An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विश्व का भूगोल : सौरमंडल की संंरचना || World Geography : The Structure of the Solar System

सूर्य, पृथ्वी के समान ग्रहों, विभिन्न उपग्रहों एवं अन्य खगोलीय पिंडों का परिवार 'सौरमंडल' कहलाता है। सौरमंडल का प्रमुख सदस्य 'सूर्य' एक 'तारा' है। इसके चारों और आठ ग्रह चक्कर लगाते हैं। ये ग्रह क्रमशः बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण तथा वरुण हैं। ये ग्रह परवलयाकार मार्ग में सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हैं। सौरमंडल की संपूर्ण ऊर्जा का स्रोत सूर्य है।

The family of planets, different satellites and other celestial bodies like the Sun, Earth is called 'Solar System'. The major member of the solar system, 'Sun' is a 'star'. Eight planets revolve around it. These planets are Mercury, Venus, Earth, Mars, Jupiter, Saturn, Neptune and Uranus respectively. These planets revolve around the Sun in a parabolic path. The Sun is the source of the entire energy of the Solar System.

सूर्य सौरमंडल के केंद्र में अवस्थित है। यह सौरमंडल के समस्त ग्रहों एवं उपग्रहों को प्रकाश एवं ऊर्जा प्रदान करता है। इस आधार पर खगोलीय पिंडों को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है :

1. ऐसे खगोलीय पिंड जिनके पास स्वयं का प्रकाश एवं उष्मा होती है। उदाहरण - तारे।

2. ऐसे खगोलीय पिंड जिनके पास स्वयं का प्रकाश एवं उष्मा नहीं होती। ये खगोलीय पिंड प्रकाश हेतु सूर्य एवं अन्य तारों पर निर्भर रहते हैं। उदाहरण - ग्रह, उपग्रह।

The Sun is located at the center of the Solar System. It provides light and energy to all the planets and satellites of the solar system. On this basis, celestial bodies can be classified into two parts:

1. Astronomical bodies that have their own light and heat. Example - stars.

2. Astronomical bodies that do not have their own light and heat. These celestial bodies depend on the sun and other stars for light. Examples - planets, satellites.

खगोलीय दूरियों के माप हेतु इकाइयाँ :

1. प्रकाश वर्ष - यह दूरी का मापक है। इससे समय का मापन नहीं किया जाता। प्रकाश द्वारा 1 वर्ष में 1,86,0,00 मील प्रति सेकंड के वेग से तय की गई दूरी को 'प्रकाश वर्ष' कहते हैं।

एक प्रकाश वर्ष = 9.46 × (10 की घात 12) किलोमीटर।

2. पारसेक : यह भी दूरी मापने की इकाई है। यह 3.3 प्रकाश वर्ष के बराबर है।

3. ब्रह्मांड वर्ष : सूर्य सौरमंडल के अन्य सदस्यों सहित, आकाशगंगा की एक परिक्रमा लगभग 25 करोड वर्ष में संपन्न करता है। इस अवधि को 'ब्रह्मांड वर्ष' कहा जाता है।

4. खगोलीय इकाई : खगोलीय इकाई सूर्य से पृथ्वी के बीच की औसत दूरी होती है। इसका मान 149, 597, 870, 700 मीटर है।

Units to Measurement astronomical distances:

1. Light years - It is a measure of distance. Time is not measured by this. The distance traveled by light at a velocity of 1,86,0,00 miles per second in 1 year is called 'light year'.

One light year = 9.46 × (10 to the power of 12) kilometers.

2. Parsec: It is also a distance measuring unit. This is equivalent to 3.3 light years.

3. Universe Year: The Sun, along with other members of the Solar System, conducts a revolution of the Milky Way in about 25 million years. This period is called the 'cosmic year'.

4. Astronomical unit: The astronomical unit is the average distance between the Earth from the Sun. Its value is 149, 597, 870, 700 meters.

सूर्य : हमारा सूर्य एक मध्यम आयु का मध्यम तारा है। सूर्य की वर्तमान आयु लगभग 4.7 अरब वर्ष है। इसका व्यास लगभग 13.9 लाख किलोमीटर है। सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक लगभग 8 मिनट में पहुंचता है। सूर्य के द्रव्यमान का लगभग 70.6% भाग हाइड्रोजन से बना है तथा शेष 27.4% भाग हीलियम से बना है। सूर्य अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर घूमता है। सूर्य के घूमने की अवधि भूमध्य रेखा पर 25 दिन है। सूर्य के चारों ओर किसी भी प्रकार का छल्ला स्थित नहीं है। इसके अतिरिक्त ना ही इसका कोई चंद्रमा है।

Sun : Our Sun is a middle age middle star. The current age of the Sun is about 4.7 billion years. Its diameter is about 13.9 lakh kilometers. Sunlight reaches the Earth in about 8 minutes. About 70.6% of the Sun's mass is made up of hydrogen and the remaining 27.4% is made up of helium. The Sun rotates on its axis from west to east. The duration of the Sun's rotation is 25 days at the equator. No ring is located around the Sun. Apart from this, neither does it have any moon.

सूर्य की संरचना को छः क्षेत्रों में बाँट सकते हैं :

1.केंद्र

2. विकिरण क्षेत्र

3. संवहनी क्षेत्र

4. प्रकाश मंडल

5. क्रोमोस्फीयर तथा

6. कोरोना।

सूर्य के केंद्र का तापमान लगभग 15 मिलियन डिग्री सेल्सियस है। यह नाभिकीय संलयन प्रक्रिया हेतु अनुकूल है। सूर्य के केंद्र का तापमान उसकी बाह्य परत से अधिक होता है। सूर्य की बाह्य परत को 'प्रकाश मंडल' कहा जाता है। सूर्य का जो भाग हमें दिखाई देता है उसे 'प्रकाश मंडल' कहा जाता है। इस परत का तापमान लगभग 5,5,00° सेल्सियस है। प्रकाश मंडल में 'सौर कलंक' भी होते हैं। क्रोमोस्फीयर का प्रारंभ प्रकाश मंडल की उस ऊपरी परत से होता है जहाँ पर ऋणात्मक हाइड्रोजन न्यूनतम हो जाते हैं। क्रोमोस्फीयर में गैसों के उठते प्रवाह को 'स्पिक्यूल' कहते हैं। कभी-कभी इस मंडल में तीव्र गहनता का प्रकाश उत्पन्न होता है, इसे 'सौर ज्वाला' कहा जाता है। क्रोमोस्फीयर तथा कोरोना के मध्य 1,00 किलोमीटर की एक संकीर्ण पट्टी होती है। यहाँ पर तापमान अचानक से बढ़ता है। प्रकाश मंडल का बाहरी भाग, 'किरीट' या 'कोरोना' कहा जाता है। यह केवल सूर्य ग्रहण के समय ही दिखाई देता है।

The structure of the Sun can be divided into six regions:

1. The center

2. The radiation field

3. The convective region

4. The light system

5. The chromosphere

6. The corona.

The temperature at the center of the Sun is about 15 million degrees Celsius. It is suited for the nuclear fusion process. The temperature at the center of the Sun is higher than its outer layer. The outer layer of the Sun is called the 'Circle of Light'. The part of the Sun that is visible to us is called the 'Circle of Light'. The temperature of this layer is about 5,5,00 ° C. There are also 'solar stigmas' in the light system. The chromosphere starts from the upper layer of the photosphere where negative hydrogen is minimized. The rising flow of gases in the chromosphere is called a 'spicule'. Sometimes light of intense intensity is produced in this system, it is called 'Solar Flame'. There is a narrow strip of 1,00 km between the chromosphere and the corona. The temperature here suddenly rises. The outer part of the lighthouse is called 'Kirit' or 'Corona'. It is visible only at the time of solar eclipse.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe