भौगोलिक जानकारी : तारों का जन्म एवं मृत्यु || Geographical information: Birth and death of stars
तारों के जीवन काल की अवधि अत्यंत लंबी होती है। तारा विभिन्न अवस्थाओं से होकर गुजरता है। इसके जीवन चक्र की अवस्थाएँ निम्नलिखित हैं :The life span of stars is very long. The star passes through different states. Following are the stages of its life cycle:
ब्रह्मांड में उपस्थित गैसों एवं धूल के कणों अथवा बादलों में गुरुत्वाकर्षण होता है। इस कारण से आकाशगंगा के केंद्र में नाभिकीय संलयन प्रारंभ हो जाता है। इससे हाइड्रोजन, हीलियम में परिवर्तित होने की वजह से नवीन तारे निर्मित होते हैं। इन्हीं बादलों को 'स्टेलर नर्सरी' कहते हैं। आकाशगंगा में हाइड्रोजन का बादल बहुत बड़ा होता है। इससे गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से गैसीय पिंड सिकुड़ने लगता है। यह तारे के जन्म का प्रारंभिक रूप होता है। इसे 'आदि तारा' कहा जाता है। आदि तारा के सिकुड़ने के पश्चात गैसों के बादलों में परमाणु की टक्करों की संख्या बढ़ने लगती है। इससे हाइड्रोजन के हीलियम में परिवर्तित होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस स्थिति में आदि तारा 'पूर्ण तारा' में बदल जाता है। तारा प्रकाशवान तथा प्रकाश उत्पन्न करने वाला खगोलीय पिंड है। यह अपने द्रव्यमान के अनुसार छोटा अथवा बड़ा हो सकता है। तारों के केंद्र में चलने वाली निरंतर नाभिकीय संलयन अभिक्रिया होने के कारण कुछ समय बाद उसके क्रोड में हीलियम की प्रधानता हो जाती है एवं नाभिकीय संलयन की अभिक्रिया रुक जाती है। इससे क्रोड में दबाव कम हो जाता है तथा तारा सिकुड़ने लगता है।
Gravity occurs in the gases and dust particles or clouds present in the universe. For this reason nuclear fusion begins at the center of the galaxy. This causes new stars to be converted to hydrogen, helium . These clouds are called 'Stellar Nursery' . The cloud of hydrogen in the galaxy is very large. This causes the gaseous body to shrink with the effect of gravity. This is the initial form of star birth. It is called 'Adi Tara' . After the shrinking of the primordial star, the number of collisions of atoms in the clouds of gases begins to increase. This starts the process of converting hydrogen to helium. In this case the Adi Tara changes to 'Full Star' . Star is a light and light-producing celestial body. It can be small or big according to its mass. After some time, a continuous nuclear fusion reaction in the center of the stars leads to helium dominance in the core and stops the nuclear fusion reaction. This reduces the pressure at the core and causes the star to shrink.
तारे के रंग को देखकर के तापमान को ज्ञात किया जा सकता है। तारों द्वारा मुक्त ऊष्मा के आधार पर उसकी उम्र ज्ञात की जाती है। उदाहरण :
Temperature can be determined by looking at the color of the star. Its age is determined on the basis of heat released by the stars. Example:
नीला व सफेद : युवा (आद्य तारा) (Blue and White: Youth (proto star)
नारंगी : प्रौण (Orange: Adult)
लाल : वृद्ध (Red: Aged)
अंत में विस्फोट के पश्चात तारे की मृत्यु हो जाती है अथवा वह कृष्ण विवर बन जाता है।
Finally, after the explosion, the star dies or it becomes a Krishna weaver.
पुनः तारे की बाह्य कवच के हाइड्रोजन का हीलियम में बदलने से ऊर्जा विकिरण की तीव्रता कम हो जाती है। इससे इसका रंग परिवर्तित होकर लाल हो जाता है। इस अवस्था में तारे को 'लाल दानव तारा' कहते हैं। इस प्रक्रिया में अंत में हीलियम कार्बन में तथा कार्बन भारी पदार्थ है उदाहरण - लोहा में परिवर्तित होने लगता है। यदि किसी तारे का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से कम अथवा उसके बराबर है, तो वह लाल दानव से 'श्वेत वामन' में बदल जाता है। अंत में वह श्वेत वामन से 'काला वामन' में परिवर्तित हो जाता है। यदि तारे का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से अधिक अथवा कई गुना अधिक है तो इस स्थिति में तारे की मध्यवर्ती परत गुरुत्वाकर्षण के कारण तारे के केंद्र में ध्वस्त हो जाती है। इससे उर्जा उत्सर्जित होती है, जो तारे की ऊपरी परत को नष्ट कर देती है। इससे भयानक विस्फोट होता है। इसे 'सुपरनोवा विस्फोटस कहा जाता है। सुपरनोवा विस्फोट के पश्चात वह तारा 'न्यूट्रान तारा' तथा अंत में 'ब्लैक होल' (कृष्ण विवर) में परिवर्तित हो जाता है।
By re-converting the outer shell's hydrogen to helium, the intensity of energy radiation is reduced. This changes its color to red. In this state the star is called 'red demon star' . In this process, at the end, helium is converted into carbon and carbon is a heavy material, for example, it starts converting into iron. If the mass of a star is less than or equal to the mass of the Sun, it changes from a red demon to 'White Vamana' . Finally he changes from White Vamana to 'Kala Vamana' . If the mass of the star is greater or several times the mass of the Sun, in this case the intermediate layer of the star collapses in the center of the star due to gravity. It emits energy, which destroys the top layer of the star. This causes a terrible explosion. It is called 'Supernova Explosion . After the supernova explosion, the star transforms into a 'neutron star' and finally into a 'black hole' (Krishna weaver) .
RF competition
INFOSRF.COM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments