मूल्यांकन माह– फरवरी, विषय– हिंदी, कक्षा– तीसरी ~ हल करने हेतु महत्वपूर्ण संकेत।
कौशल आधारित लिखित प्रश्नखण्ड 'अ'
निर्देश:– सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
प्रश्न -1:– किन्हीं 6 पालतू जानवरों के नाम लिखिए।
उत्तर -
संकेत:- हमारे घर में गाय, बैल, बकरी, कुत्ता, बिल्ली, भैंस, घोड़ा, गधा, सूअर, भेड़, ऊँट आदि जानवर पाले जाते हैं इन में से किन्ही 6 जानवरों के नाम उत्तर में लिखें।
प्रश्न 2:– 'ई' की मात्रा वाले 6 शब्द लिखिए।
उत्तर:–
संकेत:- भाषा भारती पुस्तक में आप देखेंगे तो जिन शब्दों में बड़ी 'ई' की मात्रा लगी हो ऐसे कोई 6 शब्द लिखें जैसे :– पाठ 1 से दीन, दुखी, जीवन, उसी, इसी तरह पाठ 2 से नीम, कड़वी, कीड़ा, पाती, जमती, आदि शब्द लिखे जा सकते हैं।
प्रश्न 3 :- आप अपने मित्र या सहेली के साथ कौन-कौन से खेल खेलते हैं?
उत्तर -
संकेत:- निश्चित ही आप सभी अपने मित्र/ सहेलियों के साथ तरह तरह के खेल खेलते हैं। उन्हीं खेलों के नाम आपको यहाँ उत्तर में लिखना है। जैसे– लंगडी, खड़ा गेंद, लुका-छिपी, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, चींटा, पत्थर गोंटी, दाम देना, आँख मिचौली, अण्डा बन आदि।
प्रश्न 4 :- 'गिलहरी का घर' पाठ के आधार पर गिलहरी घरों से क्या क्या ला रही है?
संकेत :- इस प्रश्न के उत्तर के लिए आपको आपकी भाषा भारती पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक 20 पर दी गई कविता 'गिलहरी का घर' के दूसरे पद में उत्तर देखना होगा। जैसे चिथड़े, गुदड़े, सुतली तागे गिलहरी घरों से ला रही है।
प्रश्न 5:– सूची बनाइए–
क्रमांक ...... पढ़ाई की चीजें ..... खेलने की चीजें
............. ........................ ........................
............. ........................ ........................
............. ........................ ........................
............. ........................ ........................
............. ........................ ........................
............. ........................ ........................
............. ........................ ........................
............. ........................ ........................
प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड 'ब'
प्रश्न 6:- निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर अपने आस-पास पाए जाने वाले पेड़ों के नाम लिखिए तथा उन पेड़ों की पत्तियाँ एकत्र कर निर्धारित स्थान पर चिपकाएँ। (कोई दो )–
क्र./... प्रकार/.. पेड़ का नाम/...पत्तियाँ चिपकाने
............................................. हेतु स्थान
1.....फूलदार
..... पेड़
2. फलदार
...... पेड़
3. छायादार
........पेड़
4.औषधिय
....गुण वाले
.......पेड़
संकेत :– हमारे आस पास बहुत सारे फूलवाले, फल देने वाले, छाया प्रदान करने वाले और दवाई के गुण वाले हो तो उनके नाम लिखें। जैसे– गुलाब, मोगरा, गुड़हल, चमेली, गेंदा, आम, जामुन, अमरूद, इमली, बरगद, पीपल, नीम, तुलसी, अर्जुन आदि। उपरोक्त पेड़ों में फूलदार, फलदार, छायादार और औषधीय गुण वाले पौधे हैं।
प्रश्न 7:- निर्देशानुसार शब्द पहेली भरिए–
दाएँ से बाएँ
1. रात का विलोम शब्द।
2. गोबर या लाल मिट्टी से घर के आँगन की लिपाई की क्रिया।
3. शरीर के किस अंग से सुनते हैं।
4. नहीं या मना के लिए एक और शब्द।
ऊपर से नीचे
1. एक त्यौहार जिसमें घरों में दियो से सजाते हैं।
2. जहाँ परिचय न हो के लिए एक शब्द।
3. आना का विलोम शब्द।
4. वायु का पर्यायवाची शब्द।
संकेत :– दाएँ से बाएँ– दिन, लीपना, कान, मत
ऊपर से नीचे– दिवाली, अपरिचित, जाना, पवन
RF competition
INFOSRF.COM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Krish
Posted on February 13, 2021 10:02AM
5th class