An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



NMMS सामाजिक विज्ञान के प्रश्न- राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा के प्रश्न (हल सहित) || NMMS Exams Social Science Solved Questions

1. खाफी खाँ द्वारा रचित ग्रंथ है -
(a) फतुहाते आलमगिरी
(b) मुआसिरे आलमगिरी
(c) मुन्तखव-उल-लुआव
(d) आलमगीरनामा
Ans - (c) खाफी खौ लिखित मुन्तखव उल लुआव औरंगजेब के काल का आलोचनात्मक वर्णन है। उसने मुगलों द्वारा किसानों को सताये जाने का जोरदार खंडन किया है।

2. पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर की विजय का मुख्य कारण था।
(a) उसकी सैन्य प्रतिभा
(b) सेना की अधिकता
(c) तोपखाना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Ans - (a) पानीपत के प्रथम युद्ध में बाबर की विजय का मुख्य कारण उसकी सैन्य प्रतिभा थी। यह श्रेष्ठ सेनापति था। मध्य एशिया में उसने भीषण रक्षात्मक युद्धों को लड़ा था और दुर्दिनो तथा संकटों ने उसे श्रेष्ठ सैनिक बना दिया था। इसके विपरीत इब्राहीम का युद्ध कौशल निम्न कोटि का था। उसमें योग्य सेनापति के गुणों का अभाव था।

3. खानबा के युद्ध में बाबर का प्रतिद्वंदी था -
(a) महमूद लोदी
(b) हेमू
(c) इब्राहिम लोदी
(d) राणा सांगा
Ans - (d) खानवा का युद्ध 16 मार्च 1527 ई० को हुआ। इसमें बाबर का प्रतिद्वंदी मेवाड़ का शासक राणा सांगा था।

4. अकबर ने पानीपत के द्वितीय युद्ध में हराया -
(a) हेमू
(b) राणाप्रताप
(c) शिवाजी
(d) रानी चाँद बीवी
Ans - (a) पानीपत का द्वितीय युद्ध 5 नवम्बर 1556 ई० को हुआ। इसमें अकबर ने हेमू को पराजित किया था।

5. हल्दी घाटी का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था।
(a) शिवाजी – औरंगजेब
(b) राणाप्रताप – अकबर
(c) लोदी – मराठे
(d) मुगल – अफगान
Ans - (b) 18 जून 1576 ई० को हल्दीघाटी का युद्ध अकबर की तरफ से मानसिंह एवं राणाप्रताप के मध्य हुआ था जिसमें मुगल जीते।

6. मयूर सिंहासन किसके काल में बना -
(a) शाह आलंक
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
Ans - (d) मयूर सिंहासन का निर्माण शाहजहाँ ने कराया था। इसे दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में रखा जाता था।

7. जहाँगीर के हाथ से कंधार कब निकल गया -
(a) 1527
(b) 1627
(c) 1622
(d) 1625
Ans - (c) 1622 में शाह अब्बास ने कांधार पर घेरा डाला। शाहजहाँ के विद्रोह के कारण मुगल सूबेदार को सहायता नहीं मिल सकी। 45 दिनों के घेरे के बाद किला ईरानी सेना को समर्पित कर दिया गया।

8. खुसरो के संरक्षण के आरोप में जहाँगीर ने किस सिख गुरु के खिलाफ कार्यवाही की -
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु गोविंददास
(c) गुरु हरराय
(d) गुरु अर्जुनदेव
Ans -(d) खुसरो को तरनतारम में गुरु अर्जुनदेव ने आशीर्वाद दिया था। इस घटना के कारण जहाँगीर गुरु पर दो लाख रुपये का जुर्माना किया। जुर्माना अदा न करने पर गुरु को मृत्यु दण्ड दे दिया गया।

9. आदिग्रंथ का संकलन किया था -
(a) अर्जुनदेव
(c) नानक
(b) रामदास
(d) गोविन्द
Ans - (a) आदि ग्रन्थ का संकलन गुरु अर्जुन देव ने किया था। इसमें उन्होंने सब गुरुओं एवं अन्य महात्माओं की वाणियाँ संकलित की इसी में उन्होंने अपनी रचनायें भी सम्मिलित कर दी।

10. किस अंतिम युद्ध में शेरशाह ने हुमायूँ को परास्त किया -
(a) बिलग्राम
(b) चौसा
(c) चुनार
(d) रोहतास गढ़ी
Ans - (a) शेरशाह ने 17 मई 1540 ई० को बिलग्राम या कन्नौज के युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया। मुगल सेना अफगान आक्रमण होते ही बिना लड़े ही भागने लगी।

11. शेरशाह के प्रशासन व्यवस्था में किसकी प्रशंसा इतिहासकारों ने की है -
(a) भूमि राजस्व सुधार
(b) म्यूनिसिपल
(c) पुलिस
(d) कोई नहीं
Ans - (a) इतिहासकारों ने शेरशाह के भू-राजस्व सुधारों की प्रशंसा की है यह व्यवस्था रैय्यत वाड़ी प्रणाली पर आधारित थी तथा भूमि का उत्पादन के आधार पर वर्गीकरण किया गया था।

12. दीवान-ए-रसालत विभाग किस हेतु था -
(a) वित्त व्यवस्था
(b) खुफिया विभाग
(c) धर्म विभाग
(d) विदेश विभाग
Ans - (d) सल्तनत काल में दीवान-ए-रसालत विभाग विदेश मंत्रालय था और इसका अध्यक्ष विदेश मंत्री था।

13. औरंगजेब का पहला प्रशासनिक / राजनीतिक पद कौनसा था -
(a) दक्षिण का सूबेदार
(b) बंगाल का गवर्नर
(c) गुजरात का सूबेदार
(d) मालवा युद्ध में सेनापति
Ans - (a) औरंगजेब को सर्वप्रथम 1636 ई0 में दक्षिण का सूबेदार नियुक्त किया गया था।

14. दीन-ए-इलाही क्या है -
(a) इस्लामी संहिता
(b) आचरण संहिता
(c) इस्लाम प्रभावित हिन्दु विधि
(d) कोई नहीं
Ans - (b) दीन-ए-इलाही की स्थापना से अकबर का उद्देश्य धर्म की स्थापना करना नहीं था बल्कि विभिन्न वर्गों में वैमनस्य को समाप्त करके साम्राज्य को सुदृढ़ बनाना था। सभी धर्मों के अनुयायी अपने ध् ार्मो का पालन करते हुये, सौहार्द्र और सद्भावना रखे। वे साम्प्रदायिक विवादों में न फँसें अतः दीन-ए इलाही एक प्रकार का उपचार तथा सामाजिक व्यवहारो का मार्गदर्शक था।

15. बहादुर राजपूत सरदार जिसने मारवाड़ को औरंगजेब द्वारा कब्जा करने से बचाया, कौन था?
(a) राजसिंह
(b) जयमल
(c) जयसिंह
(d) दुर्गादास
Ans - (d) दुर्गादास राठौर मारवाड़ के शासक जसवन्त सिंह के अल्पवयस्क पुत्र अजीत सिंह की ओर से औरंगजेब से युद्ध करता था।

16. अशोक धम्म का केन्द्र बिन्दु क्या था?
(a) अहिंसा
(b) धार्मिक सहिष्णुता
(c) अष्टांगिक मार्ग
(d) मध्यम मार्ग
Ans - (b) अशोक का धम्म जीवन की पवित्रता और सद्गुणों को महत्व देता है। वह अपने 12वें शिलालेख में धार्मिक सहिष्णुता के विषय में कहता है कि दूसरे के धर्मों का सुनना वह कहता है कि जो व्यक्ति अपने धर्म का सम्मान करता है और दूसरे धर्म की निन्दा करता है, ऐसा करके वह अपने धर्म की हानि करता है। अगर वह दूसरे के धर्म का सम्मान करता है तो इससे उसके धर्म की वृद्धि होती है।

17. हर्ष के सम्बन्ध में निम्न कथन किसका है - वह कभी थकता नहीं था, सारा दिन काम करता रहता था, दिन उसके लिए छोटा पड़ता था -
(a) ह्वेनसांग
(c) कल्हण
(b) बाणभट्ट
(d) अश्वघोष
Ans - (a) उक्त कथन ह्वेनसांग ने हर्ष के विषय में कहा है जिसने हर्ष के शासनकाल में भारत की यात्रा की थी। अपनी पुस्तक सी-यू-की में उसने हर्ष के जीवन शैली के विषय में लिखा है।

18. दक्षिण का वह कौन राजा था, जिसने हर्ष को हराया -
(a) महेन्द्र वर्मन प्रथम
(b) नरसिंह वर्मन प्रथम
(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) पुलकेशिन प्रथम
Ans - (c) पुलकेशिन द्वितीय के ऐहोल अभिलेख जिसकी रचना रविकीर्ति ने की है से ज्ञात होता है कि हर्ष, पुलकेशिन द्वितीय द्वारा पराजित हुआ। यह लेख एक प्रशस्ति के रूप में है तथा इसकी भाषा संस्कृत है।

19. किस राज्य में कागज एवं कागज की दफ्ती-पेपर बोर्ड का सर्वाधिक उत्पादन है?
(a) आन्ध्रप्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
Ans - (d) प. बंगाल में कागज एवं कागज की दफ्ती पेपर बोर्ड का सर्वाधिक उत्पादन होता है। यहाँ रिसरा, श्री रामपुर, हाबड़ा, बजबज तथा ब्रजराज नगर प्रमुख कागज उद्योग के केन्द्र हैं।

20. चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) तमिलनाडू
Ans - (a) भारत में चीनी का सर्वाधिक उत्पादन होता है। भारत में कुल चीनी मिलों की संख्या लगभग 377 है, जिसमें 204 सहकारी क्षेत्रों में है। देश में चीनी का सर्वाधिक उत्पादन उत्तर-प्रदेश में होता है।

21. गन्ने के सबसे बड़े उत्पादक का नाम बताइये -
(a) क्यूबा
(b) भारत
(c) चीन
(d) ब्राजील
Ans - (b) गन्ना एक उष्ण तथा आर्द्र कटिबंधीय फसल है। भारत में विश्व का सर्वाधिक गन्ना उत्पादित किया जाता है। वर्तमान में गन्ना उत्पादन में ब्राजील का प्रथम स्थान हो गया है।

22. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) मैक्सिको
(b) बाजील
(c) कोलम्बिया
(d) आइवरी कोस्ट
Ans - (b) कॉफी एक उष्ण कटिबंधीय पौधा है। विश्व में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन ब्राजील में होता है। 1 यहाँ विश्व की कुल 26% कॉफी उत्पादित की जाती है।

23. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(a) श्रीलंका
(b) चीन
(c) जापान
(d) भारत
Ans - (d) चाय उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है। यहाँ विश्व की 28% चाय उत्पादित की जाती है।

24. कोयले के सबसे बड़े निर्यातक का नाम क्या है?
(a) सोवियत संघ
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) पोलैण्ड
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans - (b) ऑस्ट्रेलिया

25. संयुक्त राज्य अमेरिका एवं चीन के बाद कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) भारत
(c) सोवियत संघ
(d) पोलैण्ड
Ans - (c) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं चीन के बाद कोयले का सबसे अधिक उत्पादन सोवियत संघ में होता है। यहाँ डोनेट्स बेसिन कुजनेटस्क बेसिन कारागांडा आदि प्रमुख कोयला उत्पादन क्षेत्र हैं।

26. जापान के बाद विश्व में सबसे अधिक मछली किस देश में पकड़ी जाती है?
(a) चीन
(b) नार्वे
(c) सोवियत संघ
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans - (b) जापान के बाद विश्व में सबसे अधिक मछली पालन नार्वे में होता है।

27. विश्व में प्राकृतिक रबर के कुल उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत मलेशिया से प्राप्त होता है?
(a) 54
(b) 44
(c) 34
(d) 24
Ans - (b) रबड़ एक वृक्ष का दूध है। यह भूमध्य रेखीय जलवायु की फसल है। विश्व में रबड़ के कुल उत्पादन में मलेशिया का प्रथम स्थान है।

28. चुकन्दर से बनी चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) पश्चिम जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) सोवियत संघ
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans - (c) सोवियत संघ चुकंदर से बनी चीनी का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है।

29. निम्न में कच्चे खनिज तेल का सबसे बड़ा भण्डार कहाँ है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) वेनेजुएला
(c) सऊदी अरब
(d) कुवैत
Ans - (d) कुवैत का बूरगन क्षेत्र में विश्व के वृहत्तम संचित भंडार का एकांकी क्षेत्र है।

30. ताँबे का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
(a) कनाडा
(b) चिली
(c) सोवियत संघ
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans - (b) विश्व में ताँबे का सबसे बड़ा उत्पादक देश चिली है। यहाँ विश्व के कुल उत्पादन का लगभग 25% ताँबा उत्पादित किया जाता है।

31. कच्चे लोहे का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्राजील
Ans - (c) आस्ट्रेलिया कच्चे लोहे का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। आस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा लौह उत्पादक क्षेत्रपिलबारा है।

32. निम्न में कहाँ विश्व के कुल लोह उत्पादन का 30 प्रतिशत कच्चा लोहा निकाला जाता है?
(a) सोवियत संघ
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सऊदी अरब
(d) चीन
Ans - (d) विश्व के कुल लौह उत्पादन का 30 प्रतिशत कच्चा लोहा चीन में निकाला जाता है। चीन में मंचूरिया के मुक्देन क्षेत्र में लौह के विशाल भण्डार हैं।

33. निम्न में कौन-सा नगर बन्दरगाह नहीं है?
(a) सिडनी
(b) पेरिस
(c) लन्दन
(d) न्यूयार्क
Ans - (b) पेरिस शहर बंदरगाह नहीं है। पेरिस फ्रान्स की राजधानी है। यह सीन नदी के किनारे पर बसा हुआ है।

34. लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या है।
(a) 250
(b) 230
(c) 545
(d) 552
Ans - (c) 545

35. मध्य प्रदेश में मानव अधिकार आयोग का गठन कब किया गया?
(a) 17 सितम्बर, 1993 को।
(b) 13 सितम्बर, 1995 को।
(c) 13 अक्टूबर, 1996 को।
(d) 13 नवम्बर, 1993 को।
Ans - (b) 13 सितम्बर, 1995 को।

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
2. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
3. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
4. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
5. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
6. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
7. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01

अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
3. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
5. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न भाग - 2

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

NMMSS 2017 मानसिक योग्यता परीक्षण के उत्तर सहित 90 प्रश्न || Mental Aptitude Test Questions with answers of nmmss exam 2017

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा हेतु सत्र 2017 में संपन्न परीक्षा के प्रश्नपत्र से मानसिक योग्यता परीक्षण के 90 प्रश्नों यहां दिए गए हैं।

Read more

NMMSS गणित 2016-17 से 2022 तक के प्रश्नपत्रों से कुल 120 प्रश्न उत्तर सहित || Maths Scholastic Aptitude Test previous year question papers

NMMSS प्रतियोगिता परीक्षा (शैक्षिक योग्यता परीक्षण) के 2016 से 2022 के प्रश्न पत्र से गणित विषय के 120 प्रश्न उत्तर सहित यहाॅं दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe