An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



भारत का भूगोल : उत्तर भारत का विशाल मैदान Geography of India : Great Plain of Northern India

उत्तरी भारत के विशाल मैदान को 'गंगा, ब्रह्मपुत्र नदियों का मैदान' भी कहा जाता है। क्योंकि इस विशाल मैदान का निर्माण मुख्यतः सिंधु, गंगा एवं ब्रह्मपुत्र नदी तथा उनकी सहायक नदियों द्वारा लाए गए अवसादो के निक्षेपण के द्वारा हुआ है। यह मैदान पश्चिम दिशा में 'सिंधु नदी' से लेकर पूर्व दिशा में 'ब्रह्मपुत्र नदी' तक विस्तृत है। यह विशाल मैदान समतल है और इसके उच्चावच में अंतर बहुत कम है। यह मैदान पूर्व से पश्चिम तक लगभग 3,200 किलोमीटर लंबा है। इस मैदान की चौड़ाई लगभग 1,50 से 3,00 किलोमीटर है। यह मैदान समुद्र तल से लगभग 50 से 1,50 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मैदान कृषि कार्य के लिए बहुत उपयुक्त है। क्योंकि यहां की मिट्टी उपजाऊ है तथा यहां पर उपयुक्त जलवायु है एवं पर्याप्त जलापूर्ति होती है।

The vast plains of northern India are also known as 'Ganges, the plains of the Brahmaputra rivers' . Because this vast plain is formed mainly by the deposition of sediments brought by the Indus, Ganga and Brahmaputra river and their tributaries. This plain extends from the 'Indus River' in the west to the 'Brahmaputra River' in the east. This vast plain is flat and the difference in its relief is very small. The plain is approximately 3,200 kilometers long from east to west. The width of this plain is approximately 1,50 to 3,00 km . This plain is situated at an altitude of 50 to 1,50 m above sea level. This field is very suitable for agricultural work. Because the soil here is fertile and has suitable climate and adequate water supply.

उत्तर भारत के विशाल मैदान को उच्चावच तथा भौतिक लक्षणों के आधार पर पाँच प्रदेशों में विभक्त किया जा सकता है-
भाबर, तराई, बांगर, खादर एवं डेल्टा।

The vast plain of North India can be divided into five regions on the basis of relief and physical characteristics -
Bhabar, Terai, Bangar, Khadar and Delta.

1. भाबर : उत्तरी भारत में शिवालिक श्रेणियों के गिरीपद प्रदेश में सिंधु से तीस्ता नदी तक विस्तृत क्षेत्र को 'भाबर' के नाम से जाना जाता है। यह भूभाग हिमालय से निकली नदियों द्वारा लाए गए कंकड़, पत्थर, बजरी आदि के के जमा होने के कारण बना है। इस मैदान की चौड़ाई 8 से 10 किलोमीटर है। इस मैदान में छोटी नदियां पत्थर, बजरी, कंकड़ के ढेर के नीचे से प्रवाहित होती हैं। इस कारण ये नदियाँ अदृश्य हो जाती हैं। यह क्षेत्र कृषि कार्य हेतु उपयुक्त नहीं है। अतः यहां कृषि कम ही की जाती है।

1. Bhabar: covering a wide area from Indus to Teesta River in the Giripad Pradesh of Shivalik ranges in northern India. > Known as 'Bhabar' . This area is formed due to the accumulation of pebbles, stones, gravel etc. brought by the rivers originating from the Himalayas. The width of this ground is 8 to 10 km . In this plain, small rivers flow from beneath a pile of stone, gravel and pebbles. Due to this, these rivers become invisible. This area is not suitable for agricultural work. Hence agriculture is rarely done here.

2. तराई : यह मैदान भाबर प्रदेश से दक्षिण दिशा में स्थित है। यह एक दलदली क्षेत्र है और बारीक पत्थर, कंकड़, चिकनी मिट्टी तथा रेत आदि से बना हुआ है। इसकी चौड़ाई 10 से 20 किलोमीटर है। भाबर प्रदेश में जो नदियाँ अदृश्य हो जाती हैं। वे सभी तराई क्षेत्र में आकर पुनः दृश्य मान हो जाती हैं। तराई क्षेत्र का पश्चिम की अपेक्षा पूर्व में अधिक विस्तार हैं। इसका कारण पूर्व में वर्षा की अधिकता का होना है। इस क्षेत्र में पानी बिखरा हुआ रहता है, क्योंकि यहाँ ढाल की कमी है। अतः यह भूमि क्षेत्र सदैव नाम बना रहता है एवं कृषि कार्य हेतु उपयुक्त है। यहाँ मुख्यतः चावल, गेहूँ, गन्ना आदि की फसलें उगाई जाती हैं।

2. Terai: This plain is located in the south direction from Bhabar Pradesh. It is a marshy area and is made of fine stones, pebbles, clay and sand etc. Its width is 10 to 20 kilometers . The rivers which become invisible in Bhabar Pradesh. They all return to the Terai region and become visible again. The Terai region is more extended in the east than in the west. The reason for this is the excess rainfall in the east. Water remains scattered in this area, because there is a lack of slope here. Therefore, this land area always remains the name and is suitable for agricultural work. Here crops of rice, wheat, sugarcane etc. are grown.

3. बांगर : बांगर भूमि क्षेत्र पुरानी जलोढ़ मिट्टी से निर्मित है। यह उत्तरी मैदान की उच्च भूमि है। उत्तर भारत के मैदान का सबसे विशालतम भाग पुराने जलोढ़ का बना हुआ है जिसे 'बांगर' कहा जाता है। इस क्षेत्र का विस्तार मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश तथा पंजाब के मैदानी भागों में है। इस क्षेत्र में कंकड़ भी पाए जाते हैं। शुष्क क्षेत्रों में इन मैदानों में क्षारीय उत्फूलन देखे जाते हैं, जिन्हें 'रेह' या 'कल्लर' भी कहा जाता है। इन मैदानों में नदियों के बा काढ़ जल नहीं पहुँच पाता है, क्योंकि यह सभी क्षेत्र नदियों के बाढ़ वाले मैदान के तल से ऊपर स्थित है। यह क्षेत्र कृषि हेतु कम उपयोगी है तथा यहां भूमिगत जल स्तर की गहराई अधिक है। बांगर प्रदेश में अपक्षय के कारण भूमि के ऊपर की मुलायम मिट्टी नष्ट हो गई है और उसके स्थान पर अब वहाँ कंकरीली भूमि मिलती है। इस प्रकार की भूमि को 'भूड़' कहा जाता है।

3. Bangar: Bangar land area is formed from old alluvial soil. It is the high ground of the northern plain. The largest part of the plain of North India is made up of old alluvium called 'Bangar' . This area is mainly spread in the plains of Uttar Pradesh and Punjab. Pebbles are also found in this area. Alkaline eruptions are seen in these plains in dry areas, also known as 'reh' or 'culler' . In these plains, the flood water cannot reach the rivers, because all these areas are located above the bottom of the floodplain of the rivers. This area is less useful for agriculture and the depth of ground water level is higher here. In Bangar Pradesh , due to weathering, the soft soil above the ground has been destroyed and in its place now there is muddy land. This type of land is called 'Bhud' .

4. खादर : 'खादर' नवीन जलोढ़ मिट्टी द्वारा निर्मित है। यह उत्तर भारत के मैदानों की निचली भूमि है। इस भूमि का विस्तार बिहार, पश्चिम बंगाल एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश तक है। इसमें 'काँप मिट्टी' भी पाई जाती है। खादर प्रदेश नदियों के निचले हिस्से पर स्थित है। इस क्षेत्र में बाढ़ के समय जलोढ़ की नई परत बन जाती है। इस क्षेत्र का भूमिगत जल स्तर काफी ऊंचा है। अतः यह क्षेत्र कृषि कार्य हेतु बहुत उपयुक्त है। यहाँ की मिट्टी बहुत उपजाऊ है। खादर भूमि क्षेत्र में मृदा में 'चीका' की अधिकता है। यह चीका भूमि को नमी धारण करने की क्षमता प्रदान करती है। इस क्षेत्र की प्रमुख फसलें जूट, गन्ना, दलहन, तिलहन, चावल, गेहूं आदि है।

4. Khadar: 'Khadar' is produced by new alluvial soil. It is the lowland of the plains of North India. This land extends to Bihar, West Bengal and eastern Uttar Pradesh. In this 'tremor soil' is also found. The Khadar region is situated on the lower part of the rivers. In this area, a new layer of alluvial is formed at the time of flood. The underground water level of this region is quite high. Therefore, this area is very suitable for agricultural work. The soil here is very fertile. Soil in the Khadar Land Area has an excess of ' cheeka' . This cheek provides the soil with the ability to absorb moisture. The major crops of the region are jute, sugarcane, pulses, oilseeds, rice, wheat etc.

5. डेल्टा : खादर के मैदान के बढ़े हुए भाग को 'डेल्टा' कहा जाता है। इस भूमि का विस्तार निचली गंगा घाटी में पाया जाता है। यह निचली गंगा घाटी पश्चिम बंगाल में स्थित है। डेल्टा क्षेत्र में पुराना व नया पंक सम्मिलित है। इसके अंतर्गत दलदल भी आता है। डेल्टा क्षेत्र की भूमि को 'चार' कहा जाता है।

5. Delta: The enlarged part of the Khadar plain is called 'Delta' . The extension of this land is found in the lower Ganges valley. It is located in the lower Ganges valley of West Bengal. The delta region includes old and new punk . It also comes under Swamp . The land in the delta region is called 'Char' .

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe