आदि और इत्यादि में अंतर aadi and ityadi me antar
आदि के प्रयोग पहली स्थिति-
इस शब्द का प्रयोग उस समय किया जाता है जब वाक्य में कुछेक संज्ञाएँ एक साथ किसी वाक्य में आती हैं।
उदाहरण- किसान को कृषि हेतु खाद, बीज, दवाइयां आदि खरीदना पड़ता है।
दूसरी स्थिति- वाक्य में जब एक ही समुदाय वर्ग की वस्तुओं का वर्णन किया गया हो तब आदि का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण- मैंने बाजार से सब्जियों में गाजर, मूली, टमाटर, पालक, भटे आदि खरीदे।
इत्यादि के प्रयोग-
पहली स्थिति- इत्यादि शब्द का प्रयोग उस समय किया जाता है जब वाक्य में बहुत सी संज्ञाएँ एक साथ प्रयुक्त हुई हो।
उदाहरण- हमें अपने भोजन में सब्जियाँ, दालें, फल, दूध, अंडा, मांस, अंकुरित अनाज इत्यादि शामिल करना चाहिए।
दूसरी स्थिति-
वाक्य में जब भिन्न-भिन्न वर्ग की संज्ञाओं (वस्तुओं) का वर्णन किया गया हो तो भी वह इत्यादि शब्द का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण- इंसान को जीने के लिए घर, अनाज, रुपया-पैसा, कपड़ा, दवा-दारू, रिश्ते-नाते इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है।
RF competition
उपरोक्त जानकारी से संबंधित pdf नीचे स्क्रॉल कर देख सकते हैं। यदि आप डाउनलोड करना चाहें हैं तो Download pdf के नीले/पर्पल बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।👇
Download PDF (doc1)(Watch video for related information)
संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com






