Science Answer Sheet District Level Olympiad Question Paper || जिला स्तरीय ओलम्पियाड 2022-23 उत्तर शीट माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 (कुल प्रश्न-50)
प्र-1. ऐसे पक्षी जो हमसे चार गुना दूरी से अपने भोजन को आसानी से देख लेता है, का युग्म है-
(A) गिद्ध - बाज- चील
(B) कौआ - तोता - चिड़िया
(C) उल्लू - तीतर - चमगादड़
(D) कबूतर - मोर - गोरैया
उत्तर- (A) गिद्ध - बाज- चील
प्र-2. पहेली ने जल्दी से अपना खाना खा लिया और अपना खाना अच्छी तरह से चबा नहीं पाई उसके पाचन तंत्र के उस हिस्से की पहचान करें जिसे भोजन पचाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी-
(A) पेट और बड़ी आंत
(B) पेट और लीवर
(C) पेट और छोटी आंत
(D) किडनी और छोटी आंत
उत्तर- (C) पेट और छोटी आंत
प्र-3. कोई व्यक्ति मृत सागर में नहीं डूब सकता क्योंकि-
(A) मृत सागर के पानी में व्यक्ति का घनत्व कम हो जाता है।
(B) नमक की अधिक मात्रा पानी के घनत्व को कम कर देती है।
(C) नमक की अधिक मात्रा पानी के घनत्व को बढ़ाती है।
(D) मृत सागर के पानी में व्यक्ति का घनत्व बढ़ जाता है।
उत्तर- (C) नमक की अधिक मात्रा पानी के घनत्व को बढ़ाती है।
प्र-4. रेगिस्तान में पाये जाने वाला ऐसा पौधा जिसकी छाल दवा के काम आती है, और उसकी लकड़ी में कीड़ा नहीं लगता है। इस पेड़ की फलियों की सब्जी बनाई जाती है-
(A) नागफनी
(B) खेजड़ी
(C) बबूल
(D) मदार
उत्तर- (B) खेजड़ी
प्र-5. पहेली के लिए कुएँ से भरी बाल्टी खींचना आसान होगा-
(A) घिरनी ना होने पर
(B) घिरनी (पुल्ली) से
(C) खुरदुरी सतह हो
(D) सीढ़ियों के माध्यम से
उत्तर- (B) घिरनी (पुल्ली) से
प्र-6. दर्जिन चिड़िया अपना घोसला बनाती है-
(A) लकड़ी के तने को काटकर
(B) बुनकर
(C) पत्तियों को सिलकर
(D) A एवं B दोनों
उत्तर- (B) बुनकर
प्र-7. नेत्रहीन व्यक्तियों को पढ़ने के लिए ब्रेललिपि का आविष्कार किया-
(A) लुई ब्रेल
(B) ग्राहम बेल
(C) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(D) चार्ल्स डार्विन
उत्तर- (A) लुई ब्रेल
प्र-8. बूझो को बुखार आने पर डॉक्टर द्वारा उसकी धड़कन मापने के लिए उपयोग किया गया उपकरण है-
(A) थर्मामीटर
(B) माइक्रोस्कोप
(C) स्टेथेस्कोप
(D) स्फाइग्नोमीटर
उत्तर- (C) स्टेथेस्कोप
प्र-9. ऊँट के शरीर का वह भाग जो लम्बे समय तक भोजन उपलब्ध न होने पर सिकुड़ जाता है।
(A) कूबड़
(B) लम्बी पलकें
(C) गर्दन
(D) मोटी जीभ
उत्तर- (A) कूबड़
प्र-10. लौह तत्व की कमी को शरीर में पूर्ति करने के लिए अधिक मात्रा में भोजन में सम्मिलित करना चाहिए-
(A) अधिक नमक
(B) तेल मसाले वाला भोजन
(C) गुड़, आँवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(D) डिब्बा बंद खाना
उत्तर- (C) गुड़, आँवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ
प्र-11. ऐसा पौधा जिसकी पत्तियाँ घड़े के आकार में बदल जाती है तथा छोटे-छोटे कीड़े मकोड़ो का शिकार करता है-
(A) बेल का पौधा
(B) जंगली पौधा
(C) झाड़ीयुक्त पौधा
(D) नेपेंथस (घटपर्णी)
उत्तर- (D) नेपेंथस (घटपर्णी)
प्र-12. विद्युत बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है-
(A) कॉपर
(B) टंगस्टन
(C) सोना
(D) लोहा
उत्तर- (B) टंगस्टन
प्र-13. कौन-सा समूह विद्युत का अच्छा रोधक है-
(A) ग्रेफाइट, लकड़ी, रबड़
(B) रबड़, काँच, लकड़ी
(C) शुद्ध जल, लकड़ी, चांदी
(D) तांबा, लोहा, चांदी
उत्तर- (B) रबड़, काँच, लकड़ी
प्र-14. यदि हमें डॉक्टर खट्टे रसीले फल खाने की सलाह देते हैं तो हमें रोग है-
(A) रिकेट्स
(B) रतौंधी
(C) स्कर्वी
(D) बेरी-बेरी
उत्तर- (C) स्कर्वी
प्र-15. बताओ मैं कौन? मैं हवा में उपस्थित हूँ। मैं श्वसन फेफड़े में प्रवेश करता हूँ तुम मेरे बिना जीवित नहीं रह के दौरान सकते। मैं तुम्हारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता हूँ-
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइ ऑक्साइड
उत्तर- (B) ऑक्सीजन
प्र 16. असत्य कथन का चुनाव कीजिए-
(A) सभी जीवों को साँस लेने के लिए वायु की आवश्यकता होती है।
(B) हम वायु को महसूस कर सकते हैं, पर देख नहीं सकते।
(C) वायु पतंग के उड़ने में सहायक है।
(D) वायु जलने में सहायक नहीं है।
उत्तर- (D) वायु जलने में सहायक नहीं है।
प्र 17. सही कथन का चुनाव करिये-
i. दिक्सूचक (कंपास) दिशा का निर्धारण करती है।
ii. दिक्सूचक की सुई चुम्बकीय है।
iii. दिक्सूचक की सुई सदैव पृथ्वी के उत्तर व दक्षिण दिशा को दर्शाती हैं।
(A) केवल i एवं ii
(B) केवल ii एवं iii
(C) केवल i एवं iii
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D) उपरोक्त सभी
प्र-18. शुष्क सेल में सामान्यतः धातु की टोपी दर्शाती है-
(A) एक धनात्मक टर्मिनल
(B) एक ऋणात्मक टर्मिनल
(C) कभी धनात्मक टर्मिनल कभी ऋणात्मक टर्मिनल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) एक धनात्मक टर्मिनल
प्र. 19. सूर्योदय के समय हमारी छाया किस दिशा में बनती है-
(A) पूर्व दिशा
(B) उत्तर दिशा
(C) दक्षिण दिशा
(D) पश्चिम दिशा
उत्तर- (D) पश्चिम दिशा
प्र-20. पहेली को डॉक्टर ने खून की जाँच कर मलेरिया से ग्रसित बताया जिसका कारण है-
(A) बैक्टीरिया
(B) कॉकरोच
(C) मादा एनाफिलीज मच्छर
(D) एडीज मच्छर
उत्तर- (C) मादा एनाफिलीज मच्छर
प्र-21. बूझो के विद्यालय प्रांगण में प्राचीन बरगद का पेड़ है, शिक्षक द्वारा बूझों को पेड़ की मोटाई ज्ञात करने के लिए, कहा गया तो यह मापन का कौन-सा तरीका अपनाएगा-
(A) बालिश्त
(B) स्केल द्वारा
(C) धागे की सहायता से
(D) पेड़ की मोटाई को किसी पैमाने द्वारा नहीं मापा जा सकता
उत्तर- (C) धागे की सहायता से
प्र-22. सजीवों के जीवन चक्र के सही पद क्रम को छाँटिए-
(A) जन्म, प्रजनन, वृद्धि, मृत्यु
(B) वृद्धि, प्रजनन, जन्म, मृत्यु
(C) जन्म, प्रजनन, मृत्यु वृद्धि
(D) जन्म, वृद्धि, प्रजनन, मृत्यु
उत्तर- (D) जन्म, वृद्धि, प्रजनन, मृत्यु
प्र-23. ठण्डे प्रदेशों में रहने वाले जीवों की सुरक्षा के लिए क्या अनुकूलता पायी जाती है-
i. पतली त्वचा ii. मोटी त्वचा iii. त्वचा के नीचे मोटी वसा का आवरण
(A) केवल i एवं ii
(B) केवल ii एवं iii
(C) केवल i एवं iii
(D) केवल i
उत्तर- (B) केवल ii एवं iii
प्र-24. मानव शरीर में वक्ष की अस्थि एवं मेरूदण्ड से जुड़कर बनी वक्सेनुमा संरचना कहलाती है-
(A) श्रोणि मेखला
(B) पसली पिंजर
(C) श्रेणि अस्थियां
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B) पसली पिंजर
प्र-25. गलनांक और हिमांक में संबंध होता है-
(A) गलनांक, हिमांक से अधिक होता है।
(B) हिमांक, गलनांक से अधिक होता है।
(C) दोनों का तापमान समान होता है।
(D) दोनों का कोई संबंध नहीं है।
उत्तर- (D) दोनों का कोई संबंध नहीं है
प्र-26. मेरूदण्ड पाया जाता है-
(A) मकड़ी
(B) स्टारफिश (तारा मछली)
(C) घोंघा
(D) साँप
उत्तर- (D) साँप
प्र-27. पुष्प के विभिन्न भागों में से कौन-सा भाग नहीं है-
i.बाह्यदल ii. पंखुड़ी
iii. पुकेसर iv. मूलांकुर
v. स्त्रीकेसर
(A) केवल i
(B) केवल i, ii
(C) केवल iii. iv. v
(D) केवल iv
उत्तर- (D) केवल iv
प्र-28. सूची । व ।। सूची को सुमेलित कीजिए-
सूची । (विटामिन) - सूची ॥ (रोग)
a. विटामिन A - i. बेरी-बेरी
b. विटामिन- B - ii. रिकेट्स
c. विटामिन-C - iii. दृष्टिहीनता
d. विटामिन-D - iv. स्कर्वी
(A) (a-iii) (b-i)(c-iv) (d-ii)
(B) (a-iii) (b-i) (c-ii) (d-iv)
(C) (a-i) (b-iii) (c-iv) (a-ii)
(D) (a-iii) (b-ii) (c-i) (a-iv)
उत्तर- (A) (a-iii) (b-i)(c-iv) (d-ii)
प्र-29. विचार कीजिए-
i. ऑक्सीजन, ii. सिरका,
iii. मिट्टी का तेल. iv. नींबू का रस
उपर्युक्त में से जल में कौन विलेय है-
(A) केवल i
(B) केवल i, iii
(C) केवल i, ii, iv
(D) केवल ii, iv
उत्तर- (B) केवल i, iii
प्र-30. अगर किसी पौधे की जड़ें रेशेदार हों तो उसकी पत्ती का शिरा विन्यास होगा-
(A) समांतर शिरा विन्यास
(B) जालिका शिरा विन्यास
(C) दोनों प्रकार के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर- (B) जालिका शिरा विन्यास
प्र-31. एक सजीव X जिसके पास श्वसन अंग P है और वह स्थल पर रहता है। X पानी के अंदर ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकता। किन्तु एक अन्य सजीव Y जिसके पास श्वसन अंग Q है। वह हमेशा पानी में रहता है और पानी के बाहर आने पर जीवित नहीं रह सकता है-
'X', 'P' तथा 'Y'. 'Q' क्रमश: हैं-
(A) मनुष्य व त्वचा तथा मेंढक व फेफड़े
(B) मनुष्य व फेफडे तथा मछली व गिल्स
(C) मेंढक व गिल्स तथा मछली व त्वचा
(D) मनुष्य व गिल्स तथा मछली व फेफड़े
उत्तर- (B) मनुष्य व फेफडे तथा मछली व गिल्स
प्र-32. कॉलम I एवं कॉलम II का सही मिलान कीजिए-
कॉलम I - कॉलम II
अ. कॉकरोच - i. स्टोमटो
ब. मछली - ii. श्वास रंध्र
स. केंचुआ - iii. क्लोम या गिल्स
द. पौधे - iv. त्वचा
(A) (अ- iii) (ब-iv) (स-ii) (द-i)
(B) (अ- ii) (ब-iii) (स-iv) (द-i)
(C) (अ- iv) (ब-iii) (स-ii) (द-i)
(D) (अ-i) (ब-ii) (स-iii) (द-iv)
उत्तर- (B) (अ- ii) (ब-iii) (स-iv) (द-i)
प्र-33. मैं एक पाइप जैसी संरचना हूँ, और विशेष कोशिकाओं से बनी हूँ। मेरा प्रमुख कार्य पादपों में मृदा से जल और पोषक तत्वों का परिवहन करना है। बताओ मैं कौन हूँ-
(A) फ्लोयम
(B) जाइलम
(C) रंध्र
(D) मूलरोम
उत्तर- (B) जाइलम
प्र-34. वे पेड़-पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं, उनमें क्लोरोफिल पाया जाता है, निम्नांकित में से क्लोरोफिल युक्त पौधा है-
(A) अमरबेल
(B) शैवाल
(C) लाइकेन
(D) मशरूम
उत्तर- (B) शैवाल
प्र-35. पौधों द्वारा लगातार उपयोग किए जाने से मृदा में पोषक तत्वों की मात्रा कम होने लगती है, पौधों की अच्छी पैदावार के लिए मृदा में खाद एवं उर्वरक मिलाए जाते हैं। खाद एवं उर्वरक में पाए जाने वाले पोषक तत्वों का सही युग्म है-
(A) नाइट्रोजन, सल्फर, कार्बन
(B) फास्फोरस, सोडियम, सिल्वर
(C) फास्फोरस, कार्बन, हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस
उत्तर- (D) नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस
प्र 36. दिए गए जीवन चक्र में सही जीवन चक्र है-
(A) बीज - फूल - पौधे - फल
(B) शिशु - किशोरी - बच्चा - वयस्क
(C) कोकून - लार्वा - अण्डा - वयस्क
(D) अण्डा - कैटरपिलर - प्यूपा - तितली
उत्तर- (D) अण्डा - कैटरपिलर - प्यूपा - तितली
प्र-37. यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो उसके ताप लगभग होगा-
(A) 34°C
(B) 102°C
(C) 39.5°C
(D) 100°C
उत्तर- (C) 39.5°C
प्र-38. कॉलम I एवं कॉलम ॥ का मिलान कीजिए-
a. मुकुल कली - i. मैपिल
b. आँख - ii. स्पाइरोगायरा
c. खंडन - iii. यीस्ट
d. पंख - iv. डबलरोटी
e. बीजाणु - v. आलू
(A) (a-v) (b-iv) (c-iii) (d-ii)(e-i)
(B)(a-iii)(h-v)(c-ii) (d-i) (e-iv)
(C) (a-iv)(b-v) (c-ii) (d-i)(e-iii)
(D) (a-iii)(b-v)(c-ii) (d-iii) (e-i)
उत्तर- (C) (a-iv)(b-v) (c-ii) (d-i)(e-iii)
प्रश्न क्रमांक 39 से 40 तक के उत्तर दिये गये ग्राफ को आधार पर दीजिए-
प्र-39. कार P की चाल प्रति घण्टा है-
(A) 100 कि.मी./ घण्टा
(B) 120 कि.मी./घण्टा
(C) 150 कि.मी./ घण्टा
(D) 40 कि.मी./घण्टा
उत्तर- (B) 120 कि.मी./घण्टा
प्र-40. कार P तथा कार Q की चाल प्रति/घण्टा में अंतर होगा-
(A) 40 कि.मी./ घण्टा
(B) 50कि.मी./घण्टा
(C) 60 कि.मी./घण्टा
(D) 70 कि.मी./ घण्टा
उत्तर- (B) 50कि.मी./घण्टा
प्र-41. बूझो और पहेली को उनके शिक्षक ने एक-एक दर्पण दिया, बूझो ने दर्पण में अपनी छवि को सीधा और समान आकार का पाया तथा पहेली ने दर्पण में अपनी छवि को सीधा और आकार में छोटा पाया। बूझो और पहेली के दर्पण हैं, क्रमश:-
(A) समतल दर्पण और अवतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण और उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण और उत्तल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण और समतल दर्पण
उत्तर- (C) समतल दर्पण और उत्तल दर्पण
प्र-42. विद्युत हीटर उदाहरण है-
(A) विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का
(B) विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव
(C) विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
(D) विद्युत धारा के ध्वनि प्रभाव का
उत्तर- (A) विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का
प्र-43. आसमान में आप इन्द्रधनुष कब देख सकते हैं-
(A) जब आप सूर्य के सामने होंगे।
(B) जब सूर्य आपके पीछे की तरफ होगा।
(C) जब सूर्य आपके सिर के बिल्कुल ऊपर की ओर होगा।
(D) रात के समय में।
उत्तर- (B) जब सूर्य आपके पीछे की तरफ होगा।
प्र-44. अवतल लेंस की विशेषता नहीं है-
(A) यह आभासी प्रतिबिंब बनाता है।
(B) बनने वाला प्रतिबिंब छोटा होता है।
(C) बनने वाला प्रतिबिंब बड़ा होता है।
(D) प्रतिबिंब सीधा बनता है।
उत्तर- (C) बनने वाला प्रतिबिंब बड़ा होता है
प्र-45. दी गई खाद्य श्रृंखला में X के स्थान पर होगा।
घास " कीट " मेंढक " x " गरुड़ (उकाब)-
(A) चूहा
(B) गिलहरी
(C) खरगोश
(D) साँप
उत्तर- (D) साँप
प्र-46. यदि वन विलुप्त हो जाए तो क्या होगा-
(A) वायु में O की मात्रा बढ़ जायेगी।
(B) प्रकृति में पौधों की संख्या में वृद्धि होगी।
(C) वायु में CO की मात्रा बढ़ जायेगी।
(D) पृथ्वी पर तापमान कम हो जायेगा।
उत्तर- (C) वायु में CO की मात्रा बढ़ जायेगी
प्र-47. वे सूक्ष्मजीव जो पादपों व जन्तुओं के मृतशरीर को ह्यूमस में परिवर्तित करते हैं, कहलाते हैं-
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) अपघटक
(C) हिंसक जानवर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) अपघटक
प्र-48. किस रसायन का उपयोग पानी को शुद्ध करने में किया जाता है-
(A) क्लोरीन
(B) कपड़े धोने का सोडा
(C) सिलिका
(D) कोल
उत्तर- (A) क्लोरीन
प्र-49. वाहितमल में होती है-
(A) कार्बनिक अशुद्धियाँ
(B) अकार्बनिक अशुद्धियाँ
(C) पोषक तत्व
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (A) कार्बनिक अशुद्धियाँ
प्र-50. गुब्बारे में भरी जाने वाली गैस जिससे गुब्बारा अधिक ऊपर तक जाता है-
(A) हीलियम
(B) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर- (A) हीलियम
जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा मॉडल उत्तर शीट 2022-23
1. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा- 2 व 3 मॉडल उत्तर शीट विषय- अंग्रेजी 2022-23
2. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 4 व 5 मॉडल उत्तर शीट विषय- अंग्रेजी 2022-23
3. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- प्रश्नमंच 2022-23
4. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- गणित 2022-23
जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा मॉडल उत्तर शीट 2022-23
1. जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
2. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. मॉडल उत्तर शीट- सामान्य ज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 4 एवं 5 सत्र 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
6. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments