प्रगति पत्रक की प्रविष्टियाँ- विद्यार्थियों की उपस्थिति के दिवस, शिक्षक अभिमत, कक्षोन्नति में क्या भरें?
सामने का पृष्ठ –
शिक्षा सत्र -2020-21 ................... . विद्यार्थी की फोटो
(1) शाला का नाम – xyz
(2) विकासखंड – seoni
(3) जिला – seoni
(4) सरल क्रमांक – 01
टीप – प्रतिवर्ष जितने प्रगति पत्रक बनायें जायेंगे कक्षा 1 से प्रारंभ कर अंतिम कक्षा तक सरल क्रमांक लिखा जाना चाहिए।
(5) अनुक्रमांक – 101 (लाल स्याही से लिखा जाना चाहिए।)
टीप– बोर्ड कक्षा को छोड़कर स्थानीय परीक्षा हेतु प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को हमारे द्वारा जो अनुक्रमांक आवंटित किए जाते हैं उन्हें लिखना चाहिए। यदि शिक्षक चाहे तो विगत वर्ष दिये अंतिम अनुक्रमांक से वर्तमान सत्र का अनुक्रमांक देना प्रारंभ कर सकते हैं।
(6) कक्षा - पहली
(7) वर्ग - 'ब'
(8) स्कॉलर क्रमांक (दाखिल खारिज क्रमांक) - 1324
(9) विद्यार्थी का नाम - abc
(10) पिता का नाम - pqr
(11) माता का नाम - कखग
(12) जन्मतिथि अंकों में शब्दों में - 12/08/2014
(13) जाति- (अजजा/ अजा/ अपिव /सामान्य) - अपिव
(14) शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण –
(i) ऊँचाई – 96 सेंटीमीटर
(ii) वजन - 22 किलोग्राम
(iii) दृष्टि
(अ) बायाँ नेत्र - सही
(ब) दायाँ नेत्र – सही
(16) विशेष आवश्यकता (cwsn) - no
प्रगति पत्रक के पीछे का पृष्ठ
स्कॉलर क्रमांक (दाखिल खारिज क्रमांक) - 1324
विद्यार्थी का नाम - abc .............. कक्षा - पहली
शाला का नाम – xyz .................
सत्र -2020-21
शैक्षिक क्षेत्रों का मूल्यांकन (ग्रेड) - सत्र 2020-21 हेतु शैक्षिक क्षेत्र में होमबेस्ड असेसमेंट वर्कशीट्स अर्धवार्षिक (प्रतिभा पर्व) माह- जनवरी 20 अंक, फरवरी एवं मार्च 50 - 50 अंक के मूल्यांकन के आधार पर तीनों मासों के अंको को प्रत्येक विषय के लिए जोड़कर परीक्षाफल तैयार कर ग्रेड प्रदान किया जाएगा।
सहशैक्षिक क्षेत्रों का मूल्यांकन (ग्रेड) - हमारा घर हमारा विद्यालय में विद्यार्थियों से सतत् संपर्क के आधार पर सहशैक्षिक क्षेत्रों के विषयों के ग्रेड प्रदान किए जाने चाहिए। 18 December 2020 के आदेशानुसार एवं पत्र की भाषा के आधार पर प्रत्येक माह जुलाई से मार्च (कुल) 9 मासों के ग्रेड प्रदान कर सकल ग्रेड प्रदान करना चाहिए।
व्यक्तिगत- सामाजिक गुणों का मूल्यांकन (ग्रेड) – हमारा घर हमारा विद्यालय में विद्यार्थियों से सतत् संपर्क के आधार पर व्यक्तिगत- सामाजिक गुणों के विषयों के ग्रेड प्रदान किए जाने चाहिए। 18 December 2020 के आदेशानुसार एवं पत्र की भाषा के आधार पर प्रत्येक माह जुलाई से मार्च (कुल) 9 मासों के ग्रेड प्रदान कर सकल ग्रेड प्रदान करना चाहिए।
कुल शिक्षण दिवस - कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद रहे हैं अतः इस खण्ड में डेस (-) कर देना चाहिए।
विद्यार्थी उपस्थिति - कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालय बंद रहे हैं अतः इस खण्ड में भी डेस (-) कर देना चाहिए।
हस्ताक्षर कक्षाध्यापक - इस खंड में कक्षा अध्यापक के हस्ताक्षर होंगे।
हस्ताक्षर अभिभावक- इस खंड में कक्षा अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे।
शिक्षक का अभिमत — विद्यार्थी को A+ ग्रेड (90% से उपर) पर 'सर्वोत्कृष्ट', A ग्रेड (75% से ) पर 'उत्कृष्ट', B ग्रेड (60% से 75%) पर 'अच्छा', C ग्रेड (45% से 60%)पर सामान्य, D (33% से 45%) ग्रेड पर 'सामान्य स्थिति, E ग्रेड (33% से नीचे) पर सुधार योग्य/कमजोर स्थिति।
उपरोक्त अभिमत देना चाहिए।
वार्षिक परीक्षा का ग्रेड — सत्र 2020-21 हेतु शैक्षिक क्षेत्रों में प्राप्त कुल (सकल) ग्रेड ही वार्षिक परीक्षा का ग्रेड होगा।
कक्षोन्नति — यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक कक्षा 'पहली' के लिए बना हो तो इस खंड में 'दूसरी' लिखें। इसी तरह यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक 'दूसरी' के लिए बना हो तो इस खंड में 'तीसरी' लिखें। यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक 'तीसरी' के लिए बना हो तो इस खंड में 'चौथी' लिखें। यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक 'चौथी' के लिए बना हो तो इस खंड में 'पाँचवीं' लिखें। यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक 'पाँचवीं' के लिए बना हो तो इस खंड में 'छटवीं' लिखें। यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक 'छटवीं' के लिए बना हो तो इस खंड में 'सातवीं' लिखें।यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक 'सातवीं' के लिए बना हो तो इस खंड में 'आठवीं' लिखें। यदि विद्यार्थी का प्रगति पत्रक 'आठवीं' के लिए बना हो तो इस खंड में '9वीं' लिखें।
टीप:- आपका विद्यालय प्राथमिक हो या माध्यमिक उपरोक्तानुसार ही कक्षोन्नति के खण्ड में लिखना चाहिए।
हस्ताक्षर कक्षाशिक्षक ................ हस्ताक्षर प्रधानपाठक
RF competition
INFOSRF.COM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Mukesh
Posted on August 18, 2021 02:08PM
Posted on August 18, 2021 02:08PM