An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



कक्षा 9 गणित (Standard) वैकल्पिक प्रश्न (विगत वर्षों के प्रश्नों सहित) वार्षिक परीक्षा 2025 | Maths Objective questions

(1) बहुपद p(x) = 2x + 5 का शून्यक है― [वार्षिक परीक्षा― 2024]
(a) - 2/5
(b) - 5/2
(c) 2/5
(d) 5/2
उत्तर― (b) - 5/2

(2) निम्नलिखित में कौन-सी अपरिमेय संख्या है―
(a) 0-23
(b) 0-2023002300023...
(c) 0.2325
(d) 0.2325
उत्तर― (b) 0-2023002300023...

(3) यदि 3x = 24 तब .x का मान ..... होगा। [वार्षिक परीक्षा― 2022]
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 1
उत्तर― (b) 8

(4) बेलन के आयतन का सूत्र ......... है। [वार्षिक परीक्षा― 2022]
(α) πr²h
(b) 2πrh
(c) πr²
(d) 2πr(r+h)
उत्तर― (α) πr²h

(5) प्रत्येक परिमेय संख्या है― [वार्षिक परीक्षा― 2023]
(a) प्राकृत संख्या
(b) पूर्णांक
(c) वास्तविक संख्या
(d) पूर्ण संख्या।
उत्तर― (c) वास्तविक संख्या

(6) संख्याओं 4, 4, 5, 7, 6, 7, 7, 1, 2, 3, 6 का माध्यिक है― [वार्षिक परीक्षा― 2023]
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
उत्तर― (b) 5

(7) यदि a + b + c = 0 है, तो a³ + b³ + c³ बराबर है―
(a) 0
(b) abc
(c) 3abc
(d) 2abc
उत्तर― (c) 3abc

(8) बहुपद p(x) = 2x + 5 का शून्यक है― [वार्षिक परीक्षा― 2020]
(a) -2/5
(b) -5/2
(c) 2/5
(d) 5/2
उत्तर― (b) -5/2

(9) दो संख्याओं का योग 25 व अन्तर 5 है, तो ये संख्याएँ होंगी―
(a) 15, 10
(b) 20, 5
(c) 13, 12
(d) 30, 5
उत्तर― (a) 15, 10

(10) बहुपद 4x⁴ + 10x³ + 5x⁵ + 5x + 7 की घात है― [वार्षिक परीक्षा― 2023]
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 7
उत्तर― (b) 5

(11) ∆ABC , BC = AB और ∠ B = 80° तब ∠ A बराबर है―
(a) 80°
(b) 40°
(c) 50°
(d) 100°
उत्तर― (c) 50°

(12) गोले का आयतन होगा― [वार्षिक परीक्षा― 2020]
(α) 2/3πr³
(b) 4πr³
(c) 4/3πr³
(d) 2πr²
उत्तर― (c) 4/3πr³

(13) समीकरण x - 2y = 4 का एक हल है― [वार्षिक परीक्षा― 2023]
(a) (0,3)
(b) (2, 2)
(c) (4,0)
(d) (0, 4)
उत्तर― (c) (4,0)

(14) ∆ABC में BC = AB और ∠ B = 80° हो, तो ∠ A बराबर है― [वार्षिक परीक्षा― 2023]
(a) 80°
(b) 40°
(c) 50°
(d) 100°
उत्तर― (c) 50°

(15) एक शंकु की तिर्यक ऊँचाई 13 cm है तथा त्रिज्या 5 cm है, तो इसकी ऊँचाई है―
(a) 5 cm
(b) 22 cm
(c) 12 cm
(d) 18 cm
उत्तर― (c) 12 cm

(16) किसी पासे की फेंक में 0 आने की प्रायिकता होगी― [वार्षिक परीक्षा― 2020]
(a) 0
(b) 1
(c) 1/2
(p) 1/6
उत्तर― (a) 0

(17) एक परिमेय तथा एक अपरिमेय संख्या का योगफल या अन्तर सदैव एक.... संख्या होगी। [वार्षिक परीक्षा― 2024]
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या
(c) प्राकृत संख्या
(d) पूर्णांक
उत्तर― (b) अपरिमेय संख्या

(18) 25, 18, 20, 22, 6, 6, 17, 15, 12, 30, 32, 10, 19, 8, 11, 20 आँकड़ों का परिसर है―
(a) 10
(b) 15
(c) 18
(d) 26
उत्तर― (d) 26

(19) प्रथम पाँच विषम प्राकृत संख्याओं का माध्य होगा― [वार्षिक परीक्षा― 2020]
(a) 3
(b) 4
(c) 7
(d) 5
उत्तर― (d) 5

(20) एक परिमेय तथा एक अपरिमेय संख्या का योगफल या अन्तर सदैव एक ..... संख्या होगी।
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या
(c) प्राकृत संख्या
(d) पूर्णांक
उत्तर― (b) अपरिमेय संख्या

(21) किसी समकोण त्रिभुज में, एक कोण 45 deg का हो, तो दूसरा न्यून कोण होगा― [वार्षिक परीक्षा― 2022]
(a) 60°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 30°
उत्तर― (b) 45°

(22) एक समान्तर चतुर्भुज ABCD में समान कोण होंगे - [वार्षिक परीक्षा― 2023]
(a) ∠ A और ∠ B
(b) ∠ B और ∠ C
(c) ∠ A और ∠ C
(d) ∠ C और ∠ D
उत्तर― (c) ∠ A और ∠ C

(23) बहुपद x²+ 3x⁴+ x - 4x³ + 7 की घात है―
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 0
उत्तर― (b) 4

(24) किसी चतुर्भुज के चारों कोणों का योग ........ होता है। [वार्षिक परीक्षा― 2022]
(a) 180°
(b) 270°
(c) 360°
(d) 150°
उत्तर― (c) 360°

(25) समीकरण x - 2y = 4 का एक हल है―
(a) (0,3)
(b) (2, 2)
(c) (4,0)
(d) (0,4)
उत्तर― (c) (4,0)

(26) वर्ग अन्तराल 80-100 में निम्न वर्ग सीमा है― [वार्षिक परीक्षा― 2024]
(a) 80
(b) 90
(c) 100
(d) 85
उत्तर― (a) 80

(27) 10×9=15 × ? खाली स्थान में संख्या होगी― [वार्षिक परीक्षा― 2022]
(a) 15
(b) 9
(c) 10
(d) 6
उत्तर― (d) 6

(28) बहुपद x² + 3x⁴ + x - 4x³+ 7 की घात है― [वार्षिक परीक्षा― 2024]
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 0
उत्तर― (b) 4

(29) किसी समकोण त्रिभुज में एक कोण 45° का हो, तो दूसरा न्यूनकोण होगा―
(a) 60°
(b) 45°
(c) 90°
(d) 30°
उत्तर― (b) 45°

(30) दी गई आकृति में छायांकित भाग भिन्न के रूप में होगा― [वार्षिक परीक्षा― 2022]
🌓
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/3
(d) 2/3
उत्तर― (a) 1/2

(31) अर्द्धगोले का आयतन होगा―
(α) 4/3πr²
(b) 2/3πr³
(c) 2πr²
(d) 4πr³
उत्तर― (b) 2/3πr³

(32) गोले का आयतन होगा― [वार्षिक परीक्षा― 2024]
(α) 2/3πr³
(b) 4πr³
(c) 4/3πr³
(d) 2πr³
उत्तर― (c) 4/3πr³

(33) एक बारम्बारता बंटन के वर्ग चिह्न 15, 20, 25, ....... हैं। चिन्ह 20 के संगत वर्ग है।
(a) 12.5-17.5
(b) 17 5-22.5
(c) 18.5-21.5
(d) 19.5-20.5
उत्तर― (b) 17 5-22.5

(34) 641/2 का मान है― [वार्षिक परीक्षा― 2020]
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 16
उत्तर― (a) 8

(35) यदि a + b + c = 0 है, तो a³ + b³ + c³ बराबर है― [वार्षिक परीक्षा― 2024]
(a) 0
(b) abc
(c) 3abc
(d) 2abc
उत्तर― (c) 3abc

कक्षा 9 गणित की तैयारी हेतु प्रश्नों एवं अभ्यास प्रश्नपत्रों की लिंक्स👇
कक्षा 9 गणित (बेसिक) अभ्यास हेतु वैकल्पिक प्रश्न वार्षिक परीक्षा 2025

मॉडल प्रश्न पत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी कक्षा 9 क्षितिज (हिन्दी) के गद्य खण्ड
1. हिन्दी के परीक्षापयोगी 40 वैकल्पिक प्रश्न उत्तर सहित कक्षा 9
2. हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्न (उत्तर सहित)
3. हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु सत्य / असत्य कथन वाले 50 प्रश्न (उत्तर सहित)
4. हिन्दी कक्षा 9 एक वाक्य में उत्तर वाले 50 प्रश्न (उत्तर सहित) वार्षिक परीक्षा हेतु

9th ब्रिज कोर्स हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की जानकारी
1. हिन्दी भाषा ज्ञान - स्वर, व्यन्जन एवं उनके उच्चारण स्थल (ब्रिज कोर्स कक्षा -9)
2. Bridge Course 9th English. Unit 1 Alphabet knowledge CAPITAL and SMALL LETTERS
3. Bridge Course 9th English. Unit 2 Vocabulary building

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारत एवं विश्व के देशों के आकार व स्थिति | Size And Position Of India And Countries Of The World
2. विश्व तथा भारत (एवं उसके पड़ोसी देश) | World And India (And Its Neighboring Countries)
3. भारत की स्थलाकृतियाँ– शैलें और प्लेटें | Topography Of India– Rocks And Plates
4. भारतीय स्थलाकृतियों का निर्माण– गोंडवाना भूमि | Formation Of Indian Topographies– Gondwana Land
5. हिमालय– हिमाद्रि (ऊँचे शिखर), हिमाचल, शिवालिक | Himalaya– Himadri (High Peak), Himachal, Shivalik

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारत का उत्तरी मैदान– भाबर, तराई, भांगर, खादर | Northern Plains Of India– Bhabar, Terai, Bhangar, Khadar
2. प्रायद्वीपीय पठार– मध्य उच्चभूमि, दक्कन ट्रैप | Peninsular Plateau– Central Highlands, Deccan Trap
3. भारतीय मरूस्थल और तटीय मैदान | Indian Desert And Coastal Plain
4. लक्षद्वीप (प्रवाल), अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह | Lakshadweep (Coral), Andaman And Nicobar Islands
5. अपवाह तंत्र एवं अपवाह प्रतिरूप | Drainage System And Drainage Pattern

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारत में अपवाह तंत्र– हिमालय की नदियाँ एवं प्रायद्वीपीय नदियाँ | Drainage System In India– Himalayan Rivers And Peninsular Rivers
2. सिन्धु नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Indus River System And Tributaries
3. गंगा नदी तंत्र एवं सहायक नदियाँ | Ganges River System And Tributaries
4. भारत में ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र | Brahmaputra River System In India
5. महानदी, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, नर्मदा, तापी | Mahanadi, Godavari, Krishna, Kaveri, Narmada, Tapi

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारत में झीलें | Lakes In India
2. नदी प्रदूषण एवं नदी संरक्षण | River Pollution And River Conservation
3. जलवायु (भारत की जलवायु), मौसम, ऋतु | Climate (Climate Of India), Weather, Seasons
4. जलवायवी नियंत्रण– अक्षांश, ऊँचाई, वायु दाब, समुद्र से दूरी, महासागरीय धाराएँ, उच्चावच लक्षण | Climate Control
5. कोरिआलिस बल, जेट धाराएँ, चक्रवातीय विक्षोभ | Corialis Force, Jet Streams, Cyclonic Disturbances

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारत पर मानसूनी पवनों का प्रभाव | Effect Of Monsoon Winds On India
2. भारतीय मानसून का आगमन एवं वापसी | Indian Monsoon Arrival And Withdrawal
3. भारत में शीत ऋतु और ग्रीष्म ऋतु | Winter Season And Summer Season In India
4. भारत में वर्षा ऋतु (मानसून का आगमन) | Rainy Season In India (Arrival Of Monsoon)
5. भारत की प्राकृतिक वनस्पति | Natural Vegetation Of India

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारतीय वनस्पति के प्रकार एवं विशेषताएँ | Types And Characteristics Of Indian Plants
2. भारत में उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (वर्षा वन) | Tropical Evergreen Forest (Rain Forest) In India
3. भारत में उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन (मानसूनी वन) | Tropical Deciduous Forest (Monsoon Forest) In India
4. नागफनी की पत्तियाँ छोटी और काटेदार क्यों होती हैं? | भारत में कटीले वन एवं झाड़ियाँ | Information About Thorny Forests
5. पर्वतीय क्षेत्रों के वृक्ष शंकुधारी क्यों होते हैं? | पर्वतीय वन || Mountain Forests

भूगोल के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of Geography.)
1. भारत में मैंग्रोव वन | Mangrove Forest In India

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

कक्षा 9 गणित (Standard) वैकल्पिक प्रश्न (विगत वर्षों के प्रश्नों सहित) वार्षिक परीक्षा 2025 | Maths Objective questions

इस लेख में कक्षा 9 गणित (Standard) के वैकल्पिक प्रश्न (विगत वर्षों के प्रश्नों सहित) वार्षिक परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु दिये गए हैं।

Read more

सही जोड़ी वाले प्रश्न (उत्तर सहित) हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु | विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न | 9th Hindi

इस भाग में सही जोड़ी वाले प्रश्न (उत्तर सहित) हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु साथ ही विगत वर्षों में पूछे गए ही जोड़ी वाले प्रश्न भी दिये गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe