An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विश्व का भूगोल : ब्रह्मांड की उत्तपत्ति Geography of World : The Origin of the Universe

ब्रह्मांड की उत्पत्ति के संदर्भ में चार सिद्धांत प्रचलित हैं। इन सिद्धांतों में से एक 'बिग बैंग सिद्धांत' सर्वाधिक प्रचलित है एवं इसकी सबसे अधिक मान्यता है। इसे 'विस्तारित ब्रह्मांड परिकल्पना' के नाम से भी जाना जाता है। 'जॉर्ज लेमैत्रे' नामक विद्वान ने इस सिद्धांत को प्रतिपादित किया था। बाद में सन् 1967 ई. में 'रॉबर्ट वेगनर' ने इस सिद्धांत की व्याख्या की थी। विस्तारित ब्रह्मांड की परिकल्पना की पुष्टि 'डॉप्लर प्रभाव' से हो सकती है। यह सिद्धांत कहता है कि ब्रह्मांड लगभग 3.7 अरब वर्ष पूर्व भारी पदार्थों से निर्मित एक गोलाकार सूक्ष्म पिण्ड था। इस सूक्ष्म पिण्ड का आयतन अत्यधिक सूक्ष्म तथा तापमान व घनत्व अनंत था। बिग-बैंग की प्रक्रिया में इसके अंदर महा विस्फोट हुआ जिससे ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई। विस्फोट होने की वजह से अनेक पिंड अंतरिक्ष में बिखर गए, जो कि आज गतिशील अवस्था में उपस्थित हैं। इसके अतिरिक्त समय, स्थान एवं वस्तु की उत्पत्ति हुई। कुछ अरब वर्ष पश्चात हाइड्रोजन तथा हीलियम के बादल संकुचित होकर तारों एवं आकाशगंगाओं को निर्मित करने लगे। बिग बैंग घटना के बाद आज से लगभग 4.5 अरब वर्ष पूर्व सौरमंडल का विकास हुआ, जिससे ग्रहों तथा उपग्रहों का निर्माण हुआ। 'होयल' ने इस परिकल्पना के विपरीत 'स्थिर अवस्था संकल्पना' के नाम से नवीन परिकल्पना प्रस्तुत की। यह परिकल्पना कहती है कि ब्रह्मांड का विस्तार लगातार होता जा रहा है। लेकिन इसका स्वरूप किसी भी समय एक ही जैसा रहा है। वर्तमान में बिग बैंग सिद्धांत को भी सर्वाधिक मान्यता प्राप्त है।

The four principles are prevalent in the context of the origin of the universe. One of these principles, the 'Big Bang Principle' is the most popular and most recognized. It is also known as 'extended universe hypothesis' . A scholar named 'George Lemaitre' propounded this theory. Later in 1967 AD , 'Robert Wegner' explained this principle. The hypothesis of an expanded universe can be confirmed by the 'Doppler effect' . This theory states that the universe was a spherical microscopic body composed of heavy materials about 3.7 billion years ago. The volume of this subtle body was very subtle and temperature and density were infinite. In the process of big-bang, there was a great explosion inside it, which created the universe. Due to the explosion, many bodies were scattered in space, which are present in the dynamic state today. Apart from this, time, place and thing originated. A few billion years later, clouds of hydrogen and helium began to shrink and form stars and galaxies. The solar system evolved about 4.5 billion years east after the Big Bang event, creating planets and satellites. 'Hoyle' , contrary to this hypothesis, introduced a new hypothesis called 'steady state concept' . This hypothesis says that the universe is constantly expanding. But its form has remained the same at any time. Currently, the Big Bang theory is also the most recognized.

आकाशगंगा एवं निहारिका (Galaxy and Nebula)

आकाशगंगा के निर्माण के प्रारंभ में हाइड्रोजन गैस के विशाल बादलों का संचयन होने लगा था। इन संचयित विशाल बादलों को 'निहारिका' कहते हैं। यह निहारिका बढ़ती जाती है। इस बढ़ती हुई निहारिका में धीरे-धीरे गैस के झुंड विकसित होते गए। इस पिण्डों के बढ़ते - बढ़ते घने गैसीय पिण्ड बन गए थे। जिनसे तारे निर्मित हुए। गुरुत्वाकर्षण बल के अधीन बंधे हुए तारे, धूल कण, एवं गैसों के तंत्र को ही 'आकाशगंगा' कहा जाता है। आकाशगंगा से विभिन्न प्रकार के विकिरण उत्सर्जित होते रहते हैं। इसके अलावा अवरक्त किरणें, गामा किरणें, एक्स किरणें, रेडियो तरंगे, दृश्य प्रकाश तथा पराबैगनी तरंगे आदि को सम्मिलित किया गया है। हमारा सौरमंडल जिस आकाशगंगा में स्थित है उसे 'मंदाकिनी' के नाम से जाना जाता है। यह सर्पिलाकार आकाशगंगा है। यह कई आकाशगंगाओं के वृहद समूह का एक सदस्य है, जिसे स्थानीय समूह कहा जाता है। मंदाकिनी में तीन घूर्णनशील भुजाएँ व एक केंद्र स्थित है। केंद्र को 'बल्ज' कहते हैं। इसमें एक 'ब्लैक होल' पाया जाता है। गुरुत्वाकर्षण के कारण यहाँ तारों का सर्वाधिक संकेद्रण होता है।

At the beginning of the formation of the galaxy, massive clouds of hydrogen gas began to accumulate. These accumulated huge clouds are called 'Niharika' . This nebula grows. Grades of gas slowly developed in this growing nebula. Increasingly dense gaseous bodies of these bodies were formed. From which stars were formed. The system of stars, dust particles, and gases bound under the force of gravity is called 'galaxy' . Different types of radiation are emitted from the galaxy. Apart from this, infrared rays, gamma rays, X rays, radio waves, visible light and ultraviolet waves etc. are included. The galaxy in which our solar system is located is known as 'Mandakini' . It is a spiral galaxy . It is a member of a large cluster of several galaxies, called a local cluster. Mandakini has three rotating arms and a center. The center is called 'bulge' . A 'black hole' is found in it. The stars have the highest concentration here due to gravity.

मंदाकिनी निहारिका की तीसरी भुजा में नए तारों का जन्म होता है, जबकि हमारा सौरमंडल मध्यवर्ती घूर्णनशील भुजा में अवस्थित है। पृथ्वी से प्रकाश सरिता के समान दिखाई देने वाला मंदाकिनी का भाग 'मिल्की वे' या 'स्वर्ग की गंगा' कहलाता है। यह हमारी आकाशगंगा का ही एक भाग है, जो हमारी आकाशगंगा में स्थित है। मंदाकिनी के सर्वाधिक पास स्थित आकाशगंगा 'एंड्रोमिडा' है। यह सौरमंडल से लगभग 22,00,000 प्रकाश वर्ष दूर है। 'ओरियन नेबुला' हमारी आकाशगंगा 'मंदाकिनी' का सबसे प्राचीन व चमकीले तारों का क्षेत्र है। मंदाकिनी को सर्वप्रथम 'गैलीलियो' ने देखा था। आकाशगंगाओं के 'प्रतिसरण नियम' का प्रतिपादन 'एडविन हब्बल' ने किया था।

New stars are born in the third arm of the Mandakini Niharika, while our solar system is located in the intermediate rotational arm. The portion of the Mandakini that looks like the light from the earth is called 'Milky Way' or 'Ganges of Heaven' . It is a part of our galaxy, which is located in our galaxy. The galaxy closest to Mandakini is 'Andromida' . It is about 22,00,000 light years away from the solar system. The 'Orion Nebula' is the oldest and brightest star region in our galaxy 'Mandakini' . Mandakini was first seen by 'Galileo' . The 'Reservation Rule' of galaxies was rendered by 'Edwin Habbal' .

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe