An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Practice Quiz विषय - विज्ञान (Science) ओलम्पियाड Middle Level 50 प्रश्न (हल सहित)

1. ऊर्जा के वे स्रोत जिनकी आपूर्ति प्राकृतिक क्रियाकलापों द्वारा प्रकृति में निरन्तर बनी रहती है तथा जो समाप्त नहीं होते हैं, .................. कहलाते हैं।
(a) नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत
(b) अनवीनीकरण ऊर्जा स्रोत
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों नहीं
उत्तर– नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत।

2. 'हाइड्रोकार्बन' किन तत्वों से मिलकर बना होता है?
(a) हाइड्रोजन और हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन और कार्बन
(c) कार्बन और कार्बन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– हाइड्रोजन और कार्बन।

3. इनमें से कौन सा अनवीनीकरण ऊर्जा स्रोत का उदाहरण है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोल
(c) रसोई गैस
(d) बायो गैस
उत्तर– बायो गैस।

4. दहन .............. गैस की उपस्थिति में होता है।
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हीलियम
उत्तर– ऑक्सीजन।

5. स्वचालित वाहनों में ईंधन के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(a) द्रवित पेट्रोलियम गैस
(b) सम्पीडित प्राकृतिक गैस
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों नहीं
उत्तर– सम्पीडित प्राकृतिक गैस।

6. नाभिकों के विखण्डन तथा संलयन से प्राप्त ऊर्जा को ................... कहते हैं।
(a) विद्युत ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) पवन ऊर्जा
उत्तर– नाभिकीय ऊर्जा।

7. इनमें से कौन सा ऊर्जा के स्वरूपों में एक है?
(a) यान्त्रिक ऊर्जा
(b) प्रकाशीय ऊर्जा
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

8. पदार्थ का ज्वलन ताप ............... होने पर वह देर से जलना प्रारम्भ करता है।
(a) बहुत अधिक
(b) अधिक
(c) कम
(d) बहुत कम
उत्तर– अधिक।

9. भौतिक अवस्था के आधार पर ईंधन .............. प्रकार के होते हैं।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर– तीन।

10. पेट्रोलियम .......... चट्टानों के नीचे पाया जाता है।
(a) अभेद्य
(b) भेद्य
(c) मुलायम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– अभेद्य।

11. सोलर कुकर को भीतर से किस रंग से पेन्ट किया जाता है?
(a) श्वेत
(b) काला
(c) लाल
(d) हरा
उत्तर– काला।

12. सौर जल ऊष्मक किस सिद्धान्त पर आधारित होता है?
(a) सौर ऊर्जा के सिद्धान्त
(b) विद्युत ऊर्जा के सिद्धान्त
(c) जलीय ऊर्जा के सिद्धान्त
(d) ज्वारीय ऊर्जा के सिद्धान्त
उत्तर– सौर ऊर्जा के सिद्धान्त।

13. सोलर कुकर में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समलत दर्पण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– समलत दर्पण।

14. सोलर कुकर से लगभग ............. ताप प्राप्त किया जा सकता है।
(a) 0°C से 50°C
(b) 50°C से 75°C
(c) 75°C से 100°C
(d) 100°C से 120°C
उत्तर– 100°C से 120°C

15. पवन चक्कियों के माध्यम से कौन सी ऊर्जा प्राप्त की जाती है?
(a) सौर ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) ऊष्मीय ऊर्जा
(d) ज्वारीय ऊर्जा
उत्तर– विद्युत ऊर्जा।

16. सौर जल ऊष्मक द्वारा लगभग ................ °C तापक्रम तक पानी गर्म किया जा सकता है।
(a) 50
(b) 80
(c) 100
(d) 120
उत्तर– 80

17. बाँध में संचित पानी ................ ऊर्जा का स्रोत है।
(a) जलीय
(b) पवन
(c) विद्युत
(d) सौर
उत्तर– विद्युत।

18. बायो गैस का प्रमुख अवयव ........................... गैस है।
(a) मीथेन
(b) एथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
उत्तर– मीथेन।

19. बायो गैस का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
(a) घरेलू ईंधन के रूप में
(b) सड़कों पर प्रकाश करने के लिए
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों नहीं
उत्तर– उपरोक्त दोनों।

20. बायो गैस का निर्माण किन पदार्थों से किया जाता है?
(a) जन्तु एवं वनस्पति के अवशेष
(b) पशुओं के गोबर
(c) मानव अपशिष्ट
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

21. सूर्य में ऊर्जा उत्पत्ति का कारण .............. की संलयन अभिक्रिया है।
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर– हाइड्रोजन।

22. नाभिकीय विखण्डन में दो या अधिक नाभिक टूट कर .............. नाभिक बनाते हैं।
(a) बहुत हल्के
(b) हल्के
(c) भारी
(d) बहुत भारी
उत्तर– हल्के।

23. इनमें से किस भारतीय शहर में नाभिकीय संयन्त्र अवस्थित है?
(a) तारापुर
(b) कोटा
(c) कलपक्कम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है?
(a) पेट्रोलियम
(b) प्राकृतिक गैस
(c) कोयला
(d) पवन
उत्तर– पवन।

25. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने हेतु कौन सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है?
(a) सोलर कुकर
(b) सोलर हीटर
(c) सोलर सेल
(d) सोलर भट्टी
उत्तर– सोलर सेल।

26. तेल के कुओं में पेट्रोलियम के ऊपर कौन सी गैस पाई जाती है?
(a) पेट्रोलियम गैस
(b) प्राकृतिक गैस
(c) बायो गैस
(d) कोल गैस
उत्तर– प्राकृतिक गैस।

27. L.P.G. में पाई जाने वाली मुख्य गैस कौन सी है?
(a) ब्यूटेन
(b) मीथेन
(c) हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर– ब्यूटेन।

28. इनमें से कौन सा जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों नहीं
उत्तर– उपरोक्त दोनों।

29. C.F.L. का प्रयोग क्यों किया जाता है?
(a) ऊर्जा बचत के लिए
(b) ऊर्जा निर्माण के लिए
(c) ऊर्जा विनाश के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– ऊर्जा बचत के लिए।

30. एक उत्तम घरेलू ईंधन की क्या विशेषता होती है?
(a) घरेलू ईंधन सुविधाजनक एवं प्रदूषण रहित होता है
(b) इसके जलने के पश्चात् अपशिष्ट पदार्थ नहीं बचते
(c) इसका ऊष्मीय मान अधिक होता है तथा ताप को नियन्त्रित किया जा सकता है
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

31. ऊष्मीय मान का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(a) ईंधनों के निर्माण के लिए
(b) ईंधनों की गुणवत्ता की तुलना के लिए
(c) ईंधनों की सुरक्षा के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– ईंधनों की गुणवत्ता की तुलना के लिए।

32. पेट्रोल में लगी आग को बुझाने के लिए .............. का प्रयोग किया जाता है।
(a) पानी
(b) रेत
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों नहीं
उत्तर– रेत।

33. रसोई घर में ईंधन की बचत किस प्रकार की जा सकती है?
(a) ईंधन को जलाने से पूर्व खाना बनाने की पूर्ण तैयारी कर लेना चाहिए
(b) साग-सब्जी आदि को पहले से काटकर एवं धोकर रख लेना चाहिए
(c) उन्नत चूल्हों का उपयोग करना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

34. इनमें से कौन सा उपकरण विद्युत के द्वारा संचालित नहीं है?
(a) कूलर
(b) पंखा
(c) कम्प्यूटर
(d) चरखा
उत्तर– चरखा।

35. पवन चक्कियों का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
(a) अनाज पीसने के लिए
(b) जमीन से पानी निकालने के लिए
(c) बिजली उत्पन्न करने के लिए
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

36. मछली का कॉड लीवर आयल विटामिन ................ का प्रमुख स्रोत है।
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
उत्तर– D

37. गेहूँ की फसल है–
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) जायद
(d) मिश्रित
उत्तर– रबी।

38. यूरिया कैसा उर्वरक है?
(a) पोटेशिक
(b) स्फुरी
(c) नाइट्रोजनी
(d) संयुक्त
उत्तर– नाइट्रोजनी।

39. कीट की हानिकारक अवस्था कौन सी होती है?
(a) अण्डा
(b) लार्वा
(c) प्यूपा
(d) वयस्क
उत्तर– लार्वा।

40. सालमॉन क्या है?
(a) मुर्गी
(b) मधुमक्खी
(c) बकरी
(d) मछली
उत्तर– मछली।

41. बीजों का अंकुरण प्रतिशत ...................... होना चाहिए।
(a) 0 से 25
(b) 25 से 40
(c) 40 से 70
(d) 70 से 90
उत्तर– 70 से 90

42. कृत्रिम रूप से पौधों को पानी देना ....................... कहलाता है।
(a) जुताई
(b) बुआई
(c) सिंचाई
(d) कटाई
उत्तर– सिंचाई।

43. निंराई से ............. का नियन्त्रण होता है।
(a) फसल
(b) पीड़कों
(c) खरपतवार
(d) सूक्ष्मजीवों
उत्तर– खरपतवार।

44. इनमें से कौन सी गाय की नस्ल विदेशी है?
(a) साहिवाल
(b) सिन्धी
(c) फ्रोजीयन
(d) देवनी
उत्तर– फ्रोजीयन।

45. बॉम्बे डक, ........... की नस्ल है।
(a) गाय
(b) मुर्गी
(c) बकरी
(d) मछली
उत्तर– मछली।

46. कुक्कुट पालन के अन्तर्गत ............... का पालन किया जाता है।
(a) भेड़ों
(b) भैंसों
(c) मछलियों
(d) मुर्गियों
उत्तर– मुर्गियों।

47. .............. को सम्पूर्ण आहार कहा जाता है।
(a) दूध
(b) अण्डा
(c) माँस
(d) मछली
उत्तर– दूध।

48. इनमें से कौन सी विशेषता देशी गाय की है?
(a) कूबड़ नहीं पायी जाती है
(b) दूध में वसा कम होता है
(c) गल कम्बल नहीं पाया जाता है
(d) दूध कम देती है
उत्तर– दूध कम देती है।

49. इनमें से कौन सा भोज्य पदार्थ मधुमक्खी से प्राप्त किया जाता है?
(a) माँस
(b) दूध
(c) शहद
(d) अण्डा
उत्तर– शहद।

50. इनमें से कौन सा दुधारू पशु है?
(a) गाय
(b) भैंस
(c) बकरी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
17. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 17
18. प्राइमरी स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 18

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06
7. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 07
8. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 08
9. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 09
10. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 10
11. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 11

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 09

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Follow us

Catagories

subscribe