An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सौरमंडल- ग्रह एवं उपग्रह प्रमुख विशेषताएँ || Solar System - Planets and Satellites Key Features

वर्तमान में सौरमंडल में कुल 8 ग्रह हैं। इन्हें दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है -

There are currently 8 planets in the solar system. They can be classified into two parts -

1. आंतरिक या पार्थिव ग्रह - बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल।

2. बाह्या या जोवियन ग्रह - बृहस्पति, शनि, अरूण, वरूण।

1. Internal or Earth planets - Mercury, Venus, Earth, Mars.

2. Bahya or Jovian planets - Jupiter, Saturn, Arun, Varuna.

बुध - यह सौरमंडल में सूर्य के सबसे निकट स्थित है। यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है। यह सूर्य की परिक्रमा केवल 88 दिनों में पूर्ण कर लेता है। इसकी कक्षीय गति अन्य ग्रहों की तुलना में सर्वाधिक है। यह 48 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सूर्य की परिक्रमा करता है। बुध ग्रह के दिन अत्यधिक गर्म एवं रातें बर्फीली होती हैं। बुध का तापांतर अन्य ग्रहों की अपेक्षा सबसे अधिक है। बुध पर वायुमंडल उपस्थित नहीं है। इसका कोई अपना उपग्रह नहीं है।

Mercury - It is located closest to the Sun in the Solar System. It is the smallest planet in the solar system. It completes the orbit of the Sun in only 88 days . Its orbital speed is the highest compared to other planets. It revolves around the Sun at a speed of 48 kilometers per hour. Mercury has extremely hot days and icy nights. Mercury's temperature is higher than other planets. The atmosphere is not present on Mercury. It does not have its own satellite.

शुक्र - यह सौरमंडल का सूर्य एवं चंद्रमा के बाद तीसरा सबसे चमकीला खगोलीय पिंड है। यह पृथ्वी के सबसे नजदीक अवस्थित है। यह ग्रह शाम को पश्चिम में एवं सुबह को पूरब में दिखाई देता है। अतः इसे क्रमशः 'सांझ का तारा''भोर का तारा' भी कहा जाता है। इस ग्रह को 'पृथ्वी की बहन' भी कहते हैं, क्योंकि यह आकार, घनत्व तथा व्यास में पृथ्वी के लगभग बराबर ही है। शुक्र एवं अरुण की परिक्रमण दिशा विपरीत है। यह दक्षिणावर्त है, जबकि अन्य सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं। शुक्र के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड अधिकतम होती है। इसकी मात्रा 90 से 95% है। इस वजह से इस पर प्रेशर कुकर जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। अतः यह सबसे गर्म ग्रह है। इसके चारों तरफ सल्फर डाइऑक्साइड के घने बादल हैं। इसका कोई अपना उपग्रह नहीं है। यह सूर्य की परिक्रमा कुल 255 दिनों में पूर्ण करता है। इस ग्रह का घूर्णनकाल 243 दिनों का होता है। हमारे सौरमंडल के अन्य ग्रहों की अपेक्षा सर्वाधिक लंबे दिन-रात इसी तरह के होते हैं।

Venus - It is the third brightest celestial body of the Solar System after the Sun and Moon. It is located closest to the earth. This planet appears in the evening in the west and in the morning in the east. Hence it is also called 'twilight star' and 'dawn star' respectively. This planet is also called 'sister of Earth' , because it is almost equal to the Earth in size, density and diameter. The rotation direction of Venus and Arun is opposite. It is clockwise , while all other planets revolve counterclockwise. Venus has maximum carbon dioxide in its atmosphere. Its volume is 90 to 95%. Because of this a pressure cooker-like situation arises. Hence, it is the hottest planet. It is surrounded by dense clouds of sulfur dioxide. It does not have its own satellite. It completes the circumambulation of the Sun in a total of 255 days. The rotation period of this planet is 243 days. The longest day and night are similar to that of other planets in our solar system.

पृथ्वी - सौरमंडल का एकमात्र ग्रह 'पृथ्वी' है जिस पर जीवन है। आकार की दृष्टि से यह सौरमंडल का पाँचवा बड़ा ग्रह है। यह पार्थिव ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह है। पृथ्वी सूर्य से दूरी के क्रम में तीसरे स्थान पर स्थित है। पृथ्वी अपने अक्ष से 23.5 अंश झुकी हुई है। यह ध्रुवों के पास थोड़ी चपटी है। अतः इसका आकार 'भूआभ' है। इसे 'नीला ग्रह' भी कहा जाता है, क्योंकि यह नीला दिखाई देता है। ऐसा पृथ्वी पर जल की अधिकता होने के कारण है। पृथ्वी का घूर्णन काल 23 घंटे, 56 मिनट, 4 सेकंड है। पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कुल 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट एवं 46 सेकंड में पूर्ण करती है। पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में लगे समय को 'सौर वर्ष' का जाता है। पृथ्वी में सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं। पृथ्वी के अतिरिक्त बृहस्पति, शनि, शुक्र और वरुण ग्रह पर भी सक्रिय ज्वालामुखी होते हैं। पृथ्वी का केवल एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह 'चंद्रमा' है।

Earth - The only planet in the Solar System is 'Earth' which has life. In terms of size, it is the fifth largest planet in the solar system. It is the largest planet among the earthly planets. The Earth is located third in the order of distance from the Sun. The Earth is tilted 23.5 degrees from its axis. It is slightly flattened near the poles. Hence its size is 'geofence' . It is also called 'blue planet' , because it appears blue. This is due to the abundance of water on the earth. The Earth's rotation period is 23 hours, 56 minutes, 4 seconds. The Earth completes the orbit of the Sun in a total of 365 days in 5 hours 48 minutes and 46 seconds. The time it takes the Earth to make one round of the sun is known as 'solar year' . Active volcanoes are found in the earth. Apart from Earth, Jupiter, Saturn, Venus and Varuna are also active volcanoes. The only natural satellite on Earth is the 'Moon' .

मंगल - यह सौरमंडल में सूर्य से दूरी के क्रम में चौथे स्थान पर स्थित है। यह आकार की दृष्टि से सातवाँ बड़ा ग्रह है। यह सूर्य की परिक्रमा कुल 687 दिन में पूर्ण करता है। यह आंतरिक ग्रहों में सबसे बाहरी ग्रह है। मंगल ग्रह की मिट्टी में आयरन ऑक्साइड की अधिकता है। इसलिए इसका रंग लाल दिखाई देता है। अतः इसे 'लाल ग्रह' भी कहा जाता है। इस ग्रह पर वायुमंडल उपस्थित है। यहाँ के वायुमंडल में 95% कार्बन डाइऑक्साइड एवं अन्य गैसों में नाइट्रोजन, आर्गन व कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसें हैं। यह अपने अक्ष पर 25° झुका है। इस कारण मंगल पर पृथ्वी के समान ही समान अवधि के दिन और रात होते हैं। मंगल के 2 उपग्रह हैं। ये उपग्रह 'फोबोस' एवं 'डिबोस' मंगल ग्रह पर 'ओलंपस मोंस' नामक ज्वालामुखी अवस्थित है। यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है। इस पर 'निक्स ओलंपिया' नामक को पर्वत भी स्थित है। यह भी सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत है। निक्स ओलंपिया पर्वत एवरेस्ट से 3 गुना ऊंचा है।

Mars - It is located in the fourth position in the order of distance from the Sun in the Solar System. It is the seventh largest planet in terms of size. It completes the circumambulation of the Sun in a total of 687 days. It is the outermost of the inner planets. There is an excess of iron oxide in the soil of Mars. Therefore, its color appears red. Hence it is also called 'Red Planet' . The atmosphere is present on this planet. The atmosphere here has 95% carbon dioxide and other gases like nitrogen, argon and carbon monoxide. It is tilted 25 ° on its axis. Because of this, there are days and nights of the same duration on Earth as on Earth. Mars has 2 satellites. These satellites 'Phobos' and 'Dibos' are located on Mars a volcano called 'Olympus Mons' . It is the largest volcano in the solar system. There is also a mountain named Ko 'Nix Olympia' . It is also the highest mountain in the Solar System. Nix Olympia is 3 times higher than Mount Everest.

बृहस्पति - यह सूर्य से दूरी के क्रम में पाँचवें स्थान पर स्थित है। यह सौरमंडल का सबसे बड़ा एवं सबसे भारी ग्रह है। यह ग्रह लगभग 12 वर्षों में सूर्य की परिक्रमा पूर्ण करता है। यह अपने अक्ष पर लगभग 9 घंटे 56 मिनट में एक चक्कर पूर्ण करता है। इसके कुल 79 उपग्रह हैं। इनमें से ज्यादातर उपग्रह बहुत छोटे आकार के हैं। यह सौरमंडल का सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह है। बृहस्पति के प्रमुख उपग्रह हैं - गैनीमीड, कैलिस्टो, लो (आयो) तथा यूरोपा हैं। सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह गैनीमीड है। लो हमारे सौरमंडल में सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी वाला पिंड है। बृहस्पति का पलायन वेग सौरमंडल का सर्वाधिक है। इसका मान 59.6 किलोमीटर प्रति सेकंड है। बृहस्पति ग्रह की खोज गैलीलियो नामक वैज्ञानिक ने की थी। इसके आकार के आधार पर इसे 'तारा सदृश' ग्रह भी कहा जा सकता है। इसे 'मास्टर ऑफ गॉड्स' भी कहा जाता है। यह तारा एवं ग्रह दोनों के गुणों से युक्त है। इसके पास स्वयं की रेडियो ऊर्जा है। इसके वायुमंडल में हाइड्रोजन, हीलियम, मीथेन एवं अमोनिया गैस से उपस्थित हैं। अतः बृहस्पति को 'लघु सौर तंत्र' भी कहा जाता है। नासा द्वारा बृहस्पति के अध्ययन हेतु 2011 में 'जूनो' नामक अंतरिक्ष यान भेजा गया था।

Jupiter - It is situated in the fifth position in the order of distance from the Sun. It is the largest and heaviest planet in the solar system. This planet completes the orbit of the Sun in about 12 years. It completes one round on its axis in about 9 hours 56 minutes. It has a total of 79 satellites. Most of these satellites are of very small size. It is the planet with the most satellites in the solar system. The main satellites of Jupiter are - Ganymede, Callisto, Lo (Io) and Europa . Ganymede is the largest satellite in the solar system. Low is the most active volcanic body in our solar system. Jupiter's migration velocity is the highest in the solar system. Its value is 59.6 kilometers per second. The planet Jupiter was discovered by a scientist named Galileo. Depending on its size, it can also be called a 'starlike' planet. It is also known as 'Master of Gods' . It has the properties of both stars and planets. It has its own radio energy. Hydrogen, helium, methane, and ammonia gas are present in its atmosphere. Hence Jupiter is also called 'Small Solar System' . A spacecraft named 'Juno' was sent by NASA to study Jupiter in 2011.

शनि - यह सूर्य से दूरी के क्रम में छठवें स्थान पर स्थित है। यह सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है। इसके चारों ओर वलय पाए जाते हैं। इसका घनत्व 0.7 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर है। यह अन्य ग्रहों की तुलना में बहुत कम है। शनि का ऊपरी वायुमंडल पीली अमोनिया कणों की परत से घिरा है। इस कारण यह पीले रंग का दिखाई देता है। लगभग प्रत्येक 14.7 वर्ष में एक खगोलीय घटना में शनि ग्रह के छल्ले कुछ समय के लिए लुप्त प्रतीत होते हैं। इसे 'रिंग क्रॉसिंग' की घटना कहा जाता है। इसमें वायुमंडल अवस्थित है। इसके वायुमंडल की प्रमुख गैसें हाइड्रोजन, हीलियम, मिथेन तथा अमोनिया हैं। इसे 'गैसों का गोला' भी कहा जाता है। शनि का घूर्णन काल 10 घंटा 40 मिनट है। इसका परिक्रमण काल 29 वर्ष है। शनि ग्रह का सबसे पहला खोजा गया वह 'टाइटन' है। इसके कुल 82 उपग्रह हैं। इसमें से 'एंसेलेडस' नामक उपग्रह पर ज्वालामुखी पाए जाते हैं। टाइटन इसका सबसे बड़ा उपग्रह है। यह सौरमंडल का द्वितीय बड़ा उपग्रह है। शनि अंतिम ग्रह जिसे आंखों से देखा जा सकता है।

Saturn - It is situated in the sixth position in the order of distance from the Sun. It is the second largest planet in the solar system. There are rings around it. Its density is 0.7 grams per cubic centimeter. It is much lower than other planets. Saturn's upper atmosphere is surrounded by a layer of yellow ammonia particles. For this reason, it appears yellow. In an astronomical event approximately every 14.7 years, the rings of Saturn appear to be extinct for some time. This is called the occurrence of 'ring crossing' . It has an atmosphere located in it. The major gases in its atmosphere are hydrogen, helium, methane, and ammonia. It is also known as 'gaseous circle' . The rotation period of Saturn is 10 hours 40 minutes. Its rotation period is 29 years. The first discovered planet of Saturn is 'Titan' . It has a total of 82 satellites. Out of this, volcanoes are found on a satellite called 'Enceladus' . Titan is its largest satellite. It is the second largest satellite of the solar system. Saturn is the last planet that can be seen with eyes.

अरुण - यह सूर्य से दूरी के क्रम में सातवें स्थान पर स्थित है। यह आकार के आधार पर तीसरा बड़ा ग्रह है। इस ग्रह की खोज सर विलियम हर्षल ने की थी। इसे सूर्य की परिक्रमा करने में 84 वर्ष लगते हैं। इस ग्रह के कुल 27 ज्ञात उपग्रह हैं। इसका रंग नीला हरा है, क्योंकि इसमे मेथेन गैस की अधिकता है। इससे 'लेटा हुआ ग्रह' भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें अक्षीय झुकाव अधिक है। यह दक्षिणावर्त परिक्रमा करता है। इसलिए यहाँ सूर्योदय पश्चिम एवं सूर्यास्त पूरब में होता है। अरुण ग्रह में शनि की तरह चारों ओर वलय उपस्थित हैं।

Arun - It is situated in the seventh position in the order of distance from the Sun. It is the third major planet by size. The planet was discovered by Sir William Herschel. It takes 84 years to revolve around the Sun. The planet has a total of 27 known satellites. Its color is blue green, because it contains a lot of methane gas. This is also called 'lying planet' , because it has higher axial inclination. It rotates clockwise. Therefore, the sunrise here is in the west and the sunset in the east. In the planet Arun, rings are present all around like Saturn.

वरुण - यह सूर्य से दूरी के क्रम में आठवें स्थान पर स्थित है। आकार के आधार पर यह सौरमंडल का चौथा बड़ा ग्रह है। इसे सूर्य की परिक्रमा करने में 165 वर्ष लग जाते हैं। इस ग्रह का रंग हरा नीला है तथा यह सर्वाधिक ठंडा है, क्योंकि यह सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर स्थित है। इसके कुल 14 उपग्रह ज्ञात हैं। 'ट्राइटन' इसका प्रमुख उपग्रह है। इस ट्राइटन पर उस 'गीजर' के प्रमाण मिले हैं।
इस तरह सौरमंडल के आठ ग्रह हैं जिनकी अपनी अपनी विशेषता है।

Varuna - It is located in the eighth position in the order of distance from the Sun. It is the fourth largest planet in the solar system by size. It takes 165 years to revolve around the Sun. The color of this planet is greenish blue and it is the coldest, because it is located at the most distance from the Sun. A total of 14 satellites are known. 'Triton' is its main satellite. Evidence of that 'geyser' has been found on this Triton.
In this way, there are eight planets in the solar system which have their own specialty.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe