मॉडल आंसर शीट माह मार्च कक्षा- 4 विषय- गणित || Model Answer Sheet Month March Class - 4 Subject - Maths
कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खण्ड- 'अ'
प्रश्न 1- सही विकल्प चुनकर लिखिए-
(i) संख्या 49 के बाद आता है-
(A) 40
(B) 48
(C) 50
(D) 94
उत्तर- (C) 50
(ii) बुधवार के बाद कौनसा दिन आता है?
(A) गुरूवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार
उत्तर- (A) गुरूवार
(iii) सबसे भारी धातु कौनसा है-
(A) 500 ग्राम
(B) 200 ग्राम
(C) 100 ग्राम
(D) 1 किलोग्राम
उत्तर- (D) 1 किलोग्राम
(iv) गीता के पास दस-दस के 2 नोट हैं उसके पास कुल राशि है-
(A) 10 रुपये
(B) 20 रुपये
(C) 30 रुपये
(D) 40 रुपये
उत्तर- (B) 20 रुपये
(v) मार्च, वर्ष का कौन सा माह है-
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर- (C) तीसरा
प्रश्न 2- सही जोड़ी बनाइए-
(i)🔺– आयत
(ii) 🥛– एक मिनट
(iii) ⚪ – त्रिभुज
(iv) 60 सेकेण्ड – बेलन
(v) 🖼️ – वृत्त
उत्तर –
(i)🔺– त्रिभुज
(ii) 🥛– बेलन
(iii) ⚪ – वृत्त
(iv) 60 सेकेण्ड – एक मिनट
(v) 🖼️ – आयत
प्रश्न 3- हल करो-
(i) एक कार में 4 पहिए होते हैं तो 7 कार में कितने पहिए होंगे।
हल- 1 कार = 4पहिया
7कार = 4×7 =28
उत्तर- 28 पहिए
(ii) जोड़िए-
₹ 12.50
+ ₹ 13.50
................
₹ 26.00
...............
प्रश्न 4- हल करो-
(i) दिए गए चित्र में प्रत्येक पंक्ति का जोड़ 10 है खाली बॉक्स में कौन सी संख्या आएगी -
टीप: चित्र नीचे दिया गया है-
उत्तर- 2
(ii) दिए गए चित्र में घड़ी में कितना समय हो रहा है?
टीप: घड़ी का चित्र नीचे दिया गया है।
उत्तर- 2:30
प्रश्न 5- पहाड़ा पूरा कीजिए-
टीप: पहाड़े का चित्र नीचे दिया गया है।
उत्तर - 7, 14, 21, 28, 35, 42, 49, 56, 63, 70, 77, 84
प्रश्न 6- श्याम द्वारा बेचे गए स्कूल यूनिफार्म की संख्या नीचे दिए गए दण्ड आरेख में दर्शायी गई है-
टीप- डण्डआरेख का चित्र नीचे दिया गया है।
(i) मंगलवार को कितनी स्कूल यूनिफार्म बेची गई? 35
(ii) सबसे कम स्कूल यूनिफार्म किस दिन बेची गई?शनिवार
(iii) सोमवार और शुक्रवार में से किस दिन स्कूल यूनिफॉर्म अधिक बेची गई और कितनी? शुक्रवार
(iv) सप्ताह में कुल कितनी स्कूल यूनिफार्म बेची गई? 130
(v) सोमवार को कितनी यूनिफॉर्म बेची गई? 25
font size="6">प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड- 'ब'
बच्चे प्रतिदिवस अपने घर में उपयोग होने वाले पानी की खपत की जानकारी निम्न बिंदुओं के आधार पर सारणी में अंकित करें एवं निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें।
स.क्र. ......कार्य का नाम...............अनुमानित जल की
........(जिसमें जल उपयोग होता है)..... मात्रा ( लीटर में)
01. ........खाना बनाने में .............. 10 लीटर
02..........कपड़ा धोने में .............. 200 लीटर
03. ........ नहाने में .................... 75 लीटर
04. ........ पीने में ...................... 20 लीटर
05. ......... अन्य ........................ 175 लीटर
(i) सबसे ज्यादा जल किस कार्य में उपयोग होता है?
उत्तर:- कपड़ें धोने में
(ii) सबसे कम जल किस कार्य में उपयोग होता है?
उत्तर:- खाना बनाने में
(iii) खाना बनाने में कितना जल उपयोग होता है?
उत्तर:- 10 लीटर
(iv) कपड़े धोने में कितना जल उपयोग होता है?
उत्तर:- 200 लीटर
(v) नहाने में कितना जल उपयोग होता है?
उत्तर:- 175 लीटर
RF competition
IMFOSRF.CIM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments