मूल्याङ्कन वर्कशीट माह- फरवरी विषय- गणित प्रश्नपत्र, कक्षा- 3 री ~ हल करने हेतु महत्वपूर्ण संकेत
Evaluation Work Sheet Month - February Subject - Mathematics Question Paper, Class 3 - Important Hints to Solve.
खण्ड 'अ'
प्रश्न 1:- सही विकल्प चुनकर लिखिए-
1. दिए गए पैटर्न की अगली आकृति है ―
⏺️ 🔼 ⏺️ 🔼 ⏺️ 🔼..........
(A) ⏹️
(B) ⏺️
(C) 🔼
(D) ▶️
संकेत :– दिए गए पैटर्न में गोला- त्रिभुज- गोला- त्रिभुज- गोला- त्रिभुज क्रम से दिए गए हैं। अतः अगले कार्यक्रम में गोला (B) ⏺️ आएगा।
उत्तर - (B)
2. दी गई आकृति कितने बिंदु से मिलाकर बनी है?
टीप :- चित्र नीचे दिया है।
संकेत :- चित्र को ध्यान से देखने पर स्पष्ट होता है कि चित्र में (A) 9 बिंदुओं से मिलकर आकृति बनी है।
(A) 9
(B) 5
(C) 6
(D) 4
उत्तर - (A)
3. 1 सेंटीमीटर में होते हैं।
संकेत :– जब आप अपने स्केल (मापिका) को देखते हैं तो सेंटीमीटर के निशान के मध्य 10 चिह्न लगे होते हैं, जो कि मिली मीटर के होते हैं। अतः 1 सेंटीमीटर बराबर 10 मिली मीटर होता है।
(A)10 डेसी मीटर।
(B)10 मिलीमीटर।
(C)10 मीटर।
(D)10 किलोमीटर।
उत्तर :– (B)
4. बिंदु वाली रेखा पर आईना रखकर देखने पर पूरी आकृति में कौनसा अक्षर दिखाई देगा?
टीप :- चित्र नीचे दिया गया है।
संकेत :– चित्र में जब आप आईना रखेंगे तो आकृति एम के समान दिखाई देगी क्योंकि किसी भी आकृति के सामने आईना रखने पर उसकी परछाई उल्टी बनती है।
(A) N
(B) M
(C) W
( D) V
उत्तर :– (B)
5. 43 से 10 कम संख्या कौन सी होगी?
संकेत :– 43 से 10 घटाने पर तैंतीस शेष बचेगा।
(A) 33
(B) 35
(C) 44
(D) 24
उत्तर :– (A)
प्रश्न 2:– सही जोड़ी मिलान कीजिए –
पानी लीटर में.........................चित्र
लगभग 15 लीटर..................गिलास
1/2 लीटर से कम ................. बड़ा ड्रम
लगभग 5 लीटर....................बाल्टी
500 लीटर .....................500ml का मापक
1/2 लीटर ....................... सुराही
टीप :- ऊपर चित्रों के स्थान पर उनके नाम लिखे गए हैं।
संकेत :– जब हम चित्रों को देखते हैं तो अंदाजा लगा सकते हैं कि किसमें लगभग कितना पानी आएगा।
उत्तर :–
लगभग 15 लीटर .................. बाल्टी
1/2 लीटर से कम ................. गिलास
लगभग 5 लीटर .................... सुराही
500 लीटर ........................ बड़ा ड्रम
1/2 लीटर ....................... 500ml का मापक
प्रश्न 3:– नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए–
1. 5 में 12 जोड़ने पर प्राप्त होगा –
संकेत :– जब आप 5 + 12 को हल करेंगे तो उत्तर 17 प्राप्त होगा।
उत्तर - सत्रह
2. मेरा मूल्य 10 के 10 नोट बराबर है, बताइए मेरा मूल्य क्या है?
संकेत :– 10 के नोट का मूल्य ₹10 होता है अतः मूल्य ₹10 होगा।
उत्तर - दस रुपये।
प्रश्न.4 :– निर्देशानुसार अगली संख्या बताइए।
1. दो कदम आगे कूदें–
104, 106, 108, .........
उत्तर - एक सौ दस
2. दो कदम पीछे कूदें–
262, 260, 258......
उत्तर - दो सौ छप्पन
प्रश्न 5 :– संख्या पैटर्न पूरा करिए–
(i) 120 ~ 140 ~160 ........
(ii) 800 ~ 700~ 600 ........
(iii) 50 ~ 100 ~ 150 .........
(iv) 150 ~ 175 ~ 200 .......
(v) 480 ~ 460 ~ 440 ........
उत्तर :- 180, 500, 200, 225, 420
प्रश्न 6 :- निम्नांकित कैलेंडर को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
रवि....सोम....मंगल....बुध....गुरू....शुक्र....शनि
30
2.......3.........4.........5.......6........7.........8
9.......10.....11.......12......13.....14.....15
16.....17.....18........19......20.....21....22
23.....24......25.......26......27.....28....29
◆ माह का अंतिम वार कौन सा है?
◆ महीने का दूसरा शनिवार कौन सी तारीख को है?
◆ इस महीने के दिनों की संख्या लिखें?
◆ इस महीने में कितने बुधवार हैं?
◆ 5 सितंबर को कौन सा दिन हैं?
संकेत :- उत्तर :– रविवार, आठ, तीस, चार, बुधवार
प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड 'ब'
निर्देश :– विद्यार्थी आसपास की वस्तुओं के उसके मापन की इकाई के आधार पर सारणी में लिखें–
क्र. ....वस्तु का नाम ..........मापन की इकाई
...............................लीटर/मीटर/कि.ग्रा/ग्राम
1. शक्कर
2. पेट्रोल
3. साड़ी की लम्बाई
4. चाँदी
5. चावल
6. रस्सी
7. आलू
8.दूध
9.इलायची
10.सोया तेल
संकेत :- उपरोक्त दसों वस्तुओं के मापन के मात्रक क्रमशः यहां दिए गए हैं।
उत्तर :– कि.ग्रा, लीटर, मीटर, ग्राम, कि.ग्रा, मीटर, कि.ग्रा, लीटर, ग्राम, लीटर।
RF competition
INFOSRF.COM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments