An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Maths Olympiad 50 questions (Solved) कक्षा 6 से 8, वर्ष 2022-23 || गणित ओलम्पियाड - 50 प्रश्न (हल सहित)

प्रश्न 1. आकड़ों के एक समूह की केन्द्रीय प्रवृत्ति को निरूपित करता है।
(A) बहुलक
(B) प्रसार
(C) औसत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) बहुलक

प्रश्न 2. एक समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल 1250 मी है इसका आधार 50 मीटर इसकी उचाई होगी।
(A) 40 मी
(B) 25 मी
(C) 45 मी
(D) 35 मी
उत्तर - (B) 25 मी.

प्रश्न 3. एक व्यक्ति लागत मूल्य पर 6+1/4% की हानि से वस्तुएँ बेचता परन्तु 12+1/2% कम तोल का प्रयोग करता उसकी हानि या लाभ प्रतिशत है।
(A) लाभ 6+2/3%
(B) लाभ 6+1/4%
(C) लाभ 7+1/7%
(D) हानि 7+1/7%
उत्तर - (C) लाभ 7+1/7%

प्रश्न 4. 100 मीटर भुजा वाले एक वर्गाकार पार्क परिसीमा के साथ लगा हुआ भीतर एक 5 मीटर चौडा पथ बना हुआ है इस पथ का क्षेत्रफल क्या होगा।
(A) 8100 मीटर
(B) 1800 मीटर
(C) 1900 मीटर
(D) 1700 मीटर
उत्तर - (C) 1900 मीटर

प्रश्न 5. एक संख्या का है घंटा 4. संख्या 3 देता है तो वह संख्या होगी।
(A) 35
(B) 25
(C) 45
(D) 30
उत्तर - (A) 35

प्रश्न 6. एक विद्यालय में छात्रों से 2304 रू भोजन शुल्क एकत्रित हुआ प्रत्येक छात्र से उतने रूपये लिये गये जितने कि विद्यालय में छात्र थे विद्यालय में छात्रों की संख्या होगी।
(A) 48
(B) 24
(C) 64
(D) 96
उत्तर - (A) 48

प्रश्न 7. दो गोलों में एक की त्रिज्या दूसरे की आधी है तो दूसरे गोले का आयतन पहले के आयतन का होगा।
(A) दुगुना
(B) चार गुना
(C) आठ गुना
(D) 20 गुना
उत्तर - (C) आठ गुना

प्रश्न 8. बट्टा (छूट) किसी वस्तु के विक्रय हेतु निर्धारित मूल्य पर दी जाती है।
(A) अंकित
(B) न्यूनतम
(C) क्रय
(D) लागत
उत्तर - (A) अंकित

प्रश्न 9. एक व्यक्ति 20 वर्ष की आयु में एक पुत्र का पिता बना। पुत्र के जन्म से कितने वर्षों बाद पिता की आयु उसके पुत्र की आयु से तीन गुनी होगी।
(A) 45 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 30 वर्ष
उत्तर - (C) 10 वर्ष

प्रश्न 10. एक बकरी 3 मीटर लम्बी रस्सी से बंधी हुई है। 14 चक्करों में वह कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 264 मीटर
(B) 275 मीटर
(C) 250 मीटर
(D) 376 मीटर
उत्तर - (A) 264 मीटर

प्रश्न 11. आकड़े 24, 25 27, 29, 30, 32, 22 का माध्य होगा।
(A) 25
(B) 29
(C) 27
(D) 30
उत्तर - (C) 27

प्रश्न 12. 50, 100 तथा x 150 तो x का मान होगा।
(A) 85
(B) 90
(C) 75
(D) 80
उत्तर - (C) 75

प्रश्न 47. (0.04)3/2 का मान होगा।
(A) 3/50
(B) 1/64
(C) 1/120
(D) 1/128
उत्तर - (A) 3/50

प्रश्न 14. (a/b) ° x (b/a) ° का मान है।
(A) a/b
(B) -a/b
(C) 0
(D) 1
उत्तर - (D) 1

प्रश्न 15- दी गई आकृति में < SPR 75° < RSQ = 50° एवं < SRP = 40° है तो < PSQ का मान होगा ?

nmms_maths_exam_pic_1

(A) 24°
(B) 15°
(C) 30°
(D) 45°
उत्तर - (B) 15°

प्रश्न 16. 3 की घात -5 x 10) की घात -5 x 125 / 5 की घात -7 x 6 की घात -5 का मान होगा।
(A) 3125
(B) 3225
(C) 3140
(D) 3250
उत्तर - (A) 3125

प्रश्न 17. किसी विद्यालय की कक्षा आठवी की एक सप्ताह की उपस्थिति निम्नानुसार है-

nmms_maths_exam_pic_2

शुक्रवार व शनिवार की उपस्थिति में निम्न अंतर है।
(A) 35
(B) 30
(C) 25
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 18. विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार स्वरूप दो बच्चों को टॉफी दी गई उनमें से एक बच्चे ने + भाग टॉफी खा लिया शेष दूसरे बच्चों ने खाया बताओं दूसरे बच्चों को कितनी टॉफी मिल पायी?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर - (C) 3

प्रश्न 19. दिए गए चित्रों में से किस चित्र से 2×1/2 भाग छायांकित है?

nmms_maths_exam_pic_3
उत्तर - - (C)

प्रश्न 20. शिवम के पास 20 तीलियों है रोहित के पास शिवम की तीलियों का है तो दोनों के पास कुल कितनी तीलियाँ है?
(A) 20 एवं1 /5
(B) 20/5
(C) 25
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 21. 5/9 को 3/5 के व्युत्क्रम से गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल निम्न में से कोन सा होगा?
(A) 15/45
(B) 27/25
(C) 25/27
(D) 45/15
उत्तर - (C) 25/27

प्रश्न 22. मोहित के पास 5 से.मी लंबी कागज की पट्टी है वह इस पट्टी को 12 से.मी लम्बाई वाली पटिट्यों में काटता है तो उसको कितनी छोटी पटियाँ प्राप्त होगी?
(अ) 3
(ब) 4
(स) 5
(द) इनमें से कोई नहीं उत्तर - (ब) 4

प्रश्न 23. एक आयताकार कागज़ का परिमाण 13 से.मी. है और उसकी चौड़ाई 11/4 सेमी हैं तो उत्तको लम्बाई क्या होगी?
(A) 15/2 cm
(B) 13/2 cm
(C) 11/2 cm
(D) 15/4 cm
उत्तर - (D) 15/4 cm

प्रश्न 24. [10की घात सौ] का मान निम्न में से किसके समान है?
(A) 10की घात दस+10की घात दस
(B) 10की घात दस÷10की घात दस
(C) 10की घात पचास+10की घात पचास
(D) 10की घात दस+10की घात दो
उत्तर - (C) 10की घात पचास+10की घात पचास

प्रश्न 25. [(3की घात शून्य+2की घात शून्य)x5की घात शून्य] का मान निम्न में से किसके बराबर होगा?
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 25
उत्तर - (C) 2

प्रश्न 26. 2xका वर्ग + 3xy प्राप्त करने के लिए xका वर्ग +xy+yका वर्ग मैं निम्न में से क्या जोड़ेंगे?
(A) xका वर्ग -2xy+yका वर्ग
(B) -xका वर्ग -2xy-yका वर्ग
(C) -xका वर्ग -2xy+yका वर्ग
(D) xका वर्ग+2xy-yका वर्ग
उत्तर - (D) xका वर्ग+2xy-yका वर्ग

प्रश्न 27. y का वर्ग (-5y2) घटाने पर प्राप्त होगा -
(A) -4y
(B) -6y2
(C) 6y2
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर - (C) 6y2

प्रश्न 28. रानी किसी पुस्तक भाग एक दिन में पढ़ती है। सलमा-उसी पुस्तक का 20% भाग एक दिन में हैनन में से कौन से है?
(A) रानी ने सगा से ज्यादा पुस्तक का भाग पढ़ा।
(B) दोनों के द्वारा पठे गये भागों की नहीं की जा सकती।
(C) सलम ने रानी से ज्यादा पुस्तक का भाग पड़ा।
(D) दोनों ने पुस्तक के बराबर भाग पड़े। उत्तर -

प्रश्न 29. एक विद्यालय में सत्र 2021-22 में 400 छात्र अध्ययन करते थे सत्र 2022-23 मे यह संख्या 360 रह गई छात्र की संख्या में कम प्रतिशत निम्न मे होगा?
(A) 20%
(B) 10%
(C) 80%
(D) 5%
उत्तर - (B) 10%

प्रश्न 30. एक मोटर साईकल 3.5 लीटर टोल 157.5 कि.मी. चलती है। यह गाड़ी एक लीटर टोल में कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 5 कि.मी.
(B) 35 कि.मी.
(C) 65 कि.मी.
(D) 45 कि.मी
उत्तर - (D) 45 कि.मी.

प्रश्न 31. निम्नलिखित चित्र के छायांकित भाग के संगत भिन्न को प्रतिशत मे कैसे लिखेंगे?

nmms_maths_exam_pic_4

(A) 25%
(B) 5%
(C) 50%
(D) 1.25%
उत्तर - (A) 25%

प्रश्न 32. चित्रानुसार आकृति (1) में से एक वर्ग कम करके आकृति (2) का निर्माण किया गया है तब इनके संबंध में निम्न में से क्या सत्य है?

nmms_maths_exam_pic_5

(A) दोनों का क्षेत्रफल परिमाप समान है।
(B) आकृति (2) का क्षेत्रफल व परिमाप कम है आकृति (1) से।
(C) आकृति (2) का क्षेत्रफल अधिक एवं परिमाप कम है आकृति (1) से।
(D) आकृति (2) का क्षेत्रफल कम किन्तु परिमाप बराबर है आकृति (1) से।
उत्तर - (D) आकृति (2) का क्षेत्रफल कम किन्तु परिमाप बराबर है आकृति (1) से।

प्रश्न 33. दिये गये आकड़ों की माध्य क्या है?
24, 36, 46, 17, 18, 25, 35

(A) 17
(B) 46
(C) 35
(D) 25
उत्तर - (D) 25

प्रश्न-34. प्रथम दस सम समाओं का माध्य क्या होगा?
(A) 11
(B) 5
(C) 10
(D) 12
उत्तर - (A) 11

प्रश्न 35. एक कक्षा की 15 विद्यार्थियों का भार इस प्रकार -
36, 42, 35, 37, 45, 50, 32, 43, 43, 40, 36, 38, 43 38, 47
इसकी परास और अधिक माध्यक क्रमशः है।

(A) 18 एवं 40
(B) 36 एवं 47
(C) 14 व 50
(D) 38 एवं 43
उत्तर - (A) 18 एवं 40

प्रश्न 36. संलग्न दंड आदीमों द्वारा वर्ष 2021 में खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच की संख्या को प्रदर्शित करता है टीम B और टीम A का अनुपात कितना है?

nmms_maths_exam_pic_6

(A) 1:2
(B) 3:5
(C)1:4
(D) 5:8
उत्तर - (D) 5:8

प्रश्न 37. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म एक ही परिमेय संख्या कति नहीं बनता है?
(A) 1/3 और 3/9
(B) -5/9 और -20/36
(C) -3/5 और 12/-20
(D) -5/-9 और 12/27
उत्तर - (D) -5/-9 और 12/27

प्रश्न 38. 3/7+(3/14×8/21) =
(A) 40/49
(B) 25/49
(C) 3/49
(D) 3/7
उत्तर - (B) 25/49

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से किस संख्या को में जोड़ने से 1 प्राप्त होगा?
(A) 1/4
(B) -5/4
(C) 1/4
(D) 5/5
उत्तर - (C) 1/4

प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौनसी संख्या परिमेय संख्या के मानक रूप में नहीं है?
(A) 36/78
(B) -9/28
(C) -48/95
(D) 1/2
उत्तर - (A) 36/78

प्रश्न 41. दी गई संख्या रेखा पर A का मान क्या होगा?
―|――|――|――|――|――
...1/14...1/7......A......2/7....5/14
(A) 3/7
(B) 2/7
(C) 4/7
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -

प्रश्न 42. निम्न में से किस संख्या में 5 से भाग देने पर शेषफल प्राप्त नहीं होगा।
(A) 23624
(B) 26443
(C) 20252
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं।

प्रश्न 43. संख्या 8, 7, ......... , 4, 5
- 9 से पूर्णतः विभाजित है तो खाली बाक्स में कौन सा अंक होगा?

(A)7
(B) 4
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 44. निम्न में से कोन सी संख्या 8 से तो विभाजित है परन्तु 6 से विभाजित नहीं है।
(A) 24060
(B) 17652
(C) 14216
(D) 56916
उत्तर - (C) 14216

प्रश्न 45. संख्या 9, 7, 2, 4, ....... में इकाई के स्थान पर कौन सा अंक लेने पर बनने वाली 5 अंकीय संख्या 6 से पूर्णत: विभाजित होगी?
(A) 2
(B) 5
(C) 4
(D) 6
उत्तर - (A) 2

प्रश्न 46. 3, 6, 9 तथा 15 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संख्या है?
(A) 100
(B) 900
(C)810
(D) 999
उत्तर - (B) 900

प्रश्न 47. किसी समान्तर चतुर्भुज के आसन्न कोण 45 के अनुपात में है। उनकी मापे क्या होगी?
(A) 60°, 120°
(B) 30°, 150°
(C) 80°, 100°
(D) 0°, 110°
उत्तर - (C) 80°, 100°

प्रश्न 48.- 45 का कितना प्रतिशत 54 होगा?
(A) 54 प्रतिशत
(B) तीन गुना
(C) 120 प्रतिशत
(D) आठ गुना
उत्तर - (C) 120 प्रतिशत

प्रश्न 49. किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आगन्तुकों को भोजन करवाने के बाद 550 लंच पैकेट शेष बचे। यदि लंच पैकेट के 3 बाक्स जिनके प्रत्येक बाक्स में 2050 लंच पैकेट थे तो कुल कितने पैकेट उपयोग हुआ?
(A) 2050
(B) 2570
(C) 16400
(D) 5600
उत्तर - (D) 5600

प्रश्न-50. एक व्यक्ति प्रतिमाह दूध पर 700 रूपये खर्च करता है यह उसके आमदनी का 10 प्रतिशत है। शेष राशि का 20 प्रतिशत यात्रा व्यय में खर्च करता है। उस व्यक्ति के पास बचत राशि होगी?
(A) 1400 रु.
(B) 5050 रू.
(C) 5600 रू
(D) 12600 रू
उत्तर - (B) 5040 रू.

अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज (प्राथमिक स्तर) से संबंधित वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
13. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
14. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
15. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
16. प्राइमरी स्तर के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16

ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
2. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
3. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
5. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
6. विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06

माध्यमिक स्तर ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
2. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
3. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04

ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
2. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4

ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
2. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07

8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08

ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
3. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
5. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 सामाजिक विज्ञान Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय सामाजिक विज्ञान प्रश्न मंच की मॉडल आंसर शीट यहाँ देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe