RF competition
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod
Comments