An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



हिन्दी ओलम्पियाड क्विज 25 प्रश्न || Hindi Olympiad middle class 6th to 8th

Q. 1 - डॉ हरिसिंह गौर का जन्म कब हुआ था?
(A) 26 नवम्बर 1870
(B) 26 नवम्बर 1871
(C) 26 नवम्बर 1872
(D) 26 नवम्बर 1873
Ans. - (A) 26 नवम्बर 1870

Q. 2 - ऐसे वाक्य जिनसे किसी बात या कार्य के करने या होने का बोध होता हो उन्हें कहते हैं-
(A) इच्छा वाचक वाक्य
(B) संकेतवाचक वाक्य
(C) विधानवाचक वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य
Ans. - (C) विधानवाचक वाक्य

Q. 3 - 'यथाशक्ति' शब्द में समास है -
(A) बहुब्रीहि
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
Ans. - (B) अव्ययीभाव

Q. 4 - "राधा का मुख मानो कमल समान अति सुन्दर" पंक्ति में वाचक शब्द है -
(A) राधा का मुख
(B) कमल
(C) मानो समान अति सुन्दर
(D) उक्त में से कोई नहीं।
Ans. - (C) मानो समान अति सुन्दर

Q. 5 - 'घी के दीये जलाना' मुहावरे का अर्थ है -
(A) खुशियाँ मनाना
(B) पूजा पाठ करना
(C) मंदिर प्रकाशित करना
(D) उजाला करना
Ans. - (A) खुशियाँ मनाना

Q. 6 - इच्छा बोधक वाक्य का उदाहरण है -
(A) शायद आज वर्षा हो।
(B) आपकी यात्रा शुभ हो।
(C) कल कौन आ रहा है?
(D) यह पुस्तक पढ़ो।
Ans. - (B) आपकी यात्रा शुभ हो।

Q. 7 - दूसरों को उपदेश देने का अधिकारी कौन हो की सकता है?
(A) वह विद्वान व्यक्ति जो सर्वगुण सम्पन्न हो।
(B) वह सज्जन व्यक्ति जो कभी किसी का दिल न दुखाता हो।
(C) वह व्यक्ति जो शक्तिशाली हो और दूसरे की रक्षा कर सकता हो।
(D) जो स्वयं उपदेश की बातों पर आचरण करता हो।
Ans. - (D) जो स्वयं उपदेश की बातों पर आचरण करता हो।

Q. 8 -'सालिम अली' पाठ में निम्न में से कौन सी पुस्तकों का उल्लेख है?
(A) बुक ऑफ इण्डियन बर्ड्स।
(B) हैंडबुक ऑफ द बर्ड्स ऑफ इण्डिया एण्ड पाकिस्तान।
(C) दोनों का।
(D) दोनों का नहीं।
Ans. - (C) दोनों का।

Q. 9 - 'सलूक' शब्द का हिन्दी अर्थ है -
(A) उत्तर।
(B) व्यवहार।
(C) कार्य करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Ans. - (B) व्यवहार।

Q. 10 - 'जाह्नवी' शब्द के पर्यायवाची में शामिल नहीं है -
(A) अम्बा
(B) गंगा
(C) भागीरथी
(D) सुरसरि
Ans. - (A) अम्बा

Q. 11 - तत्पुरुष समास का उदाहरण है-
(A) राम-रावण
(B) आत्मशक्ति
(C) प्रतिदिन
(D) उक्त सभी
Ans. - (B) आत्मशक्ति

Q. 12 - धर्मरथ के दो पहिए कौन-कौन से हैं?
(A) ज्ञान एवं समझ
(B) शक्ति एवं दूरदर्शिता
(C) शौर्य और धैर्य
(D) धर्म एवं शास्त्र
Ans. - (C) शौर्य और धैर्य

Q. 13 - "वह समाधान बुद्धिमानी से करता था।" वाक्य में कारक है।
(A) अधिकरण
(B) करण
(C) कर्ता
(D) कर्म
Ans. - (B) करण

Q. 14 - गाँव का वयोवृद्ध व्यक्ति किस विशिष्ट कार्य के लिए प्रसिद्ध था?
(A) बुद्धिमानी
(B) दूरदर्शिता
(C) न्यायप्रियता
(D) उक्त तीनों
Ans. - (D) उक्त तीनों

Q. 15 - निम्नलिखित में से भिन्न छाटिए-
(A) अंहकार
(B) ईर्ष्या
(C) क्रूर
(D) उपकार
Ans. - (D) उपकार

Q. 16 - दादी ने दीपू को सुबह समय पर उठने के लिए क्या तरकीब सुझाई?
(A) दीदी से सुबह जगाने के लिए कहो।
(B) मुर्गे की आवाज सुनकर उठो।
(C) तकिए से कहो "तकियाराम सुबह चार बजे जगा देना"।
(D) अलार्म घड़ी रखकर सो जाना।
Ans. - (C) तकिए से कहो "तकियाराम सुबह चार बजे जगा देना"।

Q. 17 - किस शब्द में 'ना' उपसर्ग जोड़कर नया शब्द बनाया जा सकता है?
(A) समझ
(B) योग
(C) जय
(D) ज्ञान
Ans. - (A) समझ (नासमझ)

Q. 18 - 'मेघ बजने' से कवि का आशय है -
(A) मेघों का तेज गर्जन
(B) मेघों का संगीत
(C) मेघों का समागम
(D) उक्त में कोई नहीं।
Ans. - (A) मेघों का तेज गर्जन

Q. 19 - बुंदेली के पितृपुरुष हैं -
(A) डॉ हरिसिंह गौर
(B) ईसुरी
(C) भूषण
(D) पद्माकर
Ans. - (C) भूषण

Q. 20 - कर्मवती कहाँ की रानी थी?
(A) झाँसी
(B) कालपी
(C) मेवाड़
(D) इंदौर
Ans. - (C) मेवाड़

Q. 21 - कवि के अनुसार कुल्हाड़ी को ....... सुगन्धित करता है।
(A) फूल
(B) चन्दन
(C) हवा
(D) भौंरा
Ans. - (B) चन्दन

Q. 22 - (ग) रामलीला में अब्दुल कलाम ने क्या देखा जिसका उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा?
(A) सीता हरण
(B) राम-भरत मिलाप
(C) हनुमानजी का संजीवन बूटी लाना
(D) राम-रावण युद्ध
Ans. - (D) राम-रावण युद्ध

Q. 23 - गौरैया कैसे आँगन में फुदक रही है?
(A) साफ आँगन में।
(B) बड़े आँगन में।
(C) मटमैले आँगन में।
(D) हरे-भरे आँगन में।
Ans. - (C) मटमैले आँगन में।

Q. 24 - 'वात्सल्य के पद' में कृष्ण को कौन चिढ़ा रहा है?
(A) सुदामा
(B) नन्द बाबा
(C) ग्वाल बाल
(D) बलराम
Ans. - (D) बलराम

Q. 25 - निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव करें।
(A) दुर्भाग्य
(B) दुरभाग्य
(C) दुभाग्य
(D) दुभार्ग्य
Ans. - (A) दुर्भाग्य

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07

8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 सामाजिक विज्ञान Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय सामाजिक विज्ञान प्रश्न मंच की मॉडल आंसर शीट यहाँ देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe